संदेश

अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रयत्नशील :- परमिंदर

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( रिपोर्टर विकास द्विवेदी / जे. पी. गोस्वामी बिशेश्वर गंज बहराइच ) राज्य अल्पसंख्यक आयोग के  सदस्य परमिन्दर सिंह जनपद भ्रमण के दौरान निरीक्षण भवन लो.नि.वि. में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धान्त पर बिना भेद भाव के दिया जा रहा है। सदस्य श्री सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए पूर्वदशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना तथा भारत सरकार द्वारा भी संचालित प्री-मेट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मेरिट-कम-मीन्स, छात्रवृत्ति योजना, मदरसा आधुनिकीकरण योजना इत्यादि संचालित किये जा रहे है। अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम सहित अन्य योजनाएं भी संचालित की जा रही है। इसके अलावा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का भी बिना किसी भेद-भाव के लाभ दिया जा रहा है। उन्होंन

पुरातत्व धरोहर के अस्तित्व को हमेशा जीवित रखने के हेतु अगला कार्यक्रम 21, 22 व 23 को :- डॉ दीपक राऊत

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली के वाई.एम.सी.ए टूरिस्ट हॉस्टल आडिटोरियम सभागार में 5 वे राष्ट्रीय रेकी संगोष्ठी एवं 9 वे अंतरष्ट्रीय पारंपरिक चिकित्सालय शिखर सम्मेलन व पुरस्कार 2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख आयोजक ,होलिस्टिक मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन, के संस्थापक व महानिदेशक प्रोफेसर डॉ दीपक राऊत, दिल्ली एच.एम.आर.एफ के मुख्य परिचालक व डॉ लोहिया एक्यूपेंचर एक्सस्पर्ट  डॉ विवेक गुप्ता, रेकी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के डॉ उमाकांत शर्मा, व उपाध्यक्ष डॉ मंजूषा ताडेकर द्वारा   आयोजित किया गया कार्यक्रम में  वशिष्ठ अथिति प्रो डॉ इंदरजीत सिंह, डॉ डी एन कोटनिस स्वास्थ्य एवं शिक्षा केन्द्र पंजाब व डॉ प्रो रोगेलियो डी काबो, अध्यक्ष फ्रीडम फार्म पैन इंस्टीट्यूट, फिलोपीस ने दीप प्रव्जलित कर कार्यकम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आध्यत्मिक बनाम एकीकृत कल्याण एवं पारंपरिक चिकित्सा 2023 पर आयोजित होने वाले तृतीय विश्व कांग्रेस सम्मेलन के परिचय केंद्रीत था इस कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सको व आध्यात्मिक उपचारकर्ताओ को मिकाओ उसुई  मेमोरियल अवार्ड राष्ट्र

लक्ष्मी नगर रोड़ निर्माण कार्य के लिए सवा दो करोड़ की सौगात

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पुर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर वार्ड में गुरु अंगद नगर एक्सटेंशन की सभी गलियों के साथ-साथ पालीवाल धर्मशाला मुख्य रोड़ का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। गुरु अंगद नगर एक्सटेंशन में गत दो वर्षों में सीवर लाइन बदलने, नई पानी की पाइप लाइन डालने के अलावा आईजीएल घरेलू गैस पाइपलाइन व बीएसईएस द्वारा भूमिगत तारें डाली गईं जिसके कारण सभी रोड़ें टूट गई थीं व लगभग 15 वर्षों से उपरोक्त रोड़ों का निर्माण कार्य नहीं हुआ था। विधायक अभय वर्मा ने बताया कि मैंने अपने क्षेत्रवासियों से बातचीत करके भूमिगत होने वाले सभी कार्यों को पूरा करवाया और अब नए रोड़ का निर्माण करवाया जा रहा है। कार्य को सम्पन्न करवाने के लिए नवनिवार्चित निगम पार्षदा अलका राघव, मण्डल अध्यक्ष ललित निगम, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र अरोड़ा और हेल्पिंग हैण्ड आरडब्ल्यूए के प्रधान राजीव भटेजा को अधिकृत किया कि सभी के साथ मिलकर बातचीत कर रोड़ व नाली का निर्माण कार्य करवाएं। विधायक अभय वर्मा ने आगे बताया कि गुरु अंगद नगर एक्सटेंशन में पार्क न होने के कारण 6 बैक लेन में आरसीसी डालकर सुन्दर इंटरलॉक टाइल्स लगाई जाएंग

"महर्षि दयानन्द जयंती" पर विश्व भर में कार्यक्रम होंगे :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सार्वदेशिक सभा मुख्यालय, महर्षि दयानन्द भवन आसिफ़ अली रोड नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य की अध्यक्षता में सोलास संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रांतों से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने आह्वान किया कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 199 वीं जयंती आगामी 15 फरवरी 2023 को आ रही है अतः 200 जयंती 15 फरवरी 2024 तक महर्षि दयानन्द के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए विश्व भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जायें।पाखंड अंधविश्वास के विरुद्ध जागृति,युवा संस्कारों के लिए चरित्र निर्माण शिविर,नशे के विरुद्ध जागरूकता,रक्त दान शिविर,विश्व को महर्षि दयानन्द की देन पर चर्चा, स्वतंत्रता संग्राम में आर्य समाज का योगदान पर विचार गोष्ठियो का आयोजन आदि अनेकों विषयों पर कार्य करने का निश्चय किया गया।उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द नैष्ठिक ब्रह्मचारी थे पूरा जीवन वेद प्रचार के लिए लगाया। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वाम

