संदेश

हर्षोल्लास से संपन्न हुआ आर्य समाज नया आर्य नगर का वेद प्रचार सप्ताह

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा गाजियाबाद ) गाजियाबाद में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ आर्य समाज नया आर्य नगर का वेद प्रचार सप्ताह...  इस अवसर पर मुख्य वक्ता अंजलि आर्य ने भजनों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती भारत के  स्वप्न दृष्टा थे यदि वो न आते तो नारियों को इतना सम्मान नही मिलता  जितना आज मिल रहा है।देश की आजादी के लिए आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है।आर्य समाज राष्ट्रहित के साथ समाज को भी संस्कारित करने का कार्य कर रहा है।पंच महायज्ञ को अपने व्यवहार में लाकर प्राणी मात्र के कल्याण के कार्य करते हुए अपने जीवन को यज्ञमय बनाकर अपनी ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाकर ही हम सभी का जीवन सुखमय हो सकता है। वेदों के मार्ग पर चलकर ही भौतिक दुखो से बचा जा सकता है।"वेदों अखिलो धर्म मूलम"अर्थात  वेद ही समस्त धर्म का मूल है।आपके जीवन का दृढ़ निश्चय आपका संकल्प है यथार्थ संकल्प वादी बनो।अच्छे व्रती बनकर पाखंड आडंबरों से अपनी आने वाली पीढ़ी को बचाओ।तब जाकर ऋषि दयानंद का सपना पूरा होगा।कार्यक्रम का  कुशल संचालन नरेंद्र कुमार पांचाल ने किया । इस अवसर पर जिला सभा

शिवाजी शाखा द्वारा "श्री गुरु पूजन" समापन कार्यक्रम संपन्न

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के शक्कर पुर मे शिवाजी शाखा द्वारा श्री गुरु पूजन समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ...  कार्यक्रम मे स्वयंसेवक बंधुवर परम पवित्र भगवा ध्वज शौर्य, त्याग, वीरता, पराक्रम और राष्ट्र गौरव के प्रतीक है।  इस अवसर पर कार्यक्रम मे मौजूद कार्यक्रम संचालक ने बताया परम पवित्र भगवा ध्वज के सम्मुख श्रद्धा समर्पित करने का पावन पर्व ही गुरु पूजन है लिए उन्होंने बताया आप अपना समर्पण चेक द्वारा भी कर सकते हैं। क्रॉस किया हुआ चेक  "Rastriya Swayamsevak Sangh"  या "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" के नाम से होगा। चेक के पीछे अपना नाम और फ़ोन नंबर अवश्य लिखे। पूजन के उपरांत प्रसाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया इस मौके पर प्रमुख वक्ता देवशरण, शाखा पालक विनोद, नरेश, निरंजन, देपेश, लक्ष्मण, हरीश, पप्पू, गिरीश एवं बेबी लकी सही भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे!

"सोसायटी फॉर एंपावरमेंट" ने "बुद्ध-बौद्ध धर्म और विश्व शांति" पर एक प्रभावशाली ऑनलाइन गोलमेज चर्चा का किया आयोजन

चित्र
नई दिल्ली।  सोसायटी फॉर एंपावरमेंट ने "बुद्ध-बौद्ध धर्म और विश्व शांति" पर एक प्रभावशाली ऑनलाइन गोलमेज चर्चा का आयोजन किया। यह आयोजन भिक्षुग्यान प्रदीप, एक प्रतिष्ठित बौद्ध नेता, और नवा नालंदा महाविहार से प्रोफेसर राणा पुरूषोत्तम और प्रोफेसर रविंद्र नाथ श्रीवास्तव के उद्घाटन संबोधन के साथ प्रारंभ हुआ।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीस फार्मर, प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. एस. नारायण ने की। अपने उद्घाटन भाषण में, डॉ. नारायण ने जोर देकर कहा कि "शांति को बलपूर्वक नहीं रखा जा सकता,  इसे केवल समझदारी से प्राप्त किया जा सकता है।" उन्होंने कहा कि "शांति और खुशी एक-दूसरे के साथ चलते हैं। असली खुशी के बिना सच्ची शांति नहीं हो सकती।" उन्होंने बताया कि बौद्ध धर्म अहिंसा के सिद्धांत पर आधारित है और जीवन के तरीके में परिवर्तन की दिशा में मार्गदर्शन करता है। डॉ. नारायण ने राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर विभिन्न संघर्षों के कारणों पर चर्चा की, जैसे कि अमीर और गरीब के बीच असमानता, जातिवाद, जातीय संघर्ष और संचार की कमी। उन्होंने बताया कि ये मुद्दे अस्थिरता, संघर्ष और युद्ध को बनाए रखते ह

भारत में जल्द आयोजित होने जा रहा है "फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेट विश्व कप"

