हर्षोल्लास से संपन्न हुआ, दीपावली महोत्सव" एवं "दयानन्द बलिदान दिवस
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, में रविवार, को आर्य समाज द्वारा कविनगर में दो दिवसीय "दीपावली महोत्सव" एवं "दयानन्द बलिदान दिवस" सम्मान समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इस मौके पर आचार्य प्रमोद शास्त्री के ब्रह्मत्व में महायज्ञ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य यज्ञमान श्रीमती शोभा गौतम,अमित गौतम तथा ज्योति गौतम,नवनीत गौतम रहे।यज्ञोप्रांत आचार्य जी ने यज्ञमानों को आशीर्वाद दिया और सुखद जीवन की प्रभु से प्रार्थना की। बिजनौर से पधारे आर्य जगत के सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक आचार्य कुलदीप विद्यार्थी,छवि आर्या, आचार्य नरेन्द्र एवं योगी प्रवीण आर्य द्वारा गाए ईश्वर भक्ति के सुन्दर भजनों और दयानंद गुणगान को सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।कुलदीप विद्यार्थी ने श्रोताओं को संकल्प कराया कि आज के बाद दीपावली पर्व अकेले नहीं मनाएंगे।अपने धर्म के लोगों के साथ मनाएंगे। आर्य समाज कविनगर की ओर से समाज सेवी श्रीमती प्रवेश गौतम,संजय गौतम एवं ऋतु गौतम का प्रीतवस्त्र,शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा ऋतु गौतम को उनके जन्म दिन की बधाई दी ग