संदेश

सैल्यूट वीर के मंच पर "एक शाम वतन के नाम" का हुआ आयोजन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे ) मुम्बई। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शाम वतन के नाम पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन सैल्यूट वीर के के बैनर तले श्रीमती तृप्ति सिंघल, श्रीमती सलमा घोष, श्रीमती जिविता लाडेकर , श्रीमती अनिता मिश्रा, श्रीमती निरूपमा , श्रीमती रंजना सिंह, अर्जुन साहनी , सीताराम तिवारी , अमोल मुले , आकाश तिवारी , श्रीमती नेहा , श्रीमती उपासना महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल पाटिल एवं अतिथि ठाणे शहर विधायक संजय केलकर, वायुसेना अधिकारी मणिराम एवं सुदर्शन कुमार आकाश , राष्ट्रपति से सम्मानित सेवानिवृत कर्नल सावंत जी, डिप्टी पुलिश कमिश्नर विनय राठौर एवं  उनके सहयोगी पुलिश टीम,भाजपा बिहार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फूल सिंह , उपाध्यक्ष जितेंद्र सिन्हा ,संयोजिका श्रीमती रूपा सिन्हा, भाजपा उत्तर भारती मोर्चा के अध्यक्ष(ठाणे शहर) शैलेश मिश्रा ,मंडल अध्यक्ष राम ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी, समाज सेविका श्रीमती सुषमा सिंह राजपुत,नवी मुंबई भाजपा उत्तर-प्रदेश सेल के अध्यक्ष मार्कण्डेय हरिओम, अजय कृष्ण तिवारी, डॉक्टर रोहित पांडेय ,

सदा दिल में रहेंगे "स्व. अरुण जेटली" जी :- विधायक अभय वर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली की तृतीय पुण्यतिथि पर पुर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा में स्थित विधायक कार्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन ‘टीम नमो अभय अभियान’ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया प्रमुख आशीष रावत ने बताया की कार्यक्रम में  विश्वास नगर विधानसभा के विधायक ओम प्रकाश शर्मा के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा पटका व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात् लोकप्रिय विधायक व भाजपा दिल्ली प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा और ओम प्रकाश शर्मा ने स्व. अरुण जेटली के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने ‘अरुण जेटली अमर रहें’ का जयघोष कर स्व. अरुण जेटली की तृतीय पुण्यतिथि को यादगार बना दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओम प्रकाश शर्मा ने कहा, ‘पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली की याद व सम्मान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में भावपूर्ण श्रद्धांजलि व भण्डार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक ) देश में हर तरफ स्वतंत्रता दिवस की धूम है। सरकार के हर घर तिरंगा अभियान ने सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व की रौनक को और बढ़ा दिया है। हमारा देश भारत 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश राज से मुक्त हुआ था। यानी आजादी को 75 बरस पूरे हो गए हैं। आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत को आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी, भगत सिंह, मंगल पांडे, लाला लाजपत राय, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, सुभाष चंद्र बोस समेत सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने दशकों तक आजादी की लड़ाई लड़ी। आजादी की सालगिरह इन महापुरुषों को नमन करने का दिन है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल कॉलेज आदि संस्थानों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जनपद सिद्धार्थ नगर के रेड रोज अकादमी स्कूल मे बच्चो का हर्स उत्साह कराते हुए अनुज पांडे ने बताया की 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। तब से हम 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाते आ रहे हैं। दोस्तों, आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दां

अमृत महोत्सव के तहत कल्याण पुरी में निकाली गई तिरंगा यात्रा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  "हर घर तिरंगा" की कड़ी में दिल्ली के कल्याणपुरी वार्ड में प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजन जिला मयूर विहार के चेयरमैन ,पूर्व उपमहापौर व पूर्व विधायक प्रत्यासी  राजकुमार ढिल्लो के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के  कार्यकर्ताओ व वालिंटियर के द्वारा ,आजादी के अमृत महोत्सव मे तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें सेंकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। इस अवसर पर राजकुमार ढिल्लो ने सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी । देश वाशियों से हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की गई तथा 350 लोगो के घरों पर जाकर तिरंगा भी वितरण किया गया। इस अवसर पर कल्याणपुरी संयोजक किरण सिंह ,पिंकी शर्मा मिनाक्षी ,सेफाली ,अंजली,सोनली, रीनू,पिंकी ,सागर कुमार,महेन्दर,कोंडली मंडल के संयोजक जतिन राणा,इंदरपाल सिंह,दिनेश ,सतेंदर चंदेलिया, राहुल कुमार ढिल्लो, विकाश ढिल्लो रवि कुमार ओमबीर सिंह प्रशांत गोहर,तन्नू,लाला संजय,राहुल जिनवाल,आकाश जीनवाल,सन्नी,जीतेन्दर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

