संदेश

विधायक अभय वर्मा द्वारा लक्ष्मी नगर वॉर्ड में सीवर एवं पेयजल के विकास कार्यों का हुआ उद्घाटन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित वेस्ट गुरु अंगद नगर, गुरु अंगद नगर एक्सटेंशन, पालीवाल धर्मशाला रोड़ और एफ-ब्लॉक रोड़ पर कई वर्षों से सीवर की गम्भीर समस्या बनी हुई थी जिससे स्थानीय क्षेत्रवासीयो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभय वर्मा के अथक प्रयासों से उपरोक्त स्थानों पर नई सीवर लाइन डालने का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये मीडिया प्रमुख आशीष रावत ने बताया इन लाइन को डालने से वर्षों पुराने सीवर जाम व सीवर ओवर फ्लो की समस्या दूर हो जाएगी। नई पाइप-लाइन डालने के लिए एक बृह्त योजना बनाकर भविष्य को ध्यान में रखते हुए 6 इंच डाया की जगह 12 इंच डाया की सीवर लाइन डाली जाएगी। गत 15 वर्षों से उपरोक्त सीवर लाइन पर जनसंख्या बढ़ोत्तरी की वजह से दबाव बना रहता था और दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अभय वर्मा ने क्षेत्रवासियों से वायदा किया था कि हम जब चुनाव जीतकर आएंगे तो उपरोक्त स्थानों की सीवर लाइनों को बड़े डाए वाले पाइप के साथ बदलवाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्रवा

स्व अरुण जेटली जी के जन्मदिवस पर विधायक अभय वर्मा द्वारा लक्ष्मी नगर में लगभग 69 लाख के विकास कार्यों का हुआ शुभारम्भ

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक अभय वर्मा द्वारा (1) गुरु रामदास नगर के संजय पार्क, एम-ब्लॉक जगत राम पार्क व जे-ब्लॉक में नई सीवर लाइन डालने का उद्घाटन के अलावा गुरु रामदास नगर स्थित बालाजी रसोई में नई पानी की पाइप-लाइन डालने का शुभारम्भ भी किया गया। पाण्डव नगर में नई रोड़ बनाने के कार्य का भी उद्घाटन हुआ। सभी कार्यो पर लगभग 69 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी आशीष रावत ने बताया पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली की जन्म जयंती पर लक्ष्मीनगर विधानसभा स्थित पाण्डव नगर के डी-पार्क में पुष्पांजलि एवं भण्डारे का आयोजन ‘टीम नमो अभय अभियान’ द्वारा किया गया। स्व. अरुण जेटली के सुपुत्र व दिल्ली-जिला किक्रेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा पटका व फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अभय वर्मा व रोहन जेटली ने स्व. अरुण जेटली के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की। इस

"भारतीय किसान संघ" की कार्यकारिणी का हुआ गठन

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज दुबे नई दिल्ली ) "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" के आनुषांगिक संगठन "भारतीय किसान संघ" दिल्ली प्रदेश द्वारा श्री आनंद धाम आश्रम विश्व जागृति मिशन बक्करवाला रोड पर प्रांतीय त्रिवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान गजेंद्र सिंह जी अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान ओम प्रकाश जी सदस्य दिल्ली प्रांत कार्यसमिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ। सम्मेलन में पूरे प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता बंधु और किसान सम्मिलित हुए । सम्मेलन की शुरुआत गौ पूजन के साथ हुई और सर्वप्रथम सम्मेलन में परम पूज्य सुधांशु जी महाराज के आशीर्वचन सुनने को मिले उन्होंने कहा भारतीय किसान संघ कोरोनाकाल होते हुए भी बहुत अच्छा कार्य कर रहा है अब जरूरत है कि प्रदेश के कोने कोने से ग्राम समितियों को जोड़ा जाए और गांव, गौ, गीता एवं गंगा जो किसान के मूल में रहे हैं सब को जागरूक किया जाए और सबको जोड़ा जाएं, सम्मेलन में श्रीमान गजेंद्र सिंह जी मुख्य अतिथि के साथ-साथ निर्वाचन अधिका

