संदेश

ईश्वर कृपा को जिसने भी पाया उसी का जन्म सफल हो गया :- प्रवीण आर्य

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित त्रैमासिक निःशुल्क पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर का समापन स्वामी सूर्यवेश जी के अध्यक्षता में शंभू दयाल दयानन्द वैदिक सन्यास आश्रम, दयानन्द नगर में संपन्न हुआ।ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ त्रैमासिक पुरोहित प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण देकर सुयोग्य पुरोहित तैयार करता है। जिससे समाज में धार्मिक कार्य पूर्ण धार्मिक रीति- रिवाजों के साथ संपन्न हो सकें। संस्कृत संस्थान अनेक जनपदों में त्रैमासिक शिविर अपने प्रशिक्षकों द्वारा संपन्न कराता है।इसी क्रम में गाजियाबाद के शम्भू दयाल दयानंद वैदिक सन्यास आश्रम में चल रहे प्रशिक्षण 2023- 24 का शुक्रवार को समापन हो गया।जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थी आश्रम के ब्रह्मचारी आश्रम परिवारकी उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान प्रदेश में अपने प्रशिक्षकों के माध्यम से संस्कृत संभाषण,योग प्रशिक्षण, ज्योतिष -वास्तु प्रशिक्षण आदि का प्रशिक्षण अपने प्रशिक्षकों द्वारा संचालित करता है।जिससे हमारे प्राचीन धरोहर परंपराएं जन जन तक प्र

सोलर पैनल देश के लिए वरदान साबित होगा :- जयराजू

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा नई दिल्ली :- देश विदेश में मोदी सरकार की बढ़ती उपलब्धियां एवं लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है  मोदी की विभिन्न योजनाओं के कारण अबकी बार मोदी सरकार 400 पार जाएगी  सरकार की यह योजनाएं जो देश भर के करोड़ों नागरिकों के लिए उपयोगी हैं, आगामी चुनावों में भाजपा फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी। यह कहना कहना है। आंध्र प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं दलित इंडस्ट्री एसोसिएशन (DIA) के प्रदेश अध्यक्ष जयाजू  का उन्होंने बताया आंध्र प्रदेश में बीजेपी, टीडीपी और जनसेना के गठबंधन से राज्य की सत्ताधारी सरकार पर असर पड़ सकता है। उन्होंने बताया मैं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नए अध्यक्ष और सदस्यों को बधाई। कामना करता हूं कि नया आयोग पूरे देश में अनुसूचित जाति के विकास और उत्थान के लिए काम करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम सूर्योदय योजना की घोषणा 22 जनवरी 2024 को की गई है। इस योजना के माध्यम से देश के गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे। इस योजना के

लक्ष्मी नगर में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का तेरहवां वार्षिक महोत्सव

चित्र
पूर्वी दिल्ली ( संवाददाता चेतन शर्मा ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित बाल भवन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम बाबा का तेरहवां कीर्तन महोत्सव। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री दुर्गा एवं श्री खाटू श्याम मंदिर के संस्थापक आचार्य पंडित दिनेश शर्मा एवं श्याम परिवार द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल भवन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सरोज गुप्ता द्वारा किया गया, कार्यक्रम में  विशेष अतिथि लाल बहादुर शास्त्री विद्यापीठ के प्रोफेसर रामराज उपाध्याय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित आचार्य दिनेश शर्मा द्वारा की गई । पंडित दिनेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को भव्य निशान यात्रा श्याम परिवार एवं लक्ष्मी नगर वासियों द्वारा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू उपस्थित रहे। यह यात्रा बाल भवन पब्लिक स्कूल से आरंभ होकर लक्ष्मी नगर, विजय चौक, विकास मार्ग, वी 3 एस मॉल होते हुए श्री दुर्गा एवं श्री खाटू श्याम मंदिर पर समापन हुआ। रविवार को मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ श्री खाटू श्याम के स्तुति के

पवन कुमार अग्रवाल द्वारा लिखित "माफिया" तथा हिमांशु जोशी द्वारा लिखित पुस्तक "मेरी श्रेष्ठ का लोकार्पण संपन्न हुआ

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे "विश्व पुस्तक मेले" के अवसर पर "अंगूर प्रकाशन" के संस्थापक हरीश गुप्ता के नेतृत्व में दो पुस्तकों का  लोकार्पण संपन्न हुआ। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए हरीश गुप्ता ने बताया कि  पूर्व IAS पवन कुमार अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक "माफिया" तथा हिमांशु जोशी द्वारा लिखित पुस्तक "मेरी श्रेष्ठ" आंचलिक  कहानिया का लोकार्पण रिटायर्ड आईपीएस विभूति नारायण  राय DG पुलिस तथा पूर्व लॉ सेक्रेट्री KN चतुर्वेदी द्वारा लेखक मंच पर लोकार्पण  किया गया उन्होंने बताया कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने लेखक द्वारा लिखी गई पुस्तक को खूब सराहा इस अवसर पर काफी संख्या में लोग एवं मित्रगण भी उपस्थित रहे ।