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ चेतन शर्मा दिल्ली :- नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट का संचालन करने वाली संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की अगुवाई में  बीसीसीआई की सपोर्ट बॉडी डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया क्रिकेट के खेल में दिव्यांगों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। डीसीसीआई (फिजिकली डिसेबल्ड एंड व्हीलचेयर) के चेयरमैन राजेश भारद्वाज ने श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की और उन्हें डीसीसीआई और उसके द्वारा दिव्यांगों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने खेल मंत्री को निकट भविष्य में आयोजित होने वाले फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेट टूर्नामेंटों की भी जानकारी दी। राजेश भारद्वाज ने बताया कि खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ हुई ये मुलाकात बेहद सफल रही और ये मुलाकात देश और दुनिया के दिव्यांग खिलाडियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान खेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्यांगों के प्रति मिशन में पूर्ण सहयोग करने की बात कही। इस मुलाकात में राजेश भारद्वाज ने खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को डीसीसीआई की टी-श

भाजपा जिला संयोजक आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ बनाए गए राज कुमार रत्नेश

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ चेतन शर्मा दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के जिला मयूर विहार के जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा द्वारा राज कुमार रत्नेश को मयूर विहार भाजपा जिला संयोजक आरडब्ल्यूए प्रकोष्ठ  नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया। जिसमें जिला अध्यक्ष द्वारा लिखा गया है कि भाजपा दिल्ली प्रदेश के निर्देशानुसार राज कुमार रत्नेश की नियुक्ति की जा रही है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी।  इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। राज कुमार रत्नेश जहां बाल्य काल से स्वयं सेवक रहे हैं । वहीं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं में से एक हैं यही कारण है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने राज कुमार रत्नेश पर अपना भरोसा जता कर ऐसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को सौंप रहे है। राज कुमार रत्नेश पर पहले से ही भाजपा जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ जिला मयूर विहार एवं चेयरमैन प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना त्रिलोक पुरी विधान सभा जिला विहार का दायित्व रहा है। राज कुमार रत्नेश ने कहा में सर्व प्रथम संगठन एवं जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा जी का आभार व्यक्ति करता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया है और मुझे यह दायित्व सौंपा

"नवरत्न फाउंडेशन्स" एवं "सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल" ने कंप्यूटर शिक्षण केंद्र आरंभ किया

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ चेतन शर्मा नोएडा :- "नवरत्न फाउंडेशन्स" और "सोसाइटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल" एडवांसमेंट के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम निठारी के नए कम्युनिटी सेंटर में अपना 12वां कंप्यूटर शिक्षण केंद्र आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए प्रारंभ किया। यह केंद्र प्रसिद्ध सांख्यिकीविद एवं यूनेस्को इत्यादि से अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद डॉ ऐ.बी.एल. श्रीवास्तव की स्मृति में खोला गया जिसका उद्घाटन डॉ. आशा श्रीवास्तव, एसएससी ए के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल और स्मिता धर्मराज ने किया। इस अवसर पर नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा एक ही ध्येय है कि ऐसे वर्ग के बच्चों को विधिवत शिक्षा मिले ताकि सभी बच्चों को कंप्यूटर की प्राथमिक शिक्षा निर्विवाद मिलती रहे| केंद्र में प्रातः और सायंकालीन  शिफ्ट में निठारी और उसके निकटतम ग्रामीण इलाकों के  छात्रों को और अन्य क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों को पढ़ाया जायेगा इस अवसर पर आशा आनंद बालिका छात्रवृत्ति के तहत विलक्षण प्रतिभाशाली पठन-पाठन में तीव्र प्रत्येक छह चयनित बालिकाओं को 21000 छात

विकास जैन बने "प्रदेश व्यापार मंडल" के अध्यक्ष

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ चेतन शर्मा नोएडा :- नोएडा गौतम बुध नगर के अग्रसेन भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल प्रदेश कार्यसमिति का 2024 का चुनाव आज सम्पन्न हुआ 28 ज़िलों से लगभग 1190 नामांकन पत्र प्राप्त हुए जिसमे सर्व सम्मति से सभी पदों का निर्धारण किया गया पूरे प्रदेश के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव अधिकारी मूल चंद गुप्ता ने बताया कि लगातार चौथी बार विकास जैन को पूरे सदन ने उत्तर प्रदेश के सभी व्यापारियों की ओर से निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया l जैन के नाम की घोषणा होते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने अपना नाम घोषित होने के बाद संबोधन में कहा कि गौरव की अनुभूति हो रही है l मैं अपने आख़िरी साँस तक देश के व्यापारियों के नाम समर्पित करना चाहता हूँ l व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी हैl सही मायने में व्यापारी वित्तीय सैनिक है l जिस प्रकार सैनिक देश की सीमाओं का ध्यान रखते हैं,  उसी प्रकार व्यापारी देश के वित् सैनिक है वो वित् की रक्षा करते हैं l उन्होंने कहा कि चौथे कार्यकाल में ऑनलाइन व्यापार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी l सरकार