"चलो कुंभ की ओर" कार्यक्रम का शुभारंभ

मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता :- दिनेश शर्मा फलाहारी - मथुरा ! संत, आचार्य एवं बृजवासियों ने प्रखर हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा फलाहारी के आवाहन पर चलो कुंभ की ओर अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय मथुरा द्वारा किया गया। दिनेश शर्मा ने संपूर्ण ब्रज के जनमानस से कहा है कि वे पवित्र महाकुंभ में भाग लेकर पुण्य का भागी बनें। चलो कुंभ की ओर 10 दिवसीय महाअभियान चलाया गया है। यह अभियान सभी जन संगठनों, समाजसेवियों, एवं सनातन धर्मालंबी, संतों के मध्य पहुंचेगा। इस अवसर पर स्वामी ज्ञान सागर जी महाराज एवं हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि संपूर्ण विश्व जनता एवं मानता है कि महाकुंभ विश्व का सर्वाधिक विशाल पर्व है और सरकार द्वारा महापर्व की व्यवस्थाओं को दिव्य एवं अलौकिक बनाया गया है। दिनेश शर्मा ने हमारे संवाददाता नीरज दुबे से कहा कि प्रत्येक सनातनी इस महाकुंभ में पहुंचे। इसलिए यह महा अभियान संपूर्ण ब्रज क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास जनजागरण के तहत चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने महा अभियान की प्रशंसा करते हुए निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया। महाअभिया...