संदेश

13.86 करोड़ रुपए की लागत से लक्ष्मी नगर करवाए जा रहे अनेक विकास कार्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) आज लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर वॉर्ड के मंगल बाजार मेन रोड़ की वर्षों पुरानी क्षतिग्रस्त सीवर लाइन बदलने के कार्य का उद्घाटन विधायक अभय वर्मा और निगम पार्षद अलका राघव के कर-कमलों से किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक अभय वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में जनसंख्या बदलाव व अन्य कारणों से 9-10 वर्षों से मुख्य मार्ग की सीवर लाइन जर्जर स्थिति में थी। सीवर लाइन की जर्जर स्थिति एवं लीकेज के कारण मंगल बाजार मेन रोड़ जगह-जगह से न सिर्फ खोखली हो गई थी बल्कि सीवर के रिसाव से वहां मौजूद मकानों-दुकानों की बुनियाद भी खोखली होती जा रही थी जिसकी शिकायतें मुझे मिलती थीं जिसको मद्देनजर रखते हुए मैंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कीं और फंड जारी करवाया। अभय वर्मा ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पुरानी सीवर लाइन बदलने के कार्य पर लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस कार्य में वर्तमान 10 इंच वाले डाया की पुरानी लाइन को 24 इंच वाले डाया की मजबूत पाइपलाइन के रूप में लगभग 800 मीटर ट्रेंचलेस तरीके से आगामी 6 माह में बदला जाएगा और इसकी कनेक्टिविटी को ए

योग प्रतियोगिता में सी एस एच पी ने जीते 4 स्वर्ण, 3 रजत व 4 कांस्य पदक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) सी एस एच पी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार ग़ाज़ियाबाद के विद्यार्थियों ने डी पी एस सिद्धार्थ विहार में आयोजित अन्तर विद्यालय खेल महोत्सव में दिखाया अपना दबदबा। योग की प्रतियोगिता में काव्य सुंदरियाल ने 2 स्वर्ण व 1 रजत ईशानवी और अखिल ने स्वर्ण, आदित्य व जय ने रजत, दिशानवी,जीविका,पीयूष व रूपेश ने कांस्य पदक जीता।विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने शिक्षक सौरभ गुप्ता व उनकी टीम को सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ लक्ष्य को और बड़ा बनाने को कहा जिससे ये विद्यार्थी योग के क्षेत्र में अपना नाम कमा कर देश के लिए खेले।विद्यालय की निदेशिका सविता गुप्ता व प्रबंधक तुषार गुप्ता ने भी सभी को आशीर्वाद दिया।

केंद्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली )  केंद्रीय आर्य युवक परिषद नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं अंतरंग सभा मुख्यालय आर्य समाज कबीर बस्ती पुरानी सब्जी मंडी दिल्ली में सोल्लस संपन्न हुई।बैठक में समलैंगिकता के मुद्दे पर वा ग्रीष्म कालीन चरित्र निर्माण शिविरों की तैयारी पर विचार किया गया। केंद्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि समलैंगिकता भारतीय संस्कृति पर सीधा प्रहार है,सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि इस मुद्दे पर सुनवाई तत्काल बंद करे,उन्होंने कहा कि लड़का लड़के से,लड़की लड़की से विवाह करना प्रकृति के सिद्धांत के विरुद्ध है।गृहस्थ आश्रम की अपनी मर्यादा है जब संतान ही उत्पन्न नहीं होगी तो सामाजिक असमानता बढ़ेगी, मानसिक अवसाद पैदा होगा, तलाक के मुद्दे को नए सिरे से जन्म देगी।संपत्ति का वारिस कौन होगा यह भी प्रश्न खड़ा हो जाएगा।इसके लिए हिंदू धर्म गुरुओं ,चिकित्सकों,शिक्षा विदों और वैज्ञानिकों की समिति बना कर राय लेनी चाहिए। अतः समस्त आर्य समाज एवं केंद्रीय आर्य युवक परिषद् सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध करता है कि समलैंगिकता के मुद्दे की सुनवाई तुरंत बंद

