सूतखोर के आतंक से परेशान बहराइच की जनता "प्रशासन बना मौन"
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) दरअसल यह पूरा मामला ग्राम पंचायत राजापुर टणवा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच का है। जहां पर सियाराम पुत्र भगौती प्रसाद ग्राम पंचायत भूपानी निवासी रामरगीले व मनोज कुमार तिवारी ने पीड़ित पक्ष ने दो से तीन साल पहले 2000/- रुपये कर्ज लिया था जिसके ऐवज में 6000/- हजार। रुपये आज के एक साल पहले दे दिया था और पीड़ित पक्ष यह समझ गया कि अब रुपए उसको नहीं देना है पर लगभग एक सप्ताह पहले मनोज कुमार तिवारी ने पीड़ित पक्ष के घर पर आकर कहा कि हमको हमारा पैसा कब वापस कर रहे हों तो पीड़ित पक्ष ने पूछा कि कैसा पैसा तब मनोज कुमार तिवारी आग बबूला हो गया और कहा कि हमारे पापा राम रगीले से तुमने 2000/-हजार रुपये लिए थे तो पीड़ित पक्ष ने कहा कि उसको तो हमने वापस कर दिया था तो मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि उसका ब्याज रह गया था जिसका अब दस हजार रुपए हों गया है और जल्दी से लौटाओ अन्यथा ठीक नहीं होगा और पीड़ित पक्ष 40% प्रतिशत बिक्लांग है अतः पैसा वापस करने की असमर्थता जताई तब मनोज कुमार तिवारी ने अपने घर से कइ लोगों को पीड़ित पक्ष के यहां पर बुला लिया और गाली गलौज करने लगा तब पी