संदेश

"किसान एकता संघ" द्वारा गांव निठारी नौएडा में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को पुष्प अर्पण व माला अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर "किसान एकता संघ" ने क्षेत्रीय कार्यालय गांव निठारी नौएडा में चौधरी चरण सिंह जी की पुष्प अर्पण व माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को मास्क वितरित कर किसानों की विचारधारा को बताया भारत की खुशहाली का रास्ता किसानों के खेतों से जाता है जिस के सबसे बड़े मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह रहे हैं। चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर किसान एकता संघ कृषि कानूनों को रद्द करने हेतु धरना स्थल पर शहीद हुए 250 से ज्यादा किसानों के लिए आर्थिक मदद स्वरूप 1,1 करोड रुपए की धनराशि की मांग करता है। साथ ही किसान आयोग का गठन एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग करता है। आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम मैं किसान एकता संघ के पदाधिकारी सम्मिलित रहे। जिनमें मुख्य रुप से चौधरी बाली सिंह, पप्पू प्रधान,अर्जुन प्रजापति, राजेंद्र चौहान,कमल यादव, संजय, रमाकांत शर्मा ,उत्तम कुमार,ललित अवाना, प्रेम नागर, प्रदीप सिंह,पूरन पा

मुजफ्फरनगर नगर के कस्बा बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ में गोकशों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवाददाता बुढ़ाना ) मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल नेतृत्व में कस्बा बुढ़ाना के थान प्रभारी एमएस गिल व उनकी टीम एस आई अनिल कुमार ने मुठभेड़ में गोकशों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार  बुढ़ाना थानाप्रभारी के नेतृत्व में एस आई अनिल कुमार अपने क्षेत्र के नहर पटरी जौला पर चेकिंग कर रहें थे इसी बीच आने वाले कुछ लोगो को रुकने का इशारा किया तो उन्हीने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमें पुलिस पार्टी बाल बाल बची ओर अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एस आई अनिल कुमार वे उनकी टीम ने गोकशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा उनके पास से 30 किलोग्राम गोमांस दो तमंचा 315 बोर के खोखा वे तीन जिंदा कारतूस सहित एक नाजायज चाकू भी बरामद क्या है मुठभेड़ में पकड़े गए गोकशों के नाम फरमान पुत्र अब्बास गुलजार पुत्र महफूज अनीश पुत्र अख्तर निवासी ग्राम जोला थाना बुढ़ाना बताए जा रहे हैं।

जरूरतमंद लोगो तक भेजी गई राहत सामग्री "समाजसेवा ही मेरा परम कर्तव्य है" :- करन शर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा गजियाबाद ) कोरोना महामारी के कारन लॉकडाउन से गरीब वर्ग के लोगों की खाने की समस्या को देखते हुए गजियाबाद के समाजसेवी करन शर्मा ने जरूरतमंद लोगो को भोजन व मास्क वितरण करने का बीड़ा उठाया। बात दे करन शर्मा गजियाबाद के मालीवाड़ा स्थित डॉ प्रवीण शर्मा के पुत्र है वे अंबेडकर रोड गजियाबाद व्यपार मंडल के अध्यक्ष है। करन शर्मा ने बताया समाजसेवा की यह प्रेरणा उन्होंने अपने पिताजी से पाई है। उन्होंने बताया हमारे द्वारा अभी तक लगभग 600 लोगो को भोजन व राहत सामग्री बाटी गई व यह अभियान आगे भी जारी रहेगा समाजसेवा ही मेरा परम कर्तव्य है। करन शर्मा ने बताया ऐसी विकट परिस्थिति में समाज के सक्षम लोगो को भी सामने आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिये।

कोरोना को हराकर ठीक हुये गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अली चौधरी गढ़मुक्ते्वर ) :- कोरोना संक्रमण पर जीत दर्ज करने वाले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अब लोगो को कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक कर रहे हैं l उनका कहना है कि कोरोना को हराने के लिए सबसे जरूरी आत्मविश्वास हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए। संक्रमित होने के बाद वह कोतवाली स्थित अपने आवास पर  हो गए थे, लेकिन उन्होंने समय समय पर अधीनस्थों को संबंधित दिशा निर्देश देते रहे। उनका कहना है की कोरोना को जीतने के लिए सबसे जरूरी अपना आत्मविश्वास है। इसकी कमी होने पर ही कोरोना  हावी होगा। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने,चिकित्सक की सलाह आदि से भी करोना से जीता जा सकता है। घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैने कोविड़-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना से जीत हासिल कर ली है l रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद वह चिंतित हो गए थे। लोगो की मौत की भ्रामक खबर सुनकर मन में डर बैठ गया था, लेकिन चिकित्सक की सलाह पर अपनी सोच को पॉजिटिव रखा जिससे काफी हिम्मत मिला और कोरोना के भय को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। सुबह शाम नेबुलाइजर,गर्म पानी ,नीबू मा

