संदेश

एटा पुलिस ने किया फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता :- एटा पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी को किया गिरफ्तार यह व्यक्ति पत्नी की दोस्त के घर खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर विवाद सुलझाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस जांच में उसकी सच्चाई सामने आ गई। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपना नाम हेमंत बुंदेला बताया। जब वह जलेसर क्षेत्र में आईपीएस अधिकारी होने का रौब दिखा रहा था, तभी उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस का ध्यान गया। प्रभारी निरीक्षक जलेसर सुधीर कुमार राघव ने बताया कि जब वह नाला बाजार में टेम्पर्ड ग्लास लगवा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति खाकी वर्दी में लोगों को रास्ता साफ करने के लिए कह रहा था। उसकी बातचीत और आत्मविश्वास से शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने सीओ जलेसर नीतीश गर्ग को बुलाया। जब व्यक्ति से थाने में गहन पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी आईपीएस है।  पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपनी पत्नी की दोस्त के घर किसी विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारी बनकर गया था। वहां उसने दबंगई करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसका भंडाफोड़ हो गया। जलेसर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर ...

"नोएडा पंजाबी एकता समिति" ने दी पंजाबी समुदाय से जीते विधायकों को बधाई

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- "नोएडा पंजाबी एकता समिति" ने पंजाबी समाज से निर्वाचित विधायकों की शानदार जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए पंजाबी समुदाय के अपार समर्थन और एकजुटता के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, प्रदेश महासचिव नरेंद्र चोपड़ा, प्रदेश सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनीत मेहता, प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएँ दीं और इसे समाज की सामूहिक शक्ति और एकता की जीत बताया। पंजाबी समुदाय के मसीहा एवं मार्गदर्शक, स्वर्गीय आदरणीय मदनलाल खुराना जी के सुपुत्र हरीश खुराना जी को भी इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पंजाबी समाज ने हमेशा राष्ट्रहित, विकास और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता दी है। भविष्य में भी पंजाबी समाज इसी एकजुटता और समर्पण के साथ देश व समाज की प्रगति में योगदान देता रहेगा। इस जीत को जनता के अटूट विश्वास और सहयोग का प्रतीक बताते हुए, समिति ने आशा व्यक्त की कि सरकार जनहित में निरंतर कार्य करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करेग...

यज्ञ, योग करो और देसी गाय का दूध पियो :- ठाकुर विक्रम सिंह

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- आर्य समाज कविनगर का त्रिदिवसीय स्वर्ण जयन्ती महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।आचार्य प्रमोद शास्त्री के ब्रहात्व में महायज्ञ संपन्न हुआ।मुख्य यज्ञमान श्रीमती ईषिता गोयल एवं रचित गोयल श्रीमती शुभा गौतम एवं अमित गौतम रहे। यज्ञोप्रांत आचार्य जी ने यज्ञमानोंको आशीर्वाद दिया और सुखद जीवन की प्रभु से प्रार्थना की। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि आर्य नेता ठाकुर विक्रम सिंह ने युवा शक्ति एवं चरित्र निर्माण पर विस्तृत चर्चा करते हुए आर्यों को एक जुट होने का आह्वान किया ओर कहा कि वीर ही वसुंधरा के सुख को भोगते हैं अतः यज्ञ योग करो देसी गाय का दूध पियो गौशाला खोलो गाय की रक्षा करो वीर बनो।  मुख्य वक्ता डा वेद पाल ने बताया कि हमारी प्राचीन गुरुकुलीय शिक्षा बहुत उच्च कोटि की थी लेकिन महाभारत काल में इसमें गिरावट आई।राज कुमारों को गुरुकुलों में ना भेजकर गुरुओं को राज महल में बुलाकर शिक्षा दी जाने लगी जिससे प्रजा के बच्चों में हीन भावना पैदा हुई।जबकि गुरुकुलों में अमीर गरीब सबके लिए समान शिक्षा की व्यवस्था थी।जिसमें पंच महायज्ञ, माता पिता का सम्मान,राष्ट्र भक्ति...

साहित्य समाज का दर्पण होता है :- डॉ. अशोक चक्रधर

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा नई दिल्ली :- नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में इंडिया नेट बुक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले कवयित्री डॉ. नीलिमा पाण्डेय की पुस्तक "टूटा है अब मौन- डॉ नीलिमा पाण्डेय के प्रेमगीत" का विमोचन हुआ। यह विशेष अवसर प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस  अवसर पर डॉ. नीलिमा पाण्डेय ने अपनी पुस्तक के बारे में बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य प्रेम का संदेश फैलाना है। यह पुस्तक परिवार, भाई, बेटा और प्रकृति से जुड़े प्रेम की भावनाओं को अभिव्यक्त करती है। उन्होंने बताया कि इसमें विशेष रूप से प्रेम से संबंधित गीत संकलित किए गए हैं, जो पाठकों के हृदय को छूने का प्रयास करेंगे। विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अशोक चक्रधर ने लेखिका और उनकी पुस्तक की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है और इस प्रकार की कृतियाँ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होतीं हैं। इस अवसर पर कई गणमान्य साहित्यकार और पाठक उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. नीलिमा पाण्डेय, डॉ मनोरमा, विदुषी इला कुम...

