संदेश

फ़िल्म "लूट मार थ्री" में पवन परदेशी मुख्य भूमिका में

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( रेमी पाठक श्रावस्ती ) अजय माइकल डायरेक्टर एवं वासुदेव पासवान प्रोड्यूसर द्वारा बनाई गई भोजपुरी एवं अवधी फिल्म "लूट मार थ्री" रिलीज हो रही है। इस फिल्म में पवन परदेशी मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे तथा इनके साथ रमेश वासदेव पासवान, शैलेंद्र लक्ष्मी यादव, अजय माइकल व अमन नीलू राय ने अभिनय किया है , फिल्म को संगीत दिया है आशी तिवारी, संदीप तिवारी, अंत्रा सिंह तथा श्यामा कुमारी ने एवं आडिटिंग मनीष जयसवाल द्वारा की गई है। इस फिल्म में मुख्य रूप से समाज में हो रही गुंडागर्दी तथा दबंगई को दर्शाया गया है।

मार्च का महीना आया, भारत मे कोरोना लाया :- डॉ मनु वाला गौतम

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे ) कोरोना मार्च का महीना आया, भारत मे कोरोना लाया। कोई बजा रहा था थाली, कोई ताली बजाने आया। मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। हाथों मे सेनिटाइज़र , मुँह पर मास्क  सबसे दूरी  कराने आया। मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। कोई जला रहा दीपक, किसी के मन मे घबराहट  कोई बुरी खबर देकर , सबको कैसे डराने आया। मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। बाजारों मे सन्नाटा छाया, स्कूलों कॉलेजों को बन्द करवाया ।  कोई बाहर निकलने से डरता, कैसे  दिन दिखलाने  आया  । मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। इन्सानो से इन्सान डर रहे, एक दूसरे से मुहँ फेर रहे दूर दूर से बात कर रहे, यह कैसी दहशत फैलाया  मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। बच्चे बुढ़े ओर बिमार , कोई नहीं हॉस्पिटल जाने को तैयार  डर के आगे सभी लाचार, सभी जगह मचाया हा हा कार। मार्च का महीना आया। भारत मे कोरोना लाया। कोरोना से न घबराये , सेनिटाइज़र मास्क ओर दूरी बनाएं । यही प्रण जीवन मे अपनाकर,कोरोना को दूर भगायें। ( डॉ मनु वाला गौतम ) वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक (बाल रोग विशेषज्ञ )

गुरूकुलीय शिक्षा प्रणाली को स्वामी श्रद्धानंद ने पुनर्जीवित किया :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) गाजियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार के संस्थापक स्वामी श्रद्धानंद जी का 165 वां जन्मदिन ऑनलाइन जूम पर आयोजित किया गया उल्लेखनीय है कि स्वामी श्रद्धानंद जी का जन्म 22 फरवरी 1856 को जालन्धर के तलवन ग्राम में हुआ था। इस मौके पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद महान स्वतंत्रता सेनानी रहे उन्होंने दिल्ली के चांदनी चौक पर रौलट एक्ट के विरुद्ध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और अंग्रेजी सिपाहियों को छाती तान के बोला लो खड़ा हूँ गोली चला लो और उनकी निर्भीकता के आगे सिपाहियों की संगीने झुक गयी। उन्होंने लुप्त होती पुरातत्व गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित किया और गुरुकुल कांगड़ी की इसके लिए स्थापना की।स्वामी जी ने ही जालंधर में महिला कॉलेज की स्थापना की।अफ्रीका से गुरुकुल कांगड़ी में पधारने पर मिस्टर गांधी को "महात्मा" की उपाधि से सम्मानित किया बाद में वह महात्मा गांधी कहलाये।भारतीय इतिहास में पहली बार दिल्ली की जामा मस्जिद के मेम्ब

केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार मनमाने तरीको से रसोई गैस सिलेंडर व पेट्रोल के रेटो में कर रही वर्द्धि :- गुरुचरण सिंह राजू

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )  पुर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में भाजपा सरकार व दिल्ली सरकार के विरोध में कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह राजू के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन। भाजपा सरकार व दिल्ली सरकार द्वारा देश मे पेट्रोल व रसोई गैस सिलेंडर के रेटो में हो रही लगातार वृद्धि से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर गुरुचरण सिंह राजू ने बताया भाजपा सरकार व दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा मनमाने तरीको से लगातार बढ़ा रहे पेट्रोल व रसोई गैस सिलेंडर के रेटो से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज इसका विरोध प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है अगर इसी तरह से रेटो में बढ़ोतरी होती रही तो आने वाले दिनों में देश व दिल्ली वासियो को और भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसका खमियाजा हर वर्ग के लोगो को उठाना पड़ सकता है। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर विरुद्ध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।