रिजनरेटिव मेडिसिन एवं स्टेम सेल थेरेपी द्वारा असाध्य बीमारियों का इलाज संभव

चित्र
नई दिल्ली ( नीरज पाण्डे )  नई दिल्ली में आज से दो दिवसीय इंडियन रिजनरेटिव सोसाइटी की छटवी वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन इंडियन हैबिटैट सेंटर में होने जा रहा हैं,जिसमे देश विदेश के रिजनरेटिव मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक सेलुलर फ्रैक्शन एवं स्टेम सेल थेरपी के एडवांसमेंट को लेकर जानकारी दी जाएगी। इस कांफ्रेंस के बारें में जानकारी देते हुए कांफ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग चेयरमेन डॉक्टर बी.एस. राजपूत एवं ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर विनोद जैन वोरा द्वारा बताया गया कि भारत में अब रिजनरेटिव मेडिसिन एवं स्टेम सेल थेरेपी से इलाज की अपार संभावनाएं हैं। चिकित्सकों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मांग की गयी कि वर्ष 2022 में भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज द्वारा सेलुलर थेरेपी की स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर एवं यह किन बीमारियों में उपयोगी हैं, को लेकर को लेकर एक प्रारूप बनाया गया था,जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए ताकि प्रत्येक भारतीय को रिजनरेटिव मेडिसिन द्वारा इलाज सुविधा उपलब्ध हो सकें, एवं भारत स्टेम सेल थेरेपी एवं रिजनरेटिव मेडिसिन से उपचार उपलब्ध कराने

मधुबन इनक्लेव में सम्पन्न हुआ सुंदरकांड

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवादाता गोतम बुद्ध नगर ) गौतम बुध नगर के छपरोला स्थित मधुबन इनक्लेव निवासी चेतन शर्मा के यहां शनिवार साय सात बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दिलीप मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना से की गई जो आठ बजे से शुरू होकर बिना रुके लगभग दस बजे तक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में सुंदरकांड के मुख्य संचालक चन्द्र भूषण तिवारी एवम उनके सहयोगी , पण्डित दिलीप मिश्रा, रजनीश तिवारी, जितेंद्र प्रजापति, दिलीप त्रिपाठी, सोहन लाल मिश्रा द्वारा एक से बडकर एक सुन्दर भजन गाए गए। आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर कालोनी के गणमान्य लोग एवम महिलाएं भी ने कार्यक्रम का आनंद लिया व प्रसाद ग्रहण किया।  कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री हनुमान भक्त एवम गायक चन्द्र भूषण तिवारी ने बताया की सब हनुमान जी की कृपा से ही संभव होता है हम सब उनके आदेशानुसार ही कार्य करते है।

डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर आर्य समाज ने किया यज्ञ

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मे  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के उपलक्ष में आर्य समाज अवंतिका द्वारा प्राथमिक पाठशाला ग्राम हरसांव में यज्ञ एवं प्रवचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैदिक विदुषी एवं यज्ञ की ब्रह्मा डा  प्रतिभा सिंघल द्वारा यज्ञ कराया गया एवं बच्चों को गायत्री मंत्र के लाभ से अवगत कराया जाता। मुख्य वक्ता वेद प्रकाश तोमर द्वारा यज्ञ का महत्व एवं वैदिक संस्कारों के विषय में बताया गया डॉक्टर अंबेडकर द्वारा किए गए कार्यों एवं वर्ण व्यवस्था पर उनके विचारों को प्रस्तुत किया गया। यज्ञ में भीष्म जी एवं सुमन जी यज्ञमान बनें। संजीव आर्य द्वारा सारी व्यवस्था की गई। विद्यालय की अध्यापिका एवं उपस्थित सभी भाई बहनों को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अंत में बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया अवंतिका आर्य समाज के एसपी सिंह देवेंद्र सिंह सतीश विधानी गंगा सिंह सभी ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं सहयोग किया। मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से ही हम समाज के हर वर्ग को जोड़ पाएंगे।

प्रीत विहार वार्ड में मनाया गया अंबेडकर जयंती का पर्व

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पुर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में अंबेडकर जयंती के अवसर पर "प्रीत विहार मंडल" के सहयोग से पुष्पांजलि कार्यक्रम चित्रा विहार जेजे कैंप तथा निगम पार्षद कार्यालय गगन विहार में रखा गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. कंवर सेन, मण्डल अध्यक्ष वैभव मेहरा, महामंत्री विशाल अरोड़ा, प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री अनिला शर्मा सहित मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर निगम कर्मचारियों को स्वागत निगम पार्षद रमेश गर्ग द्वारा किया गया इस प्रयास के लिए विधायक ने उनको साधुवाद दिया। विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने गरीब वंचित और शोषित समाज के लिए डॉक्टर अंबेडकर द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। डॉक्टर कंवर सेन ने समाज के निम्न वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए डॉक्टर अंबेडकर का आभार प्रकट किया । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव झा, सुनील सरीन, माया, राम सिंह, कैलाश गोयल, सर्वेश आदि शामिल हुए ।