13.86 करोड़ रुपए की लागत से लक्ष्मी नगर करवाए जा रहे अनेक विकास कार्य
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) आज लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर वॉर्ड के मंगल बाजार मेन रोड़ की वर्षों पुरानी क्षतिग्रस्त सीवर लाइन बदलने के कार्य का उद्घाटन विधायक अभय वर्मा और निगम पार्षद अलका राघव के कर-कमलों से किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक अभय वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में जनसंख्या बदलाव व अन्य कारणों से 9-10 वर्षों से मुख्य मार्ग की सीवर लाइन जर्जर स्थिति में थी। सीवर लाइन की जर्जर स्थिति एवं लीकेज के कारण मंगल बाजार मेन रोड़ जगह-जगह से न सिर्फ खोखली हो गई थी बल्कि सीवर के रिसाव से वहां मौजूद मकानों-दुकानों की बुनियाद भी खोखली होती जा रही थी जिसकी शिकायतें मुझे मिलती थीं जिसको मद्देनजर रखते हुए मैंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कीं और फंड जारी करवाया। अभय वर्मा ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पुरानी सीवर लाइन बदलने के कार्य पर लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस कार्य में वर्तमान 10 इंच वाले डाया की पुरानी लाइन को 24 इंच वाले डाया की मजबूत पाइपलाइन के रूप में लगभग 800 मीटर ट्रेंचलेस तरीके से आगामी 6 माह में बदला जाएगा और इसकी कनेक्टिविटी को ए