आज का विषय आयुर्वेद विरुद्ध एलोपैथी या एजेंडापैथी :- लेखक अमित द्विवेदी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जैसा की हम सब जानते है ईश्वर ने जब सृष्टि की रचना की तो इंसान को सभी वस्तुएं उसने इसी धरा या धरती पर साथ मे दी। कोई भी दम्भ भरने वाला इंसान न कुछ लाया है न ले जा सकता है। यहां दिए हुए संसाधनों से ही हमारा जीवन जुड़ा हुआ है। इस तंत्र में ही हमारे शरीर निर्माण की सभी वस्तुए है जो हम ग्रहण करते है। बीमारी भी यही पैदा होती है इसीलिए इलाज भी यही होता है। अब बात करते है आयुर्वेद की, जैसा की ऊपर लिखा है की ईश्वर ने सारे संसाधन यहीं प्रदान किये है। संसाधनों को प्राकृतिक रूप में इस्तेमाल करना और उसी प्राकृतिक रूप में बीमारियों के इलाज ढूँढना आयुर्वेद के अंतर्गत आता है। आयुर्वेद में विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां और पेड़ पौधे के रूप में प्राकृतिक रूप से मिलने वाले तत्वों का उपयोग कर बीमारियों को ठीक करने विचार है। यह विचार उसी क्रम में है की ईश्वर ने हमे सबकुछ दिया है बस उसका ज्ञान हो जाने पर हम बड़ी बड़ी प्रयोगशाला बनाकर धरती खोदकर मशीन लगाकर तत्वों का प्राकृतिक रूप बदले बिना उसे उपयोग कर प्राकृतिक सहचर से जीवित व स्वस्थ रह सकते है। आयुर्वेद शरीर मे प्रक्रिया को

सुबोध कुमार जायसवाल बने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नए निदेशक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज नई दिल्ली :-   आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नए निदेशक के रूप में अपना कार्यभार संभाला। उनका कार्यकाल दो साल का रहेगा। देश की प्रमुख जांच एजेंसी के शीर्ष पद के लिए उनके नाम को मंजूरी मिलने के एक दिन बाद उन्होंने अपना कार्यभार संभाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच हुईं कई बैठकों के बाद सरकार की ओर से सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई चीफ के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई।मंगलवार को, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा- “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने समिति द्वारा अनुशंसित पैनल के आधार पर सुबोध कुमार जायसवाल, आईपीएस, (महाराष्ट्र 1985) की सीबीआइ निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सीबीआई को कार्यभार ग्रहण करने की अवधि से वह दो वर्ष की अवधि के लिए निदेशक पद पर रहेंगे। बता दे  सुबोध जायसवाल 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह इससे पहले तक CISF के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले, उन्होंने इसी साल की शुरुआत में केंद्

श्रीगणेश का अर्थ है ईश्वर का आशीर्वाद लेना :- आर्य रविदेव गुप्ता

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) गाजियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "वेदों में गणेश की चर्चा" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में मुख्य वक्ता आर्य रविदेव गुप्ता ने कहा कि वेदों में गणेश नहीं अपितु गणपति शब्द की चर्चा है, ऋग्वेद में 2 बार व यजुर्वेद में 4 बार प्रयोग हुआ है।गण का अर्थ है जड़ पदार्थों अथवा चेतन प्राणियों के समूह का स्वामी या पालक। स्वामी ही पति कहलाता है अतः गणपति ही गणेश है।पुराणों में वर्णित गजानंद स्वरूप अवैज्ञानिक,काल्पनिक व हास्यास्पद है।किसी कार्य को शुरू करने से पहले आओ "श्री गणेश" करें का अभिप्राय यही है कि ईश्वर का स्मरण व कार्य को निर्विघ्न करने की प्रार्थना है,यही गणेश का सच्चा व वैदिक स्वरूप है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वेदों में किसी व्यक्ति विशेष की कोई चर्चा नहीं है यह सृष्टि का आदि ज्ञान है। मुख्य अतिथि आर्य नेता वीरेन्द्र आहूजा ने निर्धन वर्ग के लिए कंप्यूटर सेन्टर,महिला सिलाई केंद्र आदि आर्य समाज मंदिरों में खोलने का सुझाव दिया।अध्यक्ष राजेश मेंहदीरत्ता