संदेश

सूतखोर के आतंक से परेशान बहराइच की जनता "प्रशासन बना मौन"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) दरअसल यह पूरा मामला ग्राम पंचायत राजापुर टणवा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच का है। जहां पर सियाराम पुत्र भगौती प्रसाद ग्राम पंचायत भूपानी निवासी रामरगीले व मनोज कुमार तिवारी ने पीड़ित पक्ष ने दो से तीन साल पहले 2000/- रुपये कर्ज लिया था जिसके ऐवज में 6000/- हजार। रुपये आज के एक साल पहले दे दिया था और पीड़ित पक्ष यह समझ गया कि अब रुपए उसको नहीं देना है पर लगभग एक सप्ताह पहले मनोज कुमार तिवारी ने पीड़ित पक्ष के घर पर आकर कहा कि हमको हमारा पैसा कब वापस कर रहे हों तो पीड़ित पक्ष ने पूछा कि कैसा पैसा तब मनोज कुमार तिवारी आग बबूला हो गया और कहा कि हमारे पापा राम रगीले से तुमने 2000/-हजार रुपये लिए थे तो पीड़ित पक्ष ने कहा कि उसको तो हमने वापस कर दिया था तो मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि उसका ब्याज रह गया था जिसका अब दस हजार रुपए हों गया है और जल्दी से लौटाओ अन्यथा ठीक नहीं होगा और पीड़ित पक्ष 40% प्रतिशत बिक्लांग है अतः पैसा वापस करने की असमर्थता जताई तब मनोज कुमार तिवारी ने अपने घर से कइ लोगों को पीड़ित पक्ष के यहां पर बुला लिया और गाली गलौज करने लगा तब पी

युवाओं को जोड़ने के लिए वैदिक साहित्य को सरल बनाना आवश्यक :- भुवनेश खोसला

चित्र
मैट्रो मत न्यूज गाज़ियाबाद केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के 43 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में "अंतरराष्ट्रीय आर्य युवा सम्मेलन" का ऑनलाइन जूम पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश आर्य (प्रभारी,पतंजली योग समिति हरियाणा) ने की व संचालन आचार्य गवेन्द्र शास्त्री द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अमेरिका आर्य समाज के प्रधान भुवनेश खोसला ने कहा कि नयी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए यह आवश्यक हो गया है कि हम वैदिक साहित्य,वेद मंत्रों व सत्यार्थ प्रकाश आदि ग्रन्थो को सरल भाषा में अनुवाद करवायें जिससे नयी पीढ़ी उसे पढ़ व समझ सके।कुछ ऐसे पाठय क्रम, पत्राचार कोर्स बनाने होंगे जिससे कम समय मे युवा अपनी संस्कृति से परिचित हो सके हमारे पास सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है पर ठीक से प्रस्तुत नहीं कर पाते इसमें सुधार की आवश्यकता है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि संस्कृति हमारे प्राण हैं लेकिन युवा उससे विमुख होते जा रहे है यह चिंता की बात है आने वाली पीढ़ी को अपने महापुरुषों पर्व गर्व करना सिखायें व देशभक्ति की शिक्षा प्रदान करें। समाज में बढ़ता पाखंड अंधविश्वा

लालकिले पर तिरंगे का अपमान अक्षम्य अपराध :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज :- गाज़ियाबाद केंद्रीय आर्य युवक परिषद और मित्र संगम पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन "काव्य गोष्ठी" का आयोजन किया गया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि लालकिले पर तिरंगे का अपमान अक्षम्य अपराध है, राष्ट्रीय एकता,अखंडता,संप्रभुता को चुनोती देने वाले किसान नहीं हो सकते।आज नई पीढ़ी को देश की आजादी के स्वतंत्रता संग्राम को बतलाने व समझाने की आवश्यकता है जिससे वह आजादी का सही अर्थ समझ सकें।सबल और संस्कारित युवा शक्ति एक महान लोकतंत्र और गणतंत्र की असली शक्ति और संबल है।हमारा भारत देश विश्व का एक बहुत प्राचीन और महान अनुपम लोकतंत्र है इसकी रक्षा का संकल्प फिर से दुहराने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि साहित्यकार हरीश नवल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस दो हमारे राष्ट्रीय पर्व है इसकी रक्षा करना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है। पूर्व मेट्रो पोलटेने मेजिस्ट्रेट ओम सपरा ने कहा कि देश की आजादी में आर्य समाजियों ने सर्वाधिक योगदान दिया। मित्र संगम पत्रिका के संपादक, आकाशवाणी के पूर्व सहायक केंद्र

