संदेश

रिटायर्ड अध्यापक से रिकवरी कराने में शिक्षा विभाग ने टेके घुटने

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी तहसील रिपोर्टर पयागपुर बहराइच ) बहराइच जिले के शिक्षा क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा का क्रम मोहम्मदपुर के भवन निर्माण में हुई अनियमितता के साथ-साथ सरकारी धन का गमन कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए जो असंवैधानिक कार्य किया गया था। जिसमें भवन निर्माण प्रभारी पर वर्ष 2014 में जांच अधिकारी के द्वारा की गई जांच आख्या मैं अस्पष्ट कहा है भवन प्रभारी मिश्रीलाल तिवारी से रू 4लाख की रिकवरी कां आदेश हुआ था लेकिन विभाग की लापरवाही की बस आज तक लगभग आधे दर्जन से ज्यादा वर्ष बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा भवन प्रभारी मिश्रीलाल तिवारी से उक्त धनराशि रिकवरी करने में विकलांग साबित हो रही हैं देखना यह है शिक्षा विभाग और कितने समय में रिटायर्ड अध्यापक जोकि सरकारी धन का गमन कर सरकार को छूना लग गया संबंध में पूर्ण में दिए गए प्रार्थना पत्र पर जब शिकायतकर्ता द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही जानी चाहि तो तहसील पयागपुर में उसका कोई साक्ष नहीं मिला और संबंधित अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया गया आपकी शिकायती पत्र उसी समय मौके पर मौज

हिन्दू पर्वो में बढ़ता प्रशासनिक हस्तक्षेप चिन्ताजनक :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज संवाददाता गजियाबाद :- केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "होली का वैदिक स्वरूप" विषय पर आर्य गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन ज़ूम पर किया गया। वैदिक विदुषी दर्शनाचार्या विमलेश बंसल ने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा यज्ञीय परंपरा को बनाये रखने से ही हो सकती है,इसके लिए नयी पीढ़ी को इसका महत्व व विधि समझानी होगी।वैदिक युग में होली को 'नवान्नेष्टि यज्ञ' कहा गया था,क्योंकि इस समय खेतों में पका हुआ अनाज काटकर घरों में लाया जाता है।जलती होली में जौ और गेहूं की बालियां तथा चने के बूटे भूनकर प्रसाद के रूप में बांटे जाते हैं।होली की अग्नि में भी बालियां होम की जाती हैं।उन्होंने कहा कि यदि हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है तो बच्चों को यज्ञ से जोड़ने का कार्य करना होगा। यज्ञ परोपकार की भावना व मानव कल्याण को बढ़ाता है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आज हिन्दू पर्वो में बढ़ता प्रशासनिक हस्तक्षेप चिंता का विषय है जब हैदराबाद,बंगाल और असम आदि में चुनावी रैलियों होती हैं तब तो कोरोना कुछ नहीं कहता।भारतीय पर्व उत्साह,हंसी खुशी व समाज

बच्चों को कार नहीं संस्कार दीजिये :- प्रो. दिनेश चहल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज संवाददाता :- गाजियाबाद केंद्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "आर्य समाज और युवा" विषय पर आर्य गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन ज़ूम पर किया गया। प्रो. दिनेश चहल(जींद) ने कहा कि आज युवाओं को कार नहीं अपितु संस्कार देने की आवश्यकता है।उन्हें शिक्षित नहीं अपितु दीक्षित करने की आवश्यकता है तभी परिवार व समाज का ताना बाना,ढांचा सुधर सकता है।आर्य समाज ने राष्ट्रवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण योगदान किया है।इसके अनुयायियों ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में बढ-चढ कर भाग लिया।आर्य समाज के प्रभाव से ही भारतीयों के भीतर स्वदेशी आन्दोलन आरम्भ हुआ था।महर्षि दयानंद आधुनिक भारत के धार्मिक नेताओं में प्रथम महापुरूष थे जिन्होने 'स्वराज्य' शब्द का प्रयोग किया।आज युवा वर्ग को आर्य समाज की विचारधारा से जोड़ने का कार्य आर्य समाजियों के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे समाज व राष्ट्र को मजबूती प्रदान की जा सके। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि युवा किसी देश व समाज की रीढ़ होते हैं।उनके कंधों पर ही देश का भार होता है। युवाओं के चरित्र निर्

विधुत इंजीनियरिंग शाखा के द्वारा 5 सूत्री ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक कर्मीक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मडंल को सौंपा गया

