संदेश

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अप्रत्याशित कला का प्रदर्शन करने वाले बाहुबली फौजी को पुलिस अधीक्षक गोंडा "संतोष कुमार मिश्रा" द्वारा किया गया सम्मानित

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उदेश कुमार पाठक ) 73वें_गणतंत्र_दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा की परेड ग्राउंड में रिटायर्ड फौजी का हुआ सम्मान। रिटायर्ड फौजी "अजीत प्रताप सिंह" ने तीन गाड़ियों को अपने बालों से खींच कर अप्रत्याशित कला का प्रदर्शन किया था जिससे प्रसन्न होकर पुलिस अधीक्षक गोंडा "संतोष कुमार मिश्रा" द्वारा बाहुबली फौजी को प्रशंसा चिन्ह व ₹1000 के नकद पुरस्कार से किया सम्मानित किया गया।

"अवध टैक्स बार एसोसिएशन" देवीपाटन मंडल गोंडा नेे चलाया मतदाता हस्ताक्षर जन जागरूकता अभियान

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक ) "अवध टैक्स बार एसोसिएशन" देवीपाटन मंडल गोंडा द्वारा मतदाता हस्ताक्षर जन जागरूकता अभियान का आयोजन वाणिज्य कर भवन गोंडा मैं किया गया। जिसमे अवध टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरालाल कश्यप, महामंत्री अमित गर्ग, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर श्री अनुभव सिंह, अलंकार सिंह, पवन सोनी, अर्जुन प्रसाद वर्मा, शैलेंद्र कश्यप, अशोक पांडे, शंभू तिवारी, यस के मिश्रा, आदि अधिवक्ता, अधिकारीगण, कर्मचारी ,एवंं करदाताओं ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम को सफल बनायाl

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने "गणतंत्र दिवस" के अवसर पर ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा का दिलाया संकल्प

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक ) उत्कृष्ठ/सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करते हुए मिष्ठान खिलाकर दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए। देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड में पहुॅचकर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त देवी पाटन मण्डल एम0पी0 अग्रवाल व पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल के साथ ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली तथा उपस्थिति अधि0/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ भी दिलायी साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को0 नगर के उ0नि0 राजेश कुमार को उत्कृष्ठ सेवा का सिल्वर मेडल, मसकनवां चौकी इंचार्ज मुकेश पाण्डेय को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व महिला थाने में नियुक्त मुख्य आरक्षी दिग्विजय नाथ को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस इकबाल अंसारी तथा 52 अध

"राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को दिलाई गई शपथ

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक बहराइच ) जिला खेल कार्यालय इंदिरा गाँधी स्पोर्ट स्टेडियम बहराइच में दिनांक 25 जनवरी 2022 को शाम 04 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर कोरोना की गाईड लाइन के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी 18 वर्ष के ऊपर के खिलाड़ियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाने का कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिला खेल कार्यालय बहराइच के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, तथा प्रशिक्षक व खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया,कोविड 19 की गाईड लाइन का पालन करते हुए। उप क्रीड़ाअधिकारी,अभिषेक कुमार धानुक,उप क्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धानुक ,तथा जिला बैडमिंटन संघ सचिव राकेश सिंह,जिला क्रिकेट संघ संयुक्त सचिव जावेदरहमान,व जिला ताइक्वांडो संघ से एजाज अली तथा प्रशिक्षको में राम आसरे यादव,जीवन रक्षक, राकेश पासवान,फुटबॉल, मो.आरिफ, हॉकी,के साथ अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्रा द्वारा शपथ दिलाई गयीं तथा 18 वर्ष के कम खिलाड़ियों को अपने माता पिता सगे सम्बंधियों को मतदान करने हेतु माध्यम प्रेरित किया गया।