लक्ष्मी नगर के ललिता पार्क में डलेगी अनेको पानी एवं सीवर लाइने

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के ललिता पार्क वॉर्ड में नई पानी की पाइप-लाइन व सीवर लाइन दिल्ली जल बोर्ड के माध्यम से डलवाने के कार्य का उद्घाटन विधायक अभय वर्मा द्वारा नारियल तोड़कर किया गया ललिता पार्क वॉर्ड में जिन स्थानों पर नई पानी की पाइप-लाइन डालने का उद्घाटन किया गया उनमें ललिता पार्क की गली नं. 1, 2 व 12, डी-ब्लॉक गली नं. 1 से 14, जे एण्ड के ब्लॉक की कम से कम 10 से 11 गलियां और रमेश पार्क की गली नं. 12 है। इसके अलावा रमेश पार्क की गली नं. 10 से 12 में बड़े मेन सीवर लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। विधायक अभय वर्मा ने बताया कि आज इस विकास कार्य के उद्घाटन से स्थानीय लोगों की गन्दे पीने के पानी व सीवर की समस्या समाप्त हो जाएगी। इस संबंध में मैंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक की और लोगों को जल्द से जल्द समस्या से निजात मिल सके इसके लिए नई पानी की पाइप-लाइन और सीवर लाइन डालने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया व कार्य को जल्द पूरा करने के लिए कहा। विधायक अभय वर्मा ने बताया कि इस विकास कार्य की लागत एक करोड़ सत्रह लाख रुपए है। का

महाकवि गोपालदास नीरज गीतों में आज भी जिंदा है :- लाल बिहारी लाल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवादाता दिल्ली ) हिंदी के महाकवि गोपालदास नीरज का  जन्म 4 जनवरी 1925 को उ.प्र.के इटावा जिला के पुरावरी गांव में हुआ था। इनका बचपन काफी मुफलिसी में बिता । शुरु में गंगा मैया में चढ़ाये जाने वाले 5 या 10 पैसे को नदी से एकत्र कर जीवन यापन होता था। इस मुफलिसी ने उन्हें गीतकार बना दिया। धीरे धीरे इनकी रचनाये विभिन्न मंचो पर वाहवाही लूटने लगी। इनकी रचनाये जनमानस को सीधे छू जाती थी। जो आज  भी इनकी रचनायें कालजयी है। गोपालदास "नीरज"कुछ फिल्मों के लिए भी गीत लिखा जो अपने जमाने में काफी लोकप्रिय हुए औऱ आज भी हिंदी प्रेमी के मन मषतिष्क पर दर्ज है। वो हम न थे,वो तुम न थे/ शोखियों में घोला जाये फूलो का शबाब/ स्वप्न झरे फूल से,गीत चुभे शूल से/ लिखे जो खत तुझे/ ऐ भाई जरा देख के चलो/दिल आज शायर है/जीवन की बगिया महकेगी/मेघा छाये आधी रात/खिलते हैं गुल यहाँ/फूलो के रंग से/रंगिला रे तेरे रंग में/ मेरो सैंया/ राधा ने माला जपी श्याम की/देखती ही रहो आज तुम दरपन/गुलाबी फूल रेशमी उजाला है/मखमली अंधेरा काल का/कहता है जोकर सारा जमाना/आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ आदि। उन्हें फिल्मो

आर्य समाज आर्षगुरुकूल नोएडा ने निकाली राष्ट्र- प्रेम,जनजागृति शोभा यात्रा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) आर्य समाज,आर्ष गुरुकूल,वानप्रस्थाश्रम नोएडा ने डा.जयेंद्र आचार्य के ब्रह्मत्व में सामवेद पारायण यज्ञ कर निकाली राष्ट्र प्रेम,जनजागृति शोभा यात्रा। कार्यक्रम में मुख्य यज्ञमान श्रीमती शकुंतला सेतिया, सरदाना परिवार,आर्य कैप्टन अशोक गुलाटी,विजेंद्र कठपलिया सपत्नीक,सेठ परिवार, कठपालिया परिवार,मिथिलेश गुप्ता,कमलेश भाटिया,आदर्श बिश्नोई आदि रहे।डा जयेंद्र आचार्य जी ने यज्ञोपरांत यज्ञ की महिमा पर चर्चा करते हुए कहा कि यज्ञ शब्द देव पूजा, संगतिकरण,दान अर्थ वाली यज्ञ धातु से नङ् प्रत्यय होकर निष्पन्न हुआ है,जिसमें देव पूजा, संगतिकरण दानादि भावों की प्रेरणा निहित है। शतपथ ब्राह्मण में यज्ञो वै श्रेष्ठतम कर्मः अर्थात यज्ञ संसार का श्रेष्ठतम् कर्म है यज्ञ की महिमा,वेद,उपनिषद,ब्राह्मण ग्रन्थ,मनुस्मृति,गीता आदि सभी शास्त्रों में प्रतिपादित की गई है।उन्होंने आगे कहा कि महर्षि दयानंद ने पंच महायज्ञ को करने का विधान किया है,हमें उसे जीवन में नित्य करने चाहिएं। विशाल शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों सेक्टर 33 से प्रारंभ होकर गिझौड़ रोड,सेक्टर 57,22,25, 56, चौड़ा मोड़,