जगह जगह पर मनाया गया क्रिसमस
मेट्रो मत न्यूज़ दिल्ली ( संवाददाता उद्देश्य पाठक ) क्रिसमस बच्चों का फेवरेट त्योहार होता है, क्योंकि इस दिन बच्चों को ढेर सारे तोहफे, खिलौने और चॉकलेट्स मिलते हैं। ये त्योहार साल के आखिर में यानी कि 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घरों में पार्टी का भी आयोजन करते हैं। इसके साथ ही बहुत सी जगहों पर तमाम तरह कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। बहुत से लोग तो अपने घरों में डिनर आयोजित करके अपने दोस्तों और रिश्तदारों को भी बुलाते हैं। इन सभी चीजों में सबसे खास होता है सांता क्लॉज का आना।दरअसल, बच्चों के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए घर के बड़े सांता क्लॉज का आउटफिट पहनकर बच्चों को तोहफा देते हैं। बहुत से लोग अपने बच्चे को ही सांता क्लॉज बना देते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो अपने बच्चे को सांता क्लॉज बनाते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें, तभी आपका बच्चा ज्यादा क्यूट दिखेगा