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) गोरखपुर यातायात एंव गाडी प्रकाश की समस्याओं के सम्बधं में श्री मनोज कुमार मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल  को हेमंत शर्मा शाखा मंत्री विद्युत इंजीनियरिंग शाखा के द्वारा 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। एवं शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई। मांगपत्र में दर्शाया गया है कि AC एंव TL क्रमशः: 10एंव 11 पोस्ट रिक्त है।जिसके सन्दर्भ में महामंत्री महोदय को दो बार पत्र लिख चुका हुं परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। AC/TL की सभी पोस्ट रिक्त है। इसी के आधार पर GR की भी 25०/० Higeschool/iti एंव 50०/० बिभागीय रिक्तियां भरी जानी चाहिए। तथा ac एंव tl की macps की प्रक्रिया पेन्डिंग है। गोण्डा से गोरखपुर TL का गैर वरीयल स्थानांतरण नियम संगत नहीं हैऔर इसे निरस्त किया जाये। AC कोच के स्टाफ को एनडीए नियामानुसार नहीं मिल रहा है Shirtt Roster का अलग एंव escorting का वास्तविक एनडीए मिलना चाहिए तथा लखनऊ मण्डल विधुत पावर की हेल्थर से फिटर ग्रेड. (lll) 50०/० बिभागीय पदोन्नति बहुत लम्बे समय से नहीं हुई है। कृपया कराने की कृपा करें।

गांवो में घूम रहे आवारा पशुओं ने ले ली एक नन्हीं बच्ची की जान

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी पयागपुर बहराइच ) मामला थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा का ग्राम मोहम्मदपुर के मजरा ग्राम खरिहा का है जहां गांव में आवारा पशुओं के आतंक से ग्रामवासी परेशान रहते हैं। आए दिन एक ना एक घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं जिसका एक ऐसा उदाहरण सामने आया है कि जिससे दिल दहलाने वाली बात जो 4 वर्ष की नन्हीं सी बच्ची फ्रूटी की जान ही ले ली बच्ची महज 4 वर्ष की थी जो गांव में ही एक दुकान से चाय पीने के लिए रस लाने गई थी वहां से वापस होते समय रास्ते में बच्ची को एक आवारा पशु ने दौड़ा लिया जिससे वह अपनी जान बचाने के लिए पीछे को भगी और उसी स्थान से सटा हुआ महज 3 सौ या 400मीटर पर ही एक वर्षों पुराना कुंआ था और वह बच्ची फ्रूटी उसी कुंआ में जा गिरी कुछ छड बाद जब परिवार वालों ने उसकी तलाश करनी शुरू की तो गांव की दुकान तक पता करने पर गांव वालों ने बताया वह अभी इधर से गई थी उसमें से परिवार वालों के दिमाग में सूझा कि कहीं कुंआ में देख लिया जाए तो कुएं में रस को तैरते देख कोहराम सा मच गया जिसे आनन फानन में डा.के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उनसे मृत घोषित करा दिया ऐसे में यूपी

लक्ष्मी नगर में धूमधाम से मना दसवां श्री खाटू श्याम स्थापना महोत्सव

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित श्री खाटू श्याम का दशम स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन श्री दुर्गा एवं श्री श्याम मंदिर लक्ष्मी नगर के सहयोग एवं आचार्य पंडित दिनेश शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया गया। श्याम महोत्सव के एक दिन पहले विशाल निशान यात्रा निकाली गई जो कि गुरुद्वारा रोड होते हुए शकरपुर लाल बत्ती से विजय चौक लक्ष्मी नगर से श्याम मंदिर पहुंची इस झांकी में लक्ष्मी नगर वासियों तथा श्याम भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राम राज उपाध्याय रहे तथा अतिथि सरोज गुप्ता प्रिंसिपल बाल भवन पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीनगर विधायक अभय वर्मा, भाजपा नेता संतोष पाल निगम पार्षद व राजेन्द्र शर्मा अध्यक्ष गुरुद्वारा रोड लक्ष्मीनगर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल भवन स्कूल की प्रधानाचार्य सरोज गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदोपरांत देश के सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा श्री खाटू श्याम के भजन शुरू किए गए जिसे सुनकर श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो नाचने लगे इस कार्यक्रम के मुख्य गायक कलाकारों में मुख्य रूप से सोना जाधव, जय शंकर चौधरी, कुमार सं

लोनी उप जिलाधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा फर्जी तरीके से चल रहे क्लिनिक पर की छापेमारी महिला गिरफ्तार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार ग़ज़ियाबाद ) जनपद ग़ज़ियाबाद में गोपनीय सूचना के आधार पर कस्बा लोनी में एक अपंजीकृत क्लीनिक जो भी राज क्लीनिक के नाम से अवैध तरीके से चल रही थी। जिसकी लोनी उप जिलाधिकारी  शुभांगी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गोपनीय सूचना सूचना मिली जिसका तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन किया और राज क्लीनिक पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान मौके पर एक अपंजीकृत महिला सीमा द्वारा एक महिला को एमटीपी करवाते हुए पकड़ा गया। महिला के शैक्षणिक प्रपत्र मांगे जाने पर उन्होंने डीपीटी के कागजात दिखाएं उपयुक्त दोनों अधिकारी द्वारा मौके पर पुलिस बुला कर उक्त फर्जी महिला चिकित्सक को गिरफ्तार करा दिया गया है तथा क्लिनिक को सील कर दिया गया है डॉ सुनील कुमार त्यागी द्वारा लोनी थाना में एफ आई आर दर्ज करा दी गई है। टीम में आलोक,उमेश गुप्ता (विधिक सलाहकार) लाखन सिंह, उपस्थित रहे। प्रकरण की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे दी गई है।