"कश्यप वंशिय समाजहित संस्था रजि•" ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- उत्तरा प्रदेश के ग़ज़िआबाद हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास हिंडन विहार स्थित "कश्यप वंशिय समाजहित संस्था रजि•" के तत्वाधान मे श्रद्धा उपवन भगवान महर्षि कश्यप के प्रांगण मे हर्ष उल्लास से ध्वजारोह कर 76वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सदस्यों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम व कश्यप एकता जिंदाबाद के नारे लाये गये इस मोके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप, मोहित कश्यप, नितिन कश्यप, नरेश कश्यप, प्रकाश कश्यप, आर के कश्यप, रविंद्र कश्यप, डॉ नरेश कश्यप, ओमेन्दर कश्यप, राजेंद्र सिंह कश्यप, चंद्र मोहन कश्यप, राजकुमार कश्यप व पिंकी कश्यप सहित समस्या कश्यप समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे