संदेश

'होलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन' का पारंपरिक चिकित्सा कार्यकर्म सम्पन

चित्र
Metro Mat News ( Chetan Sharma Delhi ) 'होलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन' हैदराबाद ने दिल्ली डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेटर में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम  आयोजित किया। एचएमआरएफ ने पारंपरिक चिकित्सा पर तीसरी विश्व कांग्रेस शुरू की है और इसे प्रोफेसर (डॉ.) दीपक राउत, महानिदेशक, होलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन, तेलंगाना, भारत के नेतृत्व में "अधिकतम पारंपरिक चिकित्सा विषयों की वैश्विक बैठक/सम्मेलन" के रूप में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पंजीकृत किया गया। आयोजक ने विश्व स्तर पर भाग लेने वाले अधिकतम पारंपरिक चिकित्सा विषयों के साथ सम्मेलन के आयोजन का रिकॉर्ड बनाया। आयुर्वेद, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, रेकी, एक्यूपंक्चर, कायरोप्रैक्टिक, इरिडोलॉजी सहित कई पारंपरिक चिकित्सा अनुशासन विशेषज्ञ, और एक्यूप्रेशर आदि 30 से अधिक प्रणालियों ने पारंपरिक चिकित्सा के लिए एक मंच बनाने के लिए वर्तमान वैज्ञानिक सत्र, कार्यशाला, स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता वॉकथॉन, वृक्षारोपण, दीक्षांत समारोह, महिला सशक्तिकरण, प्रदर्शनी, ध्यान, समूह पैनल चर्चा और पुरस्कार और मान्यता समारोह को सफलतापूर्वक

इस बार पुरुषोत्तम महीना सावन में है इसलिए इस बार पड़ेगे दो सावन :- राजयोगी बीके मणिकेष

चित्र
Metro Mat News :-  पौराणिक मान्यताओं एवं ग्रह नक्षत्रों का दिनमान घटने बढ़ने से तिथियों की स्थिति अनुसार संतुलन बनाए रखने हेतु ! हर एक 3 वर्ष में एक बार चक्र की तरह घूमता है ! पुरुषोत्तम मास   जिसको हम संगम माह अथवा अधिक मास भी कह सकते हैं ! अत; यह अधिक मास वर्ष के 12 महीनों में किसी एक माह में आता है ! संपूर्ण पुण्य काल का महीना माना जाता है तथा वह महीना उस वर्ष डबल हो जाता है ! इस बार पुरुषोत्तम महीना सावन में है इसलिए इस बार दो सावन पड़ेगे !  इस माह में पूरे वर्ष में होने वाले सभी व्रत -नियम, तीज- त्योहार दान-पुण्य के कार्य किए जाते हैं क्यों कि यह बड़ा पुनीत महीना    माना जाता है l जिसके बारे में आपने वेद पुराणों में व अपने पूर्वजों के बीच खूब पढ़ा सुना भी होगा ! इसी तरह हर युग की समाप्ति एवं दूसरे युग के प्रारंभिक काल  व समय को संगम-युग कहते हैं जैसे .... 1- सतयुग का अंत और त्रेता युग आगमन के बीच का समय 2- त्रेतायुग अंत और द्वापर युग आगमन के बीच का समय... 3- द्वापर युग का अंत कलयुग के आगमन के बीच का समय संगम-युग कहलाता है l जिनका मानव जीवन में इतना महत्त्व नहीं है क्योंकि यह सभी स

"उज्जवला योजना" लाभार्थी सम्मेलन में हुआ भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली) पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी जलेबी चौक स्थित प्रधान मंत्री उज्जवला योजना जिला मयूर विहार के चेयरमैन एवं पूर्व उपमहापौर राजकुमार ढिल्लो द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थिति रहे। उपस्थिति कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण को माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाना तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से उनका परिचय करवाना था। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता दिल्ली प्रदेश के महामंत्री व एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत सिंह चहल रहे । कुलजीत सिंह चहल ने उपस्थिति  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते  हुए कांग्रेस शासन तथा भाजपा के कार्य काल का हवाला देते हुए कांग्रेस शासन काल में हुए अनेकों घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि जब केंद्र में  कांग्रेस की  सरकार थी तो इतने घोटाले होते थे उन घोटालों का नाम लेने में भी काफी समय लगता है घोटालों को जोड़ने में केलकुलेटर

पर्यावरण बचाने के लिए हम सब को आगे आना होगा या जन भागिदारी के बिना पर्यावरण संरक्षण असंभव है :- लाल बिहारी लाल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नई दिल्ली)  जब इस श्रृष्टि का  निर्माण हुआ तो इसे संचालित करने के लिए जीवों एवं निर्जीवों का एक सामंजस्य  स्थापित करने के लिए जीवों एवं निर्जीवों के बीच एक परस्पर संबंध का रुप प्रकृति ने दिया जो कलान्तर मे पर्यावरण कहलाया।  जीवों के दैनिक जीवन को संचालित करने के लिए उष्मा रुपी उर्जा की जरुरत पड़ती है। और यह उर्जा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्षरुप से धरती के गर्भ में छिपे खनिज लवण,जल ,वायु एवं फसलों के उत्पादन से अन्न एवं फल-फूल से प्राप्त होती हैं। लेकिन धीरे-धारे आबादी बढ़ी तो इनकी मांग भी बढ़ने लगी। लेकिन आबादी तो गुणात्मक रुप से बढ़ी पर संसाधन प्राकृतिक रुप से ही बढ़े । इस बढ़ती हुई आबादी की मांग को पूरा करने के लिए प्राकृतिक संसाधनो पर दबाब तेजी से बढ़ा फलस्वरुप प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तेजी से हुआ। जिससे पर्यावरण की नींव हिल गई । और इस प्रकृति द्वारा दिए सीमित संसाधनों के भण्डार के दोहन से मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ने लगा है । 1844 में औद्योगिक क्रांति के बाद पर्यावरण पर दवाव काफी बढ़ा जिससे बढ़ती हुई आबादी को बसाने ,यातायात के  लिए परिवहन हेतु सड़कों का निर्माण से

13.86 करोड़ रुपए की लागत से लक्ष्मी नगर करवाए जा रहे अनेक विकास कार्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) आज लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर वॉर्ड के मंगल बाजार मेन रोड़ की वर्षों पुरानी क्षतिग्रस्त सीवर लाइन बदलने के कार्य का उद्घाटन विधायक अभय वर्मा और निगम पार्षद अलका राघव के कर-कमलों से किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक अभय वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में जनसंख्या बदलाव व अन्य कारणों से 9-10 वर्षों से मुख्य मार्ग की सीवर लाइन जर्जर स्थिति में थी। सीवर लाइन की जर्जर स्थिति एवं लीकेज के कारण मंगल बाजार मेन रोड़ जगह-जगह से न सिर्फ खोखली हो गई थी बल्कि सीवर के रिसाव से वहां मौजूद मकानों-दुकानों की बुनियाद भी खोखली होती जा रही थी जिसकी शिकायतें मुझे मिलती थीं जिसको मद्देनजर रखते हुए मैंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कीं और फंड जारी करवाया। अभय वर्मा ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पुरानी सीवर लाइन बदलने के कार्य पर लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस कार्य में वर्तमान 10 इंच वाले डाया की पुरानी लाइन को 24 इंच वाले डाया की मजबूत पाइपलाइन के रूप में लगभग 800 मीटर ट्रेंचलेस तरीके से आगामी 6 माह में बदला जाएगा और इसकी कनेक्टिविटी को ए

योग प्रतियोगिता में सी एस एच पी ने जीते 4 स्वर्ण, 3 रजत व 4 कांस्य पदक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) सी एस एच पी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार ग़ाज़ियाबाद के विद्यार्थियों ने डी पी एस सिद्धार्थ विहार में आयोजित अन्तर विद्यालय खेल महोत्सव में दिखाया अपना दबदबा। योग की प्रतियोगिता में काव्य सुंदरियाल ने 2 स्वर्ण व 1 रजत ईशानवी और अखिल ने स्वर्ण, आदित्य व जय ने रजत, दिशानवी,जीविका,पीयूष व रूपेश ने कांस्य पदक जीता।विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने शिक्षक सौरभ गुप्ता व उनकी टीम को सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ लक्ष्य को और बड़ा बनाने को कहा जिससे ये विद्यार्थी योग के क्षेत्र में अपना नाम कमा कर देश के लिए खेले।विद्यालय की निदेशिका सविता गुप्ता व प्रबंधक तुषार गुप्ता ने भी सभी को आशीर्वाद दिया।

केंद्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली )  केंद्रीय आर्य युवक परिषद नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं अंतरंग सभा मुख्यालय आर्य समाज कबीर बस्ती पुरानी सब्जी मंडी दिल्ली में सोल्लस संपन्न हुई।बैठक में समलैंगिकता के मुद्दे पर वा ग्रीष्म कालीन चरित्र निर्माण शिविरों की तैयारी पर विचार किया गया। केंद्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि समलैंगिकता भारतीय संस्कृति पर सीधा प्रहार है,सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि इस मुद्दे पर सुनवाई तत्काल बंद करे,उन्होंने कहा कि लड़का लड़के से,लड़की लड़की से विवाह करना प्रकृति के सिद्धांत के विरुद्ध है।गृहस्थ आश्रम की अपनी मर्यादा है जब संतान ही उत्पन्न नहीं होगी तो सामाजिक असमानता बढ़ेगी, मानसिक अवसाद पैदा होगा, तलाक के मुद्दे को नए सिरे से जन्म देगी।संपत्ति का वारिस कौन होगा यह भी प्रश्न खड़ा हो जाएगा।इसके लिए हिंदू धर्म गुरुओं ,चिकित्सकों,शिक्षा विदों और वैज्ञानिकों की समिति बना कर राय लेनी चाहिए। अतः समस्त आर्य समाज एवं केंद्रीय आर्य युवक परिषद् सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध करता है कि समलैंगिकता के मुद्दे की सुनवाई तुरंत बंद