चौधरी मंगल सिंह के जन्म दिवस पर हुआ यज्ञ सम्पन्न "वैदिक विद्वान व समाजसेवी हुए सम्मानित"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा गजियाबाद ) "सेवा सदन" के संस्थापक एवं महामंत्री चौधरी मंगल सिंह के जन्म दिवस पर 5, सत्यम एनक्लेव, कोट गांव जीटी रोड स्थित सदन के प्रांगण में "केन्द्रीय आर्य युवक परिषद" के महामंत्री प्रवीण आर्य के ब्रह्मत्व में यज्ञ संपन्न हुआ। उनके सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यज्ञोप्रांत प्रवीण आर्य ने कहा कि यज्ञ कुण्ड सेनेटाइजर यंत्र है,इसमें गौ घृत और ओषधिओं वा वेदमंत्रों से हवन करने से अनेकों रोगों से बचा जा सकता है।वातावरण सुगंधित,पर्यावरण शुद्ध होता है,रोगाणु वायरस नष्ट होते हैं और मानव स्वस्थ रहता है तथा वेदों और संस्कृति की रक्षा होती है।अतः इसे हमें यज्ञ को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। चौधरी मंगल सिंह ने गौवंश को बचाने के लिए कार्य करते रहने के संकल्प को दोहराया है तथा  किसानों द्वारा फसलों में प्रयोग किये जा रहे रासायनिक कीटनाशकों को पूर्णतः प्रतिबंधित कराने की  प्रतिबद्धता जताई है,आपका कहना है कि किसानों द्वारा फसलों में बहुत अधिक कीट नाशकों के प्रयोग की वजह से हम सभी जीवों का खाना

हिन्दी विश्व को जोड़ने का संगठन ही मंत्र है :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी ने हिन्दी को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हिन्दी में पूरे विश्व को जोड़ने की शक्ति है आवश्यकता है ईमानदारी के साथ कार्य करने की।आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने गुजराती होते हुए भी हिंदी में बोला व लिखा क्योंकि उन्होंने हिंदी के महत्व को समझा था यही वह भाषा है जो राष्ट्र को जोड़ सकती है।आज के आधुनिक युग में दूरियां बहुत कम हो गई है सभी के हित एक दूसरे को प्रभावित करते हैं इसलिए भाषा का महत्व और अधिक बढ़ गया है संवाद ही सबको जोड़ता है।हिन्दी केवल भाषा ही नहीं है अपितु संगठन सूत्र का मंत्र है जो भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीयता का प्रचारक व प्रसारक है।योग दिवस की तरह हिंदी की स्वीकार्यता को बढ़ाने का कार्य सब हिंदी प्रेमियों को मिलकर करना है।उल्लेखनीय है कि 10 जनवरी 2006 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मन मोहन सिंह जी ने विश्व हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की थी। साहित्यकार व ले

प्रधानमंत्री का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) जनपद गजियाबाद में "हिंदू युवा वाहिनी बाबा साहब अंबेडकर मंडल" द्वारा माननीय प्रधानमंत्री का जो अपमान पंजाब सरकार और कांग्रेस ने किया उसके विरोध में "हिंदू युवा वाहिनी" ने अपना आक्रोश जताते हुए राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी रणदीप सुरजेवाला व मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत चन्नी का पुतला जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया व कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। इस मौके पर "हिन्दू युवा वाहिनी मण्डल" के अध्यक्ष राहुल वर्मा और मण्डल उपाध्यक्ष आकाश ठाकुर ने बताया कि यह कांग्रेसियों की सोची समझी साजिद के तहत हुआ है और देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा मैं इस तरह से लापरवाही करना देश के लिये दिल बहुत ही शर्म की बात है। इस मौके पर मण्डल सप्रभारी महावीर शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राहुल वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष आकाश ठाकुर, मण्डल मंत्री दीपक प्रजापति, मण्डल आईटी संयोजक पवन कुमार मंडल , अभिषेक ठाकुर , विकास ,सोनू, अमन, प्रिंस ठाकुर , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।