दीप सिद्धू से मेरा कोई संबंध नही है :- सनी देओल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज नई दिल्ली :- लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने के मामले में चर्चा में आए दीप सिद्धू कांग्रेस नेता समेत कई लोगों के निशाने पर हैं उनको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं व वह नहीं बता सके कि किसके कहने पर लाल किला गए थे। वहीं सिख फॉर जस्टिस का अजेंडा चलाने के नाम पर भी कोई जवाब उनके पास नहीं था हालांकि सभी आरोपों को उन्होंने गलत बताया है। कांग्रेस एमपी रवनीत सिंह बिट्टू ने दीप सिद्धू पर हमला बोला। उन्होंने कहा,''आज के उपद्रव के पीछे सिख फॉर जस्टिस का हाथ है. खलिस्तानी दीप सिद्धू ने साज़िश रची है। लाल क़िला पर जो झंडा फहराया गया वो सिख झंडा नहीं था। हमारा धार्मिक झंडा केसरी होता है पीला नहीं जिन्होंने लाल क़िला पर कब्ज़ा किया और उपद्रव मचाया वो खालिस्तानी थे किसान आज के उपद्रव में शामिल नहीं था। NIA की जांच हो और जो भी इसके पीछे है उसको आज ही रात में जेल में डाला जाये.'' बता दें कि सिद्धू से संयुक्त किसान मोर्चा ने किनारा किया है. वहीं दीप खुद को बालीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सन्नी देओल बताते हैं। 2019 के लोक सभा चुनाव में सनी देओल के पूरे प्र

पं आशीष शर्मा बने "अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा" के पूर्वी दिल्ली महामंत्री

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (स्था.1939) युवा प्रकोष्ठ की एक सभा प्रियदर्शिनी विहार दिल्ली में हुई जिसमें प. आशीष शर्मा को  पूर्वी दिल्ली का युवा प्रकोष्ठ का महामन्त्री मनोनीत किया गया इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के पूर्वी दिल्ली के अध्यक्ष पं गर्वित शर्मा का प्रबन्ध सराहनीय रहा। इसके साथ साथ पं अशोक शर्मा को दिल्ली प्रदेश का प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया। यह सभा पं. गोपाल झा दिल्ली प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस सभा में राष्ट्र से संगठन महामंत्री आचार्य पं. विशन कौशिक, कार्यालय मंत्री पं ब्रजमोहन शर्मा, दिल्ली प्रदेश से अध्यक्ष पंडित देवदत्त शर्मा, महामंत्री पं. राधेश्याम कौशिक, दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता पं. नीरज दुबे, उपाध्यक्ष डा. पं. एस.कुमार, नोर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक से पं. भगवत स्वरूप मिश्रा व नोर्थ ईस्ट से एस.के.पंडित उपस्थित रहे।  आये सभी अतिथियो ने अपने विचारों से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में नव-नियुक्त पं आशीष शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। 

"सोशल एक्शन फाउंडेशन" के तत्वावधान में कार्यक्रम सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) "सोशल एक्शन फाउंडेशन" के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के खान पुर एक्सटेंशन में कार्यक्रम का आयोजन डॉ गिरधारी लाल अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर के साथ हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोगो व बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम में आये अतिथियों का गिरधारी लाल अग्रवाल द्वारा पटका पहनाकर व  पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित किया गया।  इस मौके पर आये अथितियो ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व गणतंत्र दिवस पर अपने अपने विचार रखे व कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों द्वारा किये गए रंगारंग  कार्यक्रम के उपरांत अथितियो द्वारा उन्हें उपहार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान गरीब वर्ग के लोगों को कंबल व मास्क वितरण किये गये व  इस अवसर एसएएफ क्लॉथ बैंक, एसएएफ मेडिसिन बैंक, एसएएफ राशन बैंक, एसएएफ टॉय एंड बुक्स बैंक व एसएएफ नौकारी बैंक का उद्घाटन भी उदघाटन किया गया।  इस मौके पर सीए डॉ जी

आर्य समाज लाहौर ने किया था नेताजी का अभिनंदन :- अशोक आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) :- गाज़ियाबाद शनिवार केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन जूम पर किया गया। यह कोरोना काल मे परिषद का 156 वां वेबिनार था। इस मौके एक्शन इंडिया पत्र समूह के संपादक रवि भारद्वाज ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस युवाओं के प्रेरणा स्रोत्र रहे उन्होंने आजादी की लड़ाई को आम जन से जोड़ने का कार्य किया।जिससे उसने विशाल क्रांति का रूप ले लिया। सत्यार्थ सौरभ(उदयपुर) के संपादक अशोक आर्य ने कहा कि 30 जून 1943 को ही नेताजी सुभाष ने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में तिरंगा फहरा दिया था और स्वतंत्रता की घोषणा कर दी थी,विदेश में जाकर हिटलर से मिलना और आजाद हिंद फौज की स्थापना करना विस्मयकारी कार्य था जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। आर्यवर्त केसरी (अमरोहा) के संपादक अशोक आर्य ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष का उल्लेखनीय योगदान रहा केवल चरखे तकली से आजादी नहीं मिली। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पराक्रम दिवस घोषित करना सराहनीय कार्य है,व