संदेश

"सूनर बाडू तू" में दिखा भोजपुरी प्रेमियों का उत्साह

चित्र
"चेहरा देखी चाँद के कितना सूनर लागे" पवन परदेशी और एंजल तेजा की एल्बम हुई रिलीज.. मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे दिल्ली )  जहाँ सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से क्षेत्रिये फिल्मों एवं एल्बम बनाने वाले कलाकारों में होड़ लग गई है वहीं ग्रामीण कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का सुहाना अवसर प्राप्त हो रहा है। भोजपुरी कलाकार पवन परदेशी ने बताया कि आज भी ग्रामीण आँचल में ऐसे कलाकार मौजूद हैं जिनका मुकाबला सिनेमा जगत कभी नही कर सकता वह  तो बस चमक दमक की दुनिया तक सीमित हैं। ग्रामीण कलाकारों में दैविये शक्ति भगवान द्वारा दी गई है जिसके कारण उनको प्रेक्टिस दिखावा आदि करने की जरूरत नही पडती वह अपने क्षेत्रिये भाषा की फिल्म हो या एल्बम जैसे उन्हे बताया जाता है उसी क्रम में पेश कर देते हैं जो दिखावा नही हकीकत लगती है। पवन परदेशी ने बताया कि हमारे साथ कई कलाकार जुड़े हैं जो स्थानीय हैं और उनका अभिनय बहुत ही सराहनीय रहता है।उन्होंने बताया कि मै उत्तर प्रदेश के जनपद  सिद्धार्थनगर के एक छोटे से गाँव का रहने वाला हूँ मैंने अब तक कई भोजपुरी फिल्मो में बतौर हीरो और विलयन की भूमिका निभाई है तथा तमाम ए

नही रही "तेरी मेरी प्रेम कहानी" की लेखिका माया गोविंद

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( लाल बिहारी लाल ) नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई यादगार गीत लिखने वाली विख्यात हिंदी कवियित्री-गीतकार-गायिका माया गोविंद का लंबी बीमारी के बाद मुम्बई में निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थीं।  माया गोविंद का जन्म 1 जनवरी 1940 ई. को उ.प्र.के लखनऊ में हुआ था। कवि-लेखक-गीतकार  माया गोविंद की शादी राम गोविंद से हुई थी। बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए 1970 के दशक में मुंबई जाने से पहले वो एक शिक्षिका के रूप में और ऑल इंडिया रेडियो के साथ काम कर चुकी थी। उन्हें फिल्मों में पहला ब्रेक विनोद खन्ना अभिनित फिल्म आरोप में मिला था। गिने-चुने महिला गीतकारों में शामिल गोविंद ने लगभग 350 से अधिक फिल्मों के लिए गीत लिखे, जिनमें रोमांटिक से लेकर अलग-अलग मूड के गाने शामिल हैं। उन्होंने प्रमुख संगीत निर्देशकों और फिल्म निमार्ताओं के साथ काम किया और टेली-सीरियल्स के लिए शीर्षक गीत के अलावे  मायका, फुलवा,,किस्मत,द्रौपदी, ,विष्णु पुराण,,आप बीती आदी के लिए भी गीत लिखे।टी.वी. सिरीयल महाभारत के लेखक टीम का हिस्सा थी और कई गीत,छंद और दोहे लिखे। इसके अलावा उन्होंने कई किताबें भी लिखीं। 197

दिल्ली में "राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन" कार्यक्रम हुआ समपन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( लाल बिहारी लाल दिल्ली )  दिल्ली के  कर्नाटक संघ सभागार , राव तुला राम मार्ग , नई दिल्ली में "अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा (पंजी.)" के शताब्दी समारोह के प्रथम चरण में प्रवेश करने यानी (99वें वर्ष के प्रवेश पर) भारत की 14 अन्य राष्ट्रीय ब्राह्मण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सान्निध्य में " राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन" का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें ब्राह्मण समाज की वर्तमान समस्याएँ एवं निदान , राष्ट्रीय ब्राह्मण आयोग का गठन , संविधान की धारा (30) की धारा (22) के अनुसार संशोधन अथवा समाप्ति ,  राष्ट्रीय ब्राह्मण समन्वय समिति /प्रतिनिधि सभा की स्थापना  और श्री परशुराम राष्ट्रीय वेद विद्यालय एवं शास्त्र अनुसंधान संस्थान की स्थापना करना शामिल है। इस कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता प्रोफेसर राकेश कुमार पाण्डेय  के दीप प्रज्वलन से हुआ।  इस अवसर पर विभिन्न ब्राह्मण संस्थाओं से पधारे मंचासीन विभूतियों को शाल, अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया  जिनमें डॉक्टर कुलदीप शर्मा (जम्मू), राष्ट्रीय महामंत्री (ब्राह्मण आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया),  पंडित तर

वृक्षारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग ले स्कूली बच्चों ने मनाया वसंतोत्सव

