संदेश

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित “भारत पर्व” में उत्तराखण्ड राज्य की झांकी, लोक संस्कृति, हस्तशिल्प एवं पारम्परिक व्यंजनों का हुआ प्रदर्शन

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ चेतन शर्मा दिल्ली  :- दिल्ली स्थित स्थित लाल किला परिसर में आयोजित “भारत पर्व” के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के हस्तशिल्प लोक संस्कृति एवं खान-पान को प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य की झांकी थीम “विकसित उत्तराखण्ड” को समारोह स्थल में प्रदर्शित किया किया गया है। इस महोत्सव में उत्तराखण्ड राज्य की झांकी “विकसित उत्तराखण्ड” आगंतुकों के बीच मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। “विकसित उत्तराखण्ड” झांकी के अग्र भाग में उत्तराखण्ड की महिला को पारम्परिक वेशभूषा में स्वागत करते हुए दिखाया गया है और पारम्परिक व्यंजन मंडूवा, झंगोरा, रामदाना व कौणी की खेती अथवा राज्य पक्षी मोनाल को दर्शाया गया है व झांकी के मध्य भाग में होम स्टे को दिखाया गया है और इस योजना से हजारों ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है। इसके आलावा उत्तराखण्ड राज्य के पारम्परिक व्यंजनों(भटट का हलवा, नन्दा थाली, झंगोरें की खीर) को शेफ द्वारा प्रदर्शित किया गया जिसका भारत पर्व में आये दर्शकों ने पारम्परिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया एवं दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। आगुन्तक के द्वारा “भारत पर्व” में उत्तराख

भीषण ठंड में "रोटी बैंक" ने किया कंबल वितरण

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- वैसे तो मथुरा शहर अपने आप में बहुत सी खूबीया समेटे हुए है जहा इस शहर में समाजसेवियों की कमी नहीं है। वही जनसेवा के लिए समर्पित रहने वाली रोटी बैंक श्री मुरलीवाला जिसका दिल हमेंशा जरूरतमंदो के लिए धडकता हैं जो किसी फरिश्ते से कम नहीं दिखती हैं फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले जरूरतमंदो को भोजन के साथ साथ ही जूते मोजे शर्ट पैंट स्वेटर कम्बल इत्यादि वितरित की गई तो इन लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जहा सामान पाकर लोग इन सेवको को लाखो दुआए दे रहे थे वही बच्चो की थैंक यू अंकल थैंक यू दीदी गूंज से बच्चे खुशी दर्शा रहे थे इनकी सेवाए देखकर हर कोई कायल दिखा वही शिवकुमार सोनी अध्यक्ष ने समाज ले लोगो से अपील की है आप भी  इन जरूरतमंदो की मदद करे आपसे जो भी बन सकता है इन लोगो की मदद करे जिससे ये लोग अपना ठंड में बचाव कर सके जहा हफ्तों से धूप के दर्शन नही हो रहे थे वही इस गरमाहट वितरण में लोगो को जरूरत की चीजे मिलने पर निकली इनकी खिलखिलाती हंसी इन लोगों को गरमाहट पहुचा रही थी वही टीम के सदस्यों ने जमकर खूब सहयोग किया जिसमे हरेंद्र सोनी उपमा वर्मा विनोद चौधरी स

200 लोगों की समस्याएं सुनीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी दशा में न छोड़े जाएं। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित है। जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम योगी ने ये निर्देश रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिए। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद गए और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने इस दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात की। सबको आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हरहाल में किया जाएगा। जनता दर्शन में कई महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों में  प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं। कुछ की समस्या घरेलू जमीन विवाद की थी तो कुछ की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमी

मोदी के नेतृत्व में एक नई ताकत बनकर उभरा है भारत :- योगी

चित्र
मेट्रो मत  न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब नेतृत्व अच्छा होता है तो सबका सम्मान बढ़ता है। दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यही हुआ है। भारत दुनिया के अंदर एक नई ताकत बनकर उभरा है। देश का सम्मान बढ़ने से सभी नागरिकों को गौरव की अनुभूति हो रही है। देश में हाइवे, रेलवे, एयर कनेक्टिविटी का विस्तार हो रहा है। एम्स बन रहे हैं, उद्योग लग रहे हैं। बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हो रहा है। बिना भेदभाव गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिल रहा है। सीएम योगी रविवार को गोरखपुर के राप्तीनगर और नंदानगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। दोनों स्थानों पर उमड़े जनसमूह के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का आधार जाति, मत, मजहब या क्षेत्र नहीं है बल्कि गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और नौजवान है। आज जितनी योजनाएं चल रही हैं, उसकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। देश में 4 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 55 लाख लोगों को मुफ्त म

जगह जगह पर मनाया गया क्रिसमस

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ दिल्ली ( संवाददाता उद्देश्य पाठक ) क्रिसमस बच्चों का फेवरेट त्योहार होता है, क्योंकि इस दिन बच्चों को ढेर सारे तोहफे, खिलौने और चॉकलेट्स मिलते हैं। ये त्योहार साल के आखिर में यानी कि 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घरों में पार्टी का भी आयोजन करते हैं। इसके साथ ही बहुत सी जगहों पर तमाम तरह कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। बहुत से लोग तो अपने घरों में डिनर आयोजित करके अपने दोस्तों और रिश्तदारों को भी बुलाते हैं। इन सभी चीजों में सबसे खास होता है सांता क्लॉज का आना।दरअसल, बच्चों के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए घर के बड़े सांता क्लॉज का आउटफिट पहनकर बच्चों को तोहफा देते हैं। बहुत से लोग अपने बच्चे को ही सांता क्लॉज बना देते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो अपने बच्चे को सांता क्लॉज बनाते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें, तभी आपका बच्चा ज्यादा क्यूट दिखेगा

धामी का राज्यहित में ‘धाकड़’ निर्णय

चित्र
मेट्रो मत दिल्ली ( आशीष रावत ) उत्तराखण्ड राज्य भारत के मानचित्र पर एक ऐसा राज्य बनकर उभरा है जहां प्रत्येक संसाधन उपलब्ध हैं। एक मायने में कहा जाए कि उत्तराखण्ड में स्थानीय संसाधनों की भरमार है। इस मध्य हिमालयी क्षेत्र में तराई भावर से लेकर हिमाच्छादित उच्च हिम शृंखलाओं तक पाए जाने वाले संसाधन वर्तमान तक बाहर के मानव को अपनी ओर आकर्षित करते आए हैं। पहाड़ों की उतनी ही खूबसूरत और मन को छूकर आनन्दित करने वाली छटा हर दिशा में देखने को मिलती है। वर्तमान में यह कहना हर्ष का एहसास कराता है कि हमारी वर्तमान पीढ़ी अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए धीरे-धीरे जागरूक होती जा रही है। जहां हम क्षेत्र विकास की बात करते हैं वहां हमें विकास की अवधारणा को समझना अति-आवश्यक है। उत्तराखण्ड में भू-कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग तेज हो गई है। लोगों ने मूल निवास लागू करने और कट ऑफ डेट 26 जनवरी, 1950 घोषित किए जाने के साथ भू-कानून लागू किए जाने की जोरदार तरीके से मांग उठाई। उत्तराखण्ड की सबसे पुरानी मांग भू-कानून और मूल निवास लागू करने की है। राज्य गठन के बाद से अब तक लगातार भू-कानून और मूल निवास

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता संतोष मिश्रा  ) बहराइच, आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत 13 दिसम्बर को पयागपुर विधानसभा के ब्लाक जरवल के पुरैनी विशेश्वरगंज के भवानीपुर बनकट मेंकार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुरैनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुभाष त्रिपाठी एवं विशेश्वरगंज के भवानीपुर बनकट में प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय रहे,जहां कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, मनरेगा में 100 मानव दिवस का कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, पुष्टाहार वितरण एवं 6 माह के बच्चों का अन्नप्रासन के साथ-साथ अन्य योजनाओं से भी लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर एल.ई.डी. वैन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार आमजन को योजनाओं की पात्रता इत्यादि के बारे में भी जानकारी