संदेश

आईपीएस मोनिका भारद्वाज बनी क्राइम ब्रांच की पहली महिला डीसीपी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) 2009 बैच की महिला आईपीएस मोनिका भारद्वाज को नई जिम्मेदारी मिली मोनिका भारद्वाज दिल्ली क्राइम ब्रांच की डीसीपी नियुक्त किया गया हैं। ये पहली बार है जब किसी महिला अधिकारी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली पुलिस के अन्य अधिकारियों का मानना है कि मोनिका भारद्वाज को क्राइम ब्रांच की कमान सौंपने से महिला पुलिसकर्मियों और अन्य पुलिस अधिकारियों का भी उत्साह बढ़ेगा। नई जिम्मेदारी के साथ मोनिका भारद्वाज के सामने चुनौतियां भी कम नहीं होंगी ऐसा इसलिए क्योंकि क्राइम ब्रांच में काम करने का तरीका कुछ अलग होता है यहां पर पूरा ध्यान सिर्फ जांच पर होता है आईपीएस असलम खान ने बताया 'वह एक पुलिस अधिकारी हैं। भेदभाव करना बंद करो हम सब अधिकारी हैं और हम खुद को साबित करने के लिए जीतोड़ मेहनत भी करते हैं। दिल्ली पुलिस के अन्य अधिकारियों का मानना है कि मोनिका भारद्वाज ने तीस हजारी हिंसा के दौरान काफी संयम से काम लिया था इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी अपने आप में बड़ी होती हैं। इसका कारण है कि यहा

खबर का असर शिकायती पत्र व वायरल वीडियो के संबंध में एसडीएम पयागपुर ने जांच कराकर की कार्यवाही...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) मैट्रो मत न्यूज की खबर का असर। मामला बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा जलालपुर के कोटेदार का है जहां महीनों पहले सौरभ पांडे निवासी पहुंच कट्टा द्वारा खाद्यान्न लेने जलालपुर कोटेदार निर्मला देवी के यहां गए हुए थे लेकिन कोटेदार व उनके लड़के के द्वारा की गई घट तौलि व अभद्रता कर राशन वापस गोदाम में पलटने के संबंध में वायरल वीडियो का है जहां महीनों बाद एसडीएम पयागपुर से वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी लेने के लिए फोन किया तो एसडीएम महोदय ने थोड़ी देर में पहुंच कर बताने को कहा और कुछ ही क्षण बाद फोन आता है की एसडीएम साहब ने आपका नंबर दिया है और कहा है कि इस नंबर पर कोटेदार जलालपुर पर हुई कार्यवाही के संबंध में बता दें यह जानकारी फोन पर प्राप्त की गई है वायरल वीडियो के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीएम पयागपुर द्वारा सिक्योरिटी जप्त करते हुए अर्थदंड देकर कोटेदार जलालपुर निर्मला देवी को अंतिम चेतावनी दी । विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्रामसभा जलालपुर के कोटेदार निर्मला देवी पर घटतौली व दबंगई का आरोप पहुँचकट्टा के ग्र

यूरिया खाद की किल्लत दिनों दिन बद से बदतर, इधर उधर भटकने को मजबुर किसान ब्लैक मार्केटिंग जोरो पर..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद बहराइच के विशेश्वरगंज, पयागपुर, रिसिया सहित लगभग पूरे जनपद के किसान को यूरिया खाद न मिलनें से बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा हैं। सरकार व सरकार के नुमाइंदे तो बहुत बड़े बड़े वादे कर रहे हैं पर जनपद के अधिकांश सरकारी व प्राइवेट खाद दुकानों में यूरिया खाद नदारद हैं। धान की फसल खड़ी है. यूरिया खाद की तत्काल जरूरत है लेकिन इसकी उपलब्धता ही नही है। दिन-दिन भर किसान अपने खेत छोड़, खाद की दुकान में लाइन लगाते है फिर भी खाद नसीब नहीं होती हैं । किसान परेशान है पर रोते हुए किसानों का आंसू पोछने वाला कोई नहीं हैं। मोदी सरकार किसानों की आय तो दुगनी करने की बड़े बड़े दावे करती हैं पर धरातल पर सब शून्य हैं। लोक प्रिय सरकार के जिले में 06 विधायक व एक मन्त्री होने के बावजूद भी अगर ऐसी समस्या खड़ी हुई हैं तो निसंकोच सिस्टम में जरूर कुछ लोचा चल रहा है खैर ये वही किसान हैं जिनकी मेहनत व परिश्रम का फल है कि देश को कभी अनाज की किल्लत नहीं हुई जिसका जीता जागता प्रमाण इस समय कोविड-19 के काल में दिख रहा है क्योंकि मार्च माह से आज तक सरकार ने फ्री राशन भी और कारोबारिय

ऑल स्कूल एसोसिएशन इंडिया द्वारा बच्चों के अभिभावक के साथ फीस माफी को लेकर भूख हड़ताल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) गजियाबाद के लोहिया नगर स्थित गांधी पार्क में ऑल स्कूल एसोसिएशन इंडिया द्वारा बच्चों के अभिभावकों के साथ फीस माफी को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे। अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए अभिभावकों ने यह कदम उठाया देश मे लॉकडाउन के कारन स्कूल प्रशासन मनमाने तरीको से अभिभावकों पर फीस देने का जोर डाल रही है स्कूल प्रशासन की तरफ से पुलिस के लिए दबाव डालने के कारण बच्चों के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से परेशान होकर यह भूख हड़ताल का कदम उठाया बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि न तो हमारे समझ में ऑनलाइन पढ़ाई आ रही है व हमारे पास दूसरा कोई जरिया भी नही है जिससे हम बच्चों की फीस जमा कर सकें स्कूल प्रशासन कहता है तो हम आपके बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन तो करा रहे हैं इसलिए आपको फीस देने का हक बनता है। कुछ अभिभावकों का कहना है कि हमारी इतनी क्षमता नहीं है कि हम बच्चों की फीस जमा करा सकें व लॉकडाउन के कारन हम सभी की आर्धिक स्थिति बुरी तरह से बिगड़ गई है लेकिन इस बात को स्कूल प्रशासन मानने के लिए तैयार नहीं है। इस कारन भूख हड़ताल का निर्णय लिया गया जिसका संचालन शिवानी सेन राष्ट्रीय

हिंदी आध्यात्मिक इंजीनियरिंग द्वारा भारत फ़िर एक बार २१.५ ट्रिलियन USD पे पहुंचने की उम्मीद :- लेखक अभिषेक देशपांडे

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे नई दिल्ली ) आध्यात्मिक इंजीनियरिंग मानव विकास और समृद्धि के लिए काम करता है। वर्तमान में आध्यात्मिक अभ्यास (जैसे हवन अर्थात अग्नि पूजा, यंत्र पूजा, मूर्ति पूजा और प्रकृति पूजा) व्यक्तिवादी बन जाते हैं और केवल अपना उद्देश्य प्राप्त करने के लिए। आध्यात्मिक इंजीनियरिंग का सुझाव है कि सामाजिक और राष्ट्रीय हित के लिए आध्यात्मिक अभ्यास करने की आवश्यकता है। अभी गणेश महोत्सव, दुर्गा महोत्सव जैसे आध्यात्मिक धार्मिक आयोजन अपना आध्यात्मिक महत्व खो चुके हैं और केवल उत्सव बन गए हैं। समाज के लिए लाभ प्राप्त करने के लिए उस धार्मिक घटनाओं में आध्यात्मिक महत्व को बहाल करने की आवश्यकता है। प्राचीन काल में राजा या राज्यपाल अपने स्वयं के साथ-साथ समाज और राज्य के विकास के लिए नियमित साधना करते थे। भारत में इस्लामी शासन से पहले, राजा भगवान और इंद्र और भगवान वरुण की आध्यात्मिक पूजा और खेती और जीवित डाकू के लिए वर्षा जल की देवी जैसे देवताओं से आशीर्वाद पाने के लिए अग्नि पूजा (यज्ञ) कर रहे थे। जबकि घातक बीमारियों, प्राकृतिक आपदाओं आदि के खतरे को जीतने के लिए भगवान यम की आध्यात्मिक

पत्रकारों ने यूपी के बलिया में हुए "सहारा समय" के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाजियाबाद ) जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकारों को टारगेट करके हत्या की जा रही है। गाजियाबाद श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपना गुस्सा व्यक्त किया साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे को मजबूती से उठाया। इसके अलावा पीड़ित पत्रकार को 50 लाख की आर्थिक मदद परिवार को सरकारी नौकरी व सुरक्षा मुहैया कराने का महत्वपूर्ण मुद्दा रखा। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुज चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा, अशोक कौशिक, अजय औदिच्य, मनोज शर्मा, एसपी सिंह, विभु मिश्रा, प्रवीण अरोरा लोकेश राय, राजू मिश्रा, पिंटू तोमर, तेजेश चौहान, सोनू अरोड़ा, शक्ति सिंह, दीपक चौधरी, चिंटू त्यागी, अनिल अग्रवाल, जितेंद्र भाटी, सुमन चौधरी, सीमा गुप्ता, संजय मित्तल, रोहित सिंह, सचिन, सोनू खान, जयवीर मावी, मदन पांचाल, जुबेर अख्तर, राहुल शर्मा, अमित राणा, जय प्रकाश, हिमांशु, मुकेश सिंघल, अंकुर अग्रवाल, प्रभात तिवारी, नरेश, प्रदीप मिश्रा, मुकेश गुप्ता, हरीश राठौर, रमन शर्मा, जावेद, तोषिक कर्दम, सुमन चौधरी, फरमान, अली, नोमी,वीनू ,अरुण चंद्रा,फ़ोटो जरलनिस

जल्द ही कांग्रेस का झंडा फिर से लहरेगा :- बी एन झा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) हाल ही में कांग्रेस पार्टी में चल रही उथल पुथल पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते समाजसेवी बी एन झा ने बताया। कांग्रेस नेतृत्व को पुराने घाघों को बाहर का रास्