संदेश

लाल बिहारी लाल द्वारा लिखा शिव भजन "बम-बम भोले" हुआ रिलीज

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डेय ) नई दिल्ली । हिंदी एंव भोजपुरी के जानेमाने लोकप्रिय गीतकार ,कवि एवं पत्रकार  लाल बिहारी लाल के  लिखे गीत महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर शिव भजन बम-बम भोले मानविता मिडिया म्यूजिक  कंपनी  से रिलीज हुआ है। जिसमें स्वर  दिया है गायिका कविता पाण्डेय ने तथा संगीत आदर्श वर्मा का है। गत वर्ष भी लाल के लिखे हिंदी, भोजपुरी गीत सुरताल भारत म्यूजिक  कंपनी एवं मानविता मिडिया तथा लाचो म्यूजिक कंपनी से शिव भजन,रोपनी गीत एवं लोक गीत रिलीज हुआ थे। जिसमें स्वर गजेन्द्र ओझा,शीतल दूबे, विनोद गुप्ता,कविता पाण्डेय, कमलेश वरुण का था। बहुत जल्द मानविता मिडिया से हिंदी भोजपुरी के इनके लिखे कई होली गीत भी आने वाले है। इनके लिखे हिंदी, भोजपुरी गीत देश के नामी गिरामी कंपनियों- टी. सीरीज, एच.एम.वी., वीनस,रामा, चंदा, मैक्स, यू.की, प्रज्ञा आदि से रिलीज हो चुके है। इनके लिखे  राष्ट्रीय हिंदी गीत जागो देशवासियों जागो  दिलीप  कुशवाहा दिलजले की आवाज में आया था । लाल के अभी तक सैकड़ो गीत बाजार में है जो कई सुपर डूपर हिट भी रहे। साहित्य टी.वी. के संपादक लाल की भोजपुरी कविता- क्राति बिहार के दो

नृत्यांगना प्रिया वेंकटरामन ने नृत्य-भूमि प्रणाम किया पेश

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़  नीरज पांडे । दिल्ली के लेडी इरविन काॅलेज और लीगेसी आफ आर्ट्स इन वैल्यू एजुकेशन ने आजादी का अमृत महोत्सव सिलसिले में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया। इस आभासी आयोजन में भरतनाट्यम नृत्यांगना प्रिया वेंकटरामन ने नृत्य-भूमि प्रणाम पेश किया। इस कार्यक्रम के आरंभ में काॅलेज की प्राचार्य डाॅ अनूपा सिद्धू ने कहा कि हमारा देश भारत सांस्कृतिक रूप से सम्पन्न है। हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोना जरूरी है। जबकि, कार्यक्रम का संचालन डाॅ मयंका गुप्ता ने किया। समारोह में भरतनाट्यम नृत्यांगना प्रिया वेंकटरामन और उनकी शिष्या अनन्या ने नृत्य पेश किया। प्रिया की शिष्या अनन्या ने भूमि प्रणाम और नृत्त पक्ष को पेश किया। भरतनाट्यम की विभिन्न अडवुओं, मुद्राओं, हस्त मुद्राओं और नौ रसों का विवेचन पेश किया। पुष्पांजलि-गणेश स्तुति को नृत्यांगना प्रिया ने प्रस्तुत किया। यह आदि ताल में निबद्ध था। यह श्लोक-‘गजाननम् अर्हिनिशं एकदंतम्‘ पर आधारित था। उनकी अगली पेशकश अभिनय थी। इसके लिए प्रिया ने गोस्वामी तुलसीदास की रचना का चयन किया। इस भजन के बोल थे-‘ठुमक चलत रामचंद्र‘। इस प्रस्तुति में आंग

"नेहरू युवा केंद्र" द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पयागपुर युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विकासखंड पयागपुर के फूलमती घाट तालाब बघैल स्थित मैदान में किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्यातिथि को बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात जिला युवा अधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी हरिओम रस्तोगी रहें प्रतियोगिता में लंबी कूद, दौड़, वॉलीबाल, कबड्डी इत्यादि स्पर्धाएं आयोजित करवाई गई कार्यक्रम को सुश्री पाण्डेय ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं। खेल प्रतियोगिता में पराजित प्रतिभागी को निराश नही होना चाहिए। बल्कि उसे और भी अधिक तैयारी से मैदान में उतरना चाहिए, तभी उसे सफलता मिल सकती है। कार्यक्रम को श्री रस्तोगी ने संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से आये प्रतिभागियों को आशीष वचन देते हुए उनकी सफलता क

