संदेश

दिन के उजाले में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर को रोशन करती मर्करी लाईट ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद बहराइच के विकास क्षेत्र विशेश्वरगंज में एक ओर ग्रामीण बिजली की किल्लत होने से गर्मी से बेहाल हैं। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिशेश्वरगंज में दिन में जलती मर्करी लाइटों को देखकर लोग हैरान हैं। जबकि दूसरी ओर बिजली विभाग ताबड़तोड़ बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कस रहा है। शनिवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिशेश्वरगंज के परिसर में लाइट दिन में लोगों को राह दिखाती रहीं। किसी भी कर्मचारी ने अनर्गल जल रही इन लाइटों को बंद करने की जहमत नही उठाई। दिन में कई-कई लाइटों के व्यर्थ में जलने से इनकी लाइफ भी घट जाती है। जबकि केंद्र एवं राज्य सरकार बिजली बचाने के लिए लगातार अपील कर रही है परंतु इसका कोई असर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर नहीं दिख रहा है जिससे विभागों को दोहरा नुकसान पहुंच रहा है।

साउथ वेस्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस द्वारा दो मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ ने दो मोबाइल स्नेचर को किया गिरफ्तार साउथ वेस्ट डीसीपी देवेन्द्र आर्य के निदेशानुसार, एसआई मुकेश, एचसी अमित, एचसी बलराम, एचसी सतीश, एचसी योगेंद्र, सीटी संदीप, सीटी श्याम, सीटी नानद किशोर सहित विशेष स्टाफ टीम इंस्पेक्टर के करीबी पर्यवेक्षण के तहत, सीटी नवीन और सीटी अशोक, दिनेश कुमार, I/C स्प्लिट स्टाफ और एसीपी ऑपरेशन साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पीएस पालम के अधिकार क्षेत्र में एक गुप्त टिप पर एक जाल बिछाया गया था। कुछ समय बाद, जानकारी के अनुसार, दो लड़के मोटर साइकिल पर सवार हुए और उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने वाहन को रोकने के बजाय भागने की कोशिश की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की पहचान (1) एमडी फिरोज एस / ओ कल्लू @ फिरोज एस / ओ एमडी अहमद आर / ओ बी 513, जेजे कॉलोनी, बवाना, नई दिल्ली उम्र 38 वर्ष (2) ) सुक्कु एस / ओ नन्नू आर / ओ सी ४४५ जेजे कॉलोनी, बवाना, नई दिल्ली उम्र २२ साल। उनकी निजी तलाशी के दौरान, उसके पास लोडेड जिं

कोविड 19 महामारी के चलते गरीबों की हितेषी बनी योगी सरकार..

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाजियाबाद में वर्तमान में अंतोदय कार्ड 8500 यूनिट 35440 पात्र गृहस्थी कार्ड 414138 यूनिट 1768579 कुल कार्ड 422638 यूनिट 1804019 प्रचलित है। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 20 किलोग्राम गेहूं व 15 किलोग्राम चावल तथा पात्र गृहस्थी परिवारों को प्रति यूनिट 03 किलोग्राम गेहूं व 02 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। गेहूं 02 रुपए एवं चावल 03 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वितरण कराया जा रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माह अप्रैल 2020 से माह में दो चरणों में खाद्यान्न वितरण कराया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भूखा ना रहे इसलिए सभी को खाना मुहैया कराया गया। द्वितीय चरण में सभी कार्ड धारको को निशुल्क खाद्यान्न वितरण जिसमें प्रति यूनिट 05 किलोग्राम चावल व 01 किलो ग्राम चना प्रतिकार्ड माह जून तथा माह जुलाई से 03 किलोग्राम गेहूं व 02 किलोग्राम चावल व 01 किलोग्राम प्रति कार्ड चना का वितरण कराया जा रहा है। इसके अलावा प्रथम चरण में माह अप्रैल से माह जून तक समस्त अंत्योदय कार्ड धारक मनरेगा जॉब कार्ड होल्ड

दक्षिण पश्चिम जिले की AATS टीम द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दक्षिण पश्चिम जिले की एएटीएस की टीम द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गए मामले की जानकारी डीसीपी दक्षिण पश्चिम के डीसीपी देवेन्द्र आर्य द्वारा दी गई दी गई। उन्होंने बताया अभियुक्तों के पास से तीन चोरी किये हुए मोबाइल फोन, एक देसी पिस्तौल के साथ एक जिंदा कारतूस व चाकू बरामद किया गया।

रिया चक्रवर्ती 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तारी के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए जाती रिया चक्रवर्ती। रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के डेप्यूटी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने इस बात की जानाकारी दी। अदालत ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तीन दिन की पूछताछ के बाद अब रिया को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद रिया को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया। रिया का कोविड-19 टेस्ट भी होगा। मंगलवार को रिया से शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की गई। ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। रिया की गिरफ्तारी को लेक

साउथ वेस्ट की आर के पुरम पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) साउथ वेस्ट की आर के पुरम पुलिस की टीम द्वारा दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया मामले की जानकारी साउथ वेस्ट के डीसीपी देवेन्द्र आर्य द्वारा ट्वीट के जरिये दी गई। उन्होंने बताया इन अभियुक्त के पास से लूट का सामान व मोबाइल चोरी के चार मामलों में लूट की राशि, छह मोबाइल फोन व अपराध के लिये इस्तेमाल किया गया एक चाकू के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

जनपद के 23 अलग-अलग स्थान घोषित किये गये कन्टेनमेन्ट ज़ोन

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद के तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत मोहल्ला छावनी बाज़ार, ग्राम जमतापुर, भोले शहीद व सिसई सलोन, तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम प्रतापपुर तरहर, जयसोरा रघुरामपुर, हलधरपुरवा लखाही पुतलीतारा व कान्धीकुईया सचौली, तहसील नानपारा के ग्राम शादीगॉव व बरसवागाव उमरिया, तहसील कैसरगंज के ग्राम कोनारी व तहसील महसी के ग्राम मुरेहरा व गरेठी गुरूदत्त सिंह में में 01-01 व्यक्ति के पीड़ित/संक्रमित पाये जाने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से सम्बन्धित क्षेत्रों तथा उसके आस-पास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार 04 सितम्बर 2020 की रात्रि 08ः00 बजे से अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सील किये जाने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास तथा वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। इसी प्रकार तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत छड़ेशाह, तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम गिरधरपुरवा, मोहल्ला