योग एवं क्लींजिंग थेरेपी स्वस्थ जीवन जीने की कला :- प्रवीण आर्य

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :-  "हॉलिस्टिक जीवन धारा फाउंडेशन" गाजियाबाद द्वारा क्लींजिंग थेरेपी द्वारा दवामुक्त जीवन की संकल्पना पर आधारित नि:शुल्क सेमिनार का आयोजन होटल एलाइड, रेलवे रोड, बजरिया (घंटाघर के पास),गाजियाबाद में डॉ पीयूष सक्सेना पी.एच डी.(नेचुरोपैथी) अमेरिका,प्रणेता क्लींजिंग थेरेपी के सानिध्य में एवं सूत्रधार डॉ.यशपाल गुप्ता विशेषज्ञ क्लींजिंग थेरेपी व (कोर्डिनेटर उ.भारत) के नेतृत्व में किया गया। सत्र का  शुभारंभ ओ३म् की ध्वनि और गायत्री मंत्र से किया। डा. यशपाल गुप्ता ने बताया कि क्लींजिंग थेरेपी एक ऐसी विधा है जिससे ह्रदय रोग,जोड़ों का दर्द,लिवर व किडनी सम्बंधित 90% स्वास्थ्य समस्याओं और गंभीर रोगों का 100% इलाज हो जाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। डा राजन आदर्श ने बताया कि जिस तरह हम टू व्हीलर,फॉर व्हीलर की सर्विस कराते हैं और सर्विस के बाद व्हीकल नए की तरह चलता है उसी सिद्धांथ पर हम शरीर पर कार्य कर रहे हैं। जीवन में यदि हम आंतरिक अंगों को क्लीन करते हैं तो 90% बीमारी से बचे रहते हैं।इससे एनर्जी लेवल बढ़ेगा,नींद अच्छी आएगी, आंखों के नीचे झ...

"कश्यप वंशिय समाजहित संस्था रजि•" ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- उत्तरा प्रदेश के ग़ज़िआबाद हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास हिंडन विहार स्थित "कश्यप वंशिय समाजहित संस्था रजि•" के तत्वाधान मे श्रद्धा उपवन भगवान महर्षि कश्यप के प्रांगण मे हर्ष उल्लास से ध्वजारोह कर 76वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सदस्यों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम व कश्यप एकता जिंदाबाद के नारे लाये गये इस मोके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप, मोहित कश्यप, नितिन कश्यप, नरेश कश्यप, प्रकाश कश्यप, आर के कश्यप, रविंद्र कश्यप, डॉ नरेश कश्यप, ओमेन्दर कश्यप, राजेंद्र सिंह कश्यप, चंद्र मोहन कश्यप, राजकुमार कश्यप व पिंकी कश्यप सहित समस्या कश्यप समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे

एनसीसी "राष्ट्रीय ईसाई परिषद" जनगांव जिले के अध्यक्ष बने :- राजकुमार रोड्रिग्स

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ चेतन शर्मा दिल्ली : इस अवसर राजकुमार ने बताया ईसाइयों के खिलाफ हमले और विरोध छोटी सोच वाले हैं और समाज में कई हिंसा, विरोध, बलात्कार और अपमान हैं, तेलंगाना में ईसाई समुदाय के कल्याण की जिम्मेदारी लेना और उन्हें हिंसा से मुक्त करना और अपना सर्वश्रेष्ठ करने का वादा करना पर प्रथम कर्त्यव्य होगा।   उन्होंने बताया तेलंगाना राष्ट्रीय ईसाई परामर्श ने कहा कि हमारे तेलंगाना के 33 जिलों के सभी लोगों को हमारा सहयोग करना चाहिए और हम सभी को ईसाई समुदाय के विकास, सामाजिक कल्याण, आध्यात्मिक और आर्थिक स्थितियों के सभी पहलुओं में आगे रहने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और हम सभी को चाहिए हर चीज में आगे रहने के लिए मिलकर काम करें। आपकी मेहनत और हमारा प्रोत्साहन हमेशा आपके साथ रहेगा और इस अवसर ने प्रदेश के केंद्रीय नेताओं और सभी वरिष्ठ नेताओं को सम्मान दिलाया है उन्होंने खुद को आज़ाद करते समय यथासंभव कड़ी मेहनत करने का वादा किया। इसके अलावा डॉ. प्रीति दयाल को "राष्ट्रीय ईसाई परिषद" के लिए जनगांव जिले का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया इस मौके पर तेलंगाना राष्ट्रीय ईसाई परामर्श ने कहा क...