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे दिल्ली ) कोलंबिया फाउंडेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पर्यावरण प्रहरी, "दिल्ली मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन" विकासपुरी, "सिटिजन वेलफेयर एसोसिएशन", डीडीए उद्यान खंड- 3 , सौम्या फाउंडेशन के सहयोग से गौरी शंकर मंदिर डीडीए पार्क डी जी -2 में 'वसंतोत्सव' कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक पूर्ण हुआ।  इसमे 'वृक्षारोपण' एवं 'चित्रकला प्रतियोगिता' आकर्षण के मुख्य केंद्र बने रहे। कोलंबिया फाउंडेशन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपशिखा डांडू जी, पर्यावरण प्रहरी राघवेन्द्र शुक्ल एवं अन्य संस्थानों के सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया। सिविल डिफेंस वालंटियर एवं विद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम के अनुशासन की बागडोर संभाली। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से 'ऋतुराज वसंत' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने डीडीए उद्यान विभाग के अनुभाग अधिकारियों के सहयोग से बगीचे का भ्रमण कर विभिन्न  पेड़- पौधों के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं वृक्

आशाकर्मियों को तीन महीने से नही हुआ वेतन का भुगतान

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ब्यूरो श्रावस्ती :- जनपद श्रावस्ती के सीएचसी हरिहरपुर रानी में पिछले 3 महीनों से आशा कर्मियों को  वेतन भुगतान ना करने का मामला प्रकाश में आया है।  पीड़ित आशा कर्मियों ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि पिछले 1 साल से लगातार हमारा शोषण सीएचसी हरिहरपुर रानी द्वारा किया जा रहा है उन्होंने बताया कि कोरोना काल में ड्यूटी करने का भत्ता, डिलीवरी के लिए प्रसूता को जिला अस्पताल में जब आशा कर्मी लेकर जाती हैं तो आशा कर्मियों को प्रमाण बाउचर दिया जाता है जिसे सीएचसी पर जमा करने पर ₹600 प्रति वाउचर मिलता है तथा एचबीएनसी एवं एचबीवाईसी का ₹500 प्रति बच्चा मिलता है जो कि पिछले 1 साल से सीएचसी हरिहरपुर रानी  द्वारा भुगतान नहीं किया गया ।  आशा कर्मियों का आरोप है कि जब हम सीएचसी के संबंधित कर्मचारियों से अपने पैसे भुगतान की बात करते हैं तो हमें यह बता के वापस कर दिया जाता है कि अभी ऊपर से आदेश नहीं आया । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शासन द्वारा आशा कर्मियों को देने के लिए जो मोबाइल फोन आये थे वह अब तक वितरित नहीं किये गये हैं संबंधित सी एच सी अधिकारी रोज सीएचसी  पर बुलाते हैं पूरे दिन

"अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा" की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा  ) "अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा पंजीकृत 1939" की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय महिला संयोजिका श्रीमती "दिग्विजय दीक्षित" जी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के खुर्जा में सम्पन्न हुई। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री पंडित तरुण मिश्र ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जी की अनुमति से कुछ पदाधिकारियों की घोषणा की। पंडित "शरद शर्मा" को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, पंडित "महेश पारीक" को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, तथा स्वर्गीय "सुनील वशिष्ट"  के बेटे पंडित "वरुण वशिष्ठ" को राष्ट्रीय मंत्री के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की गई। "अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा" दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष पंडित नरेश पाल कौशिक की सहमति से पंडित "वीके मिश्र" को महामंत्री एन सी आर बनाया गया। "अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा" की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती है और उनसे अपेक्षा करती है कि वह महासभा के प्रचार प्रसार और उसके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कार्

चेक पोस्ट लगाकर वाहनों के पेपर चेक करती कल्याण पूरी थाने की पुलिस

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (  नीरज पांडे दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खिचड़ी पुर गुरुद्वारा के पास चेक पोस्ट लगा कर दो पहिया वाहनों की जाँच की गई, जाँच का मुख्य उद्देश्य  संदिग्ध वाहनों की जाँच करना तथा वाहन चोरों पर विराम लगाना था।  दिल्ली में जहां लोग वाहन चोरी से परेशान हैं आए दिन स्कूटर और मोटरसाइकिल की चोरियां आम हो गई हैं और चोर चोरी करके बड़ी आसानी से वाहनों को ले जाने में सफल रहते हैं, जब तक वाहन मालिक तथा पुलिस तो पता चलता है तब तक चोर वाहन लेकर लप्पू चक्कर हो जाते हैं और वाहन स्वामी तथा पुलिस हाथ मलते रह जाते है। ऐसे में कल्याण पुरी पुलिस ने  खिचड़ीपुर गुरुद्वारा के समीप ए एस आई जगमोहन, एसआई अरविंद, कांस्टेबल अजीत तथा कांस्टेबल धर्मवीर द्वारा रूटीन चेकिंग लगाकर वाहनों की जांच की गई। ए एसआई जग मोहन ने बताया कि अब तक 36 वाहनों की जाँच की गई है जिसमें सभी वाहनों के पेपर सही पाए गए उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान हम लाइसेंस तथा आर सी चेक करते हैं ताकि पता चल सके वाहन का मालिक कौन हैं और कहाँ का हैं।