तंदूरी रोटी पर थूक लगाकर रोटी बनाने वाला आरोपी नोशाद गिरफ्तार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- मेरठ में तंदूरी रोटी पर थूक लगाने वाले युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था वह शनिवार शाम दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट के लखीपुरा निवासी नौशाद के रूप में हुई है जो विवाह समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है। इसकी सूचना मिलते ही "हिंदू जागरण मंच" के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नौशाद पर कार्रवाई की मांग की। दो दिन पहले एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक शख्स तंदूर पर थूक लगाकर रोटी बनाता दिख रहा है। "हिंदू जागरण मंच" के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पता लगाया तो वीडियो के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित एक विवाह मंडप के होने की पुष्टि हो गई। वह कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंच गए और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस लगातार इस पर काम कर रही थी। शनिवार शाम सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा एडवोकेट को सूचना मिली कि जिस केटरर के साथ आरोपी काम करता है, वह पीवीएस के निकट आई ब्लॉक शास्त्रीनगर में आ रहा है। यशोदा एडवोकेट मौके पर पहुंची और पुलिस को बुला लिया। यही खुलासा हुआ कि उसका नाम सोहेल नहीं नौ

अराजकतत्वों ने लाभार्थियों के मुँह का छीना निवाला "घी और दूध लूट लिया मिलके गाँव वालों ने, मुख्य सेविका ने मौके पर पहुँचकर कार्यकत्री को बचाया"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व समूह सखी के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं व कुपोषित बच्चों के लिए गेंहूँ, चावल, दाल, दूध व घी देने की योजना पर सरकार ने सार्थक पहल की जिससे बच्चे कुपोषित न रहे, गर्भवती महिलाओं में इमन्युटी पावर मजबूत हो तथा सभी पात्रों को समुचित आहार मिल सके परंतु सरकार की इस प्रभावी योजना को  अराजकतत्वों द्वारा आज के नवीन भारत को पूर्ववत रहे गुलाम भारत के दिनों की याद दिला रहे है जिसमे भुखमरी थी और लूटपाट कर पेट पालना एक जरिया था। जनपद बहराइच अंतर्गत विकासखण्ड बिशेश्वरगंज के आंगनबाड़ी केंद्र बड़ागांव द्वितीय (झलवा) में पात्र लाभार्थियों को मिलने वाली सामग्री दूध व घी को अराजकतत्वों ने जबरदस्ती लूट लिया व उषा देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री को धकेल दिया जिस से उनके सर में चोट लग गई । घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मुख्य सेविका शहाना बेगम जो बड़ागांव आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम व तृतीय पर दूध व घी का वितरण करवा रही थी, मौके पर पहुँच कर किसी तरह लूटपाट कर रहे अराजकतत्वों से  उषा देवी को बचाया । उषा देवी से अराजकतत्वों के बारे में जानने का बहुत प्रयास

सुसंस्कारित युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की धरोहर :- बालेश्वर त्यागी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवाददाता गजियाबाद ) उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखन‌ऊ द्वारा संचालित पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर द्वारा प्रदेश की  जनता को संस्कार युक्त बनाने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कार्य योजना प्रारम्भ की है। 18 फरवरी 2021 से पूरे प्रदेश में पौरोहित्य  प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें संस्कृत संभाषण योग प्रशिक्षण आदि का शुभारंभ किया गया यह पौरोहित्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महर्षि दयानंद संस्कृत गुरुकुल महाविद्यालय,पटेल नगर, गाजियाबाद में किया गया।गुरुकुल के ब्रह्मचारियों द्वारा ईश्वर स्तुति प्रार्थनोपासना मंत्रों व मुख्य अतिथि बालेश्वर त्यागी,वशिष्ठ अतिथि राम प्रकाश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। केंद्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य,प्रधान राजेश्वर शास्त्री ने योग,यज्ञ व ईश भक्ति के गीतों द्वारा श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की हिंदी सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य वैदिक विद्वान डॉ रामप्रकाश शर्मा " सरस" ने कहा कि" योगी सरकार- संस्कारों की सरकार