पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में "श्रीमद भागवत कथा" का हुआ भव्य आयोजन
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूवी दिल्ली के शकरपुर एच ब्लॉक की गली नंबर 5 स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन "योगेश्वरी माता राधा रानी" जी द्वारा आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश जनकल्याण, पित्र शांति एवं ज्ञान यज्ञ द्वारा लोगों को सत्कर्म करने के लिए जागृत करना है। माता राधा रानी जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ विगत 24 सितंबर 2021 को किया गया कथा प्रारंभ करने से पहले कलश यात्रा निकाली गई जिसमें स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तत्पश्चात भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भक्तों ने बताया कि कथावाचक माता राधा रानी जी द्वारा सुनाये जा रहे कथा में ऐसा प्रतीत होता है मानव साक्षात भगवान के दर्शन हो रहे हो भगवान के लीलाओं का इस प्रकार वर्णन करती हैं ऐसा लगता है स्वयं भगवान अनेकों लीलाएं कर रहे हों। भागवत कथा को सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु सीताराम मंदिर में उपस्थित होते हैं हालांकि सभी को यह हिदायत भी दी गई है की सभी भक्त कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखें तथा मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें।माता