वेदों के मार्ग पर चलने से ही कल्याण होगा :- साँसद मनोज तिवारी

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 200 वां महर्षि दयानंद सरस्वती जन्मोंत्सव सांसद मनोज तिवारी के निवास 24,मदर टेरेसा करिसेंट रोड,नई दिल्ली में  सोल्लास मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य गवेन्द्र शास्त्री ने यज्ञ के साथ किया गया।मनोहर वेदपाठ कन्या गुरुकुल राजेंद्र नगर की ब्रह्मचार्णियों ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज तिवारी (संसद सदस्य) ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि वेदों की ओर लौटने से ही राष्ट्र का कल्याण होगा।महर्षि दयानन्द समग्रक्रांति के अग्रदूत थे,उन्होंने जातपात ऊंचनीच भुला कर समाज को जोड़ने का कार्य किया।आर्य समाज उनके आदर्शों को ज़न ज़न तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहा हैIमहर्षि दयानन्द एक क्रांतिकारी सन्यासी थे जिन्हें 200 वर्ष बाद भी याद किया जाएगाIउन्होंने महर्षि दयानंद की 200 वीं जयंती को अपने निवास पर मनाने पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा है जो विश्वास स्वामी दयानंद को वेदों पर था उसे कैसे हम अपने आत्मविश्वास में ला

'मानवाधिकार संगठन' द्वारा नीरज दुबे को बनाया गया संभाग मीडिया अधिकारी

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा नीरज दुबे को संभाग स्तरीय मीडिया आफीसर नियुक्त किया गया है।  संगठन के नेशनल कोआर्डिनेटर प्रभात मिश्रा ने बताया कि यह नियुक्ति नीरज दुबे के विशिष्ट सामाजिक कार्यों को देखते हुए की गई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो मानवाधिकार संरक्षण और संवर्धन, न्याय, शिक्षा, प्रेम, शांति, सभी के लिए सद्भाव और मित्रता, विचारों और लोकाचार के आदान-प्रदान द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एकता के महान उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। संगठन मानवाधिकारों की सुरक्षा और संवर्धन के लिए काम कर रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार के कानून के तहत शामिल एक गैर-लाभकारी संगठन या स्वैच्छिक संगठन है। 2017 में भारतीय ट्रस्ट अधिनियम-1882 के तहत भारत सरकार रजि. के साथ पंजीकृत है। क्रमांक 483/2017, नीति आयोग, भारत सरकार, संयुक्त राष्ट्र के अर्थशास्त्र और सामाजिक मामलों के विभाग, संयुक्त राष्ट्र, आयकर विभाग, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत 12ए और 80जी और कॉर

मनुष्य का चरमोत्कर्ष लक्ष्य मोक्ष प्राप्ति :- डा महावीर अग्रवाल

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- गाजियाबाद जिला आर्य प्रतिनिधि सभा एवं आर्य केन्द्रीय सभा के संयुक्त तत्वावधान में आध्यात्मिक सम्मेलन का शुभारंभ आर्ष गुरुकुल नोएडा के प्राचार्य डॉ.जयेन्द्र आचार्य के ब्रह्मत्व  महायज्ञ से हुआ। आज के मुख्य यज्ञमान श्रीमती शिल्पा गर्ग एवं सुभाष गर्ग रहे।वेदपाठ आर्ष गुरुकुल नोएडा ब्रह्मचारियों एवं आर्ष कन्या गुरुकुल सौरखा की ब्रह्मचार्णियों द्वारा किया गया।आचार्य जी ने यज्ञोप्रांत यज्ञमानों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके सुखद जीवन की प्रभु से प्रार्थना की। सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक पंडित कुलदीप आर्य मेरठ के आधुनिक साजबाज पर ईश्वर भक्ति के गीतों "ईश्वर का गुणगान किया कर कष्ट और क्लेश मिटाने को,जीवन की यह नाव मिली है,भवसागर तर जाने को" आदि अनेकों गीतों को सुनकर श्रोता झूम उठे। डा महावीर अग्रवाल (पूर्व कुलपति गुरुकुल कांगड़ी) ने कहा कि वैदिक परम्परा में आध्यात्मिक सम्मेलन होते आए हैं जिसमे परा और अपरा विद्या को जानकर मानव को परमात्मा के विषय का पता लगता है।मनुष्य का चरमोत्कर्ष लक्ष्य मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रेय मार्ग पर चलना होना चाहिए,वेदों के