आरडब्लूए "ए" ब्लॉक सुधार सीमिती ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय दिल्ली ) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहाँ पूरे देश में आजादी की 75वीं वर्ष गाँठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं पूर्वी दिल्ली के मंडावली स्थित समुदाय भवन के पास स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम का आयोजन आरडब्लूए  "ए" ब्लॉक सुधार सीमिती के द्वारा उप प्रधान विनय राय के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य जनों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया तथा उनका स्वागत शाल व पुष्प गुच्छ देकर आर डब्लू ए समिति द्वारा किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जनों ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया तथा लोगों को संबोधित कर आजादी कैसे मिली किन किन कठिनाइयों का सामना वीर सपूतों को करना पड़ा था उसके बारे में बताया। इस अवसर पर हर्षिता कोचिंग सेंटर, ज्ञान दीप प्लेवे स्कूल, श्रीराम विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा देश भक्ति गीत गये । इस अवसर पर ओम प्रकाश राय , सज्जाद अली जैदी , सीएस झा , चंद्र प्रकाश ,विनय कुमार , सुरेश लाम्बा, गोरी शंकर , रजा अहमद ,दीपक ति

"इंदर पब्लिक स्कूल" में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पुर्वी दिल्ली के मंडावली स्थित इंदर पब्लिक स्कूल में में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने मिलकर भारत विभाजन की पीड़ा को साझा किया । इस अवसर पर बुजुर्गों को साल और बैज लगाकर तथा पैन देकर सम्मानित किया गया। भारत विभाजन विभीषिका दिवस का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करके हुआ। इस अवसर पर विद्वान और समाजसेवी संजय कुमार तिवारी नारायण शर्मा इंद्र पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र कुमार, जीतेन्द्र मिश्रा ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलन किया।  सूत्रधार के रूप में बोलते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा और भूमिका से अवगत कराया। सन 1947 में मिली स्वतंत्रता और उससे पूर्व भारत विभाजन के दंश को झेलते हुए समाज के लोगों को जो संघर्ष करना पड़ा वह हृदय विदारक था।  समाज के बुजुर्ग लोगों का अनुभव साझा किया गया उपस्थित विद्युत जनों ने अपने अपने अनुभव बताए।  नारायण शर्मा ने आपने वक्तव्य में विभाजन के विविध संदर्भम और इससे विभाजन की त्रासदी उसके कारण और गौरव के विविध पक्षों को उजागर किया इस विभाजन में अपना बहुत कुछ ख

"प्रकाश पब्लिक स्कूल" द्वारा आजादी के महोत्सव एवं हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे गाजियाबाद ) गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-3 स्थित प्रकाश पब्लिक स्कूल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से  प्रधानाचार्य शानू संगल एवं उप प्रधानाचार्य रुचिका बर्मन के नेतृत्व में कर्मचारियों अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन। इस आयोजन में अध्यापकों एवं स्कूल के छात्रों द्वारा वैशाली में जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ध्वज को हाथ में लेकर पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा प्रकाश पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 से होती हुई वैशाली की कई गलियों से होकर वापस प्रकाश पब्लिक स्कूल पहुंची। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन द्वारा घरों में तिरंगे का वितरण किया गया तथा लोगों को आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की गई। इस अवसर पर अध्यापक संग्राम, एवं अध्यापिका संगीता, भारती, गीता आदि पद यात्रा में पूरे जोश के साथ "वंदे मातरम, भारत माता की जय" के जय घोष करते हुए  सम्मिलित रहे।