"पंडित मदन मोहन मालवीय" के जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (  चेतन शर्मा नई दिल्ली ) "अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा" (स्था. 1939) युवा प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश की आज   दन्डी आश्रम जमुना बाजार दिल्ली 6 में एक सभा अति शालीनता सहित सम्पन्न हुई। इस सभा में पं मदन मोहन मालवीय जी का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंच संचालन दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष डा. एस. कुमार ने किया। सभा की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष पं. बी.डी. शर्मा करौरिया ने की जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आचार्य पं. विशन कौशिक जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) पं. दिग्विजय दीक्षित जी, राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री पं. हरिओम शर्मा जी, मंत्री पं. जे. पी. शर्मा जी, मीडिया प्रभारी पं. नीरज दुबे जी, आचार्य पं. ब्रजमोहन शर्मा जी , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) आचार्य पं. गोपाल झा जी, डा. भरत झा जी, पं.आलोक दुवे जी, पं.धर्म पाल भारद्वाज जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे , व अपने विचार रखे। दिल्ली प्रदेश युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पं गोपाल झा जी ने पं अनुज भार्गव को कोषाध्यक्ष,पं

गजियाबाद के यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ी गई चोरी की बाइक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) जनपद गाजियाबाद मेरठ तिराहे पर चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ी गई चोरी की बाइक। मेरठ चौराहे पर यातायात कर्मी वाहन चेकिंग पर लगे हुए थे उसी दौरान एक काले रंग की स्प्लेंडर आती दिखाई दी हेड कांस्टेबल राजीव कुमार सैनी ने बाइक सवार को हाथ देकर रुकवाया और जब उस बाइक के कागज चेक करने के लिए बाइक का नंबर अपने मोबाइल में डाला तो पता चला कि स्प्लेंडर बाइक पर महिंद्रा स्कार्पियो का नंबर डाला हुआ है इसी को देखते हुए हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार सैनी को शक हुआ तो उन्होंने चेसिस नंबर डाला चेसिस नंबर डालने पर भी उस में गड़बड़ी दिखाई दी उन्होंने तुरंत थाना नंद ग्राम पीसी लाइन को सूचित किया बाइक वह बाइक सवार को थाना नंद ग्राम पीसी नाइन के सुपुर्द कर जेल भेज दिया यातायात कर्मी हेड कांस्टेबल राजू कुमार सैनी व उनके सहयोगी कॉन्स्टेबल अश्वनी कुमार व होमगार्ड अजय कुमार वह होमगार्ड धीरज कुमार भी साथ रहे हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार सैनी व उनके सहयोगियों का हम दिल से धन्यवाद करते है

स्वामी श्रद्धानन्द जी सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे :- मीनाक्षी लेखी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) "केन्द्रीय आर्य युवक परिषद" के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, महान समाज सुधारक, गुरुकुल कांगड़ी के संस्थापक स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती का 95 वां बलिदान दिवस 14, महादेव रोड़, नई दिल्ली में सोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय विदेश राज्यमन्त्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द जी का जीवन समाजिक समरसता को समर्पित था।उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार की स्थापना कर पुरातन गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित किया।स्वामी श्रद्धानन्द निर्भीक संन्यासी थे कई मोर्चों पर अंग्रेजी हकूमत से लोहा लिया।उनके जीवन से आज प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।उन्होंने आगे कहा कि सर्वे भवंतु सुखिना की परंपरा से सनातन की रक्षा होगी महिला शिक्षा को आज भुला नहीं सकते अगर समाज में आगे बढ़ना है, श्रद्धानंद का बलिदान रंग लाया है जो आज हम स्वतंत्रता से यज्ञादि श्रेष्ठ कार्य कर सकते हैं।  केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि  स्वामी जी ने अछूतोद्धार में अदभुत कार्य किया।शुद्धिकरण व घर वापिसी के लिए उन्होंने अभिया

"निमिष कुमार दीक्षित" के नेतृत्व एवं शकरपुर क्षेत्रवासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ अलौकिक और विहंगम "श्रीमद्भभागवतगीता" संदेश यात्रा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के शकरपुर गणेश नगर में गीता जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन "निमिष कुमार दीक्षित" द्वारा किया गया एवं सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रमुख "पूनम शर्मा" के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक गीता के उपदेश को पहुँचाना था ताकि लोगों में धर्म कर्म तथा संस्कार की भावना जागृत की जा सके। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र वासियों तथा मंदिर के पुजारी तथा साधु-संतों ने भारी संख्या मे भाग लिया। यह यात्रा निर्मल आश्रम से होते हुए स्कूल ब्लाक, संजय पार्क, शकरपुर मार्किट में से होते हुए निर्मल आश्रम पर पहुची। आयोजक "निमिष कुमार दीक्षित" ने बताया कि यह शोभायात्रा गीता जयंती के उपलक्ष में निकाली गई है, श्रीमद भगवत गीता में श्री कृष्ण ने अर्जुन के लिए जो शब्द बोले थे उसे हम जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से धार्मिक था परंतु कुछ राजनीतिक लोग इस शोभायात्रा में धार्मिक रुप से सम्मिलित हुए। इस मौके पर मौजूद "माता राधा रानी" ने बताया की ज