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अप्रत्याशित कला का प्रदर्शन करने वाले बाहुबली फौजी को पुलिस अधीक्षक गोंडा "संतोष कुमार मिश्रा" द्वारा किया गया सम्मानित

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उदेश कुमार पाठक ) 73वें_गणतंत्र_दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा की परेड ग्राउंड में रिटायर्ड फौजी का हुआ सम्मान। रिटायर्ड फौजी "अजीत प्रताप सिंह" ने तीन गाड़ियों को अपने बालों से खींच कर अप्रत्याशित कला का प्रदर्शन किया था जिससे प्रसन्न होकर पुलिस अधीक्षक गोंडा "संतोष कुमार मिश्रा" द्वारा बाहुबली फौजी को प्रशंसा चिन्ह व ₹1000 के नकद पुरस्कार से किया सम्मानित किया गया।

"अवध टैक्स बार एसोसिएशन" देवीपाटन मंडल गोंडा नेे चलाया मतदाता हस्ताक्षर जन जागरूकता अभियान

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक ) "अवध टैक्स बार एसोसिएशन" देवीपाटन मंडल गोंडा द्वारा मतदाता हस्ताक्षर जन जागरूकता अभियान का आयोजन वाणिज्य कर भवन गोंडा मैं किया गया। जिसमे अवध टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरालाल कश्यप, महामंत्री अमित गर्ग, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर श्री अनुभव सिंह, अलंकार सिंह, पवन सोनी, अर्जुन प्रसाद वर्मा, शैलेंद्र कश्यप, अशोक पांडे, शंभू तिवारी, यस के मिश्रा, आदि अधिवक्ता, अधिकारीगण, कर्मचारी ,एवंं करदाताओं ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम को सफल बनायाl

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने "गणतंत्र दिवस" के अवसर पर ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा का दिलाया संकल्प

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक ) उत्कृष्ठ/सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करते हुए मिष्ठान खिलाकर दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए। देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड में पहुॅचकर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त देवी पाटन मण्डल एम0पी0 अग्रवाल व पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल के साथ ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली तथा उपस्थिति अधि0/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ भी दिलायी साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को0 नगर के उ0नि0 राजेश कुमार को उत्कृष्ठ सेवा का सिल्वर मेडल, मसकनवां चौकी इंचार्ज मुकेश पाण्डेय को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व महिला थाने में नियुक्त मुख्य आरक्षी दिग्विजय नाथ को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस इकबाल अंसारी तथा 52 अध

"राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को दिलाई गई शपथ

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक बहराइच ) जिला खेल कार्यालय इंदिरा गाँधी स्पोर्ट स्टेडियम बहराइच में दिनांक 25 जनवरी 2022 को शाम 04 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर कोरोना की गाईड लाइन के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी 18 वर्ष के ऊपर के खिलाड़ियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाने का कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिला खेल कार्यालय बहराइच के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, तथा प्रशिक्षक व खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया,कोविड 19 की गाईड लाइन का पालन करते हुए। उप क्रीड़ाअधिकारी,अभिषेक कुमार धानुक,उप क्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धानुक ,तथा जिला बैडमिंटन संघ सचिव राकेश सिंह,जिला क्रिकेट संघ संयुक्त सचिव जावेदरहमान,व जिला ताइक्वांडो संघ से एजाज अली तथा प्रशिक्षको में राम आसरे यादव,जीवन रक्षक, राकेश पासवान,फुटबॉल, मो.आरिफ, हॉकी,के साथ अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्रा द्वारा शपथ दिलाई गयीं तथा 18 वर्ष के कम खिलाड़ियों को अपने माता पिता सगे सम्बंधियों को मतदान करने हेतु माध्यम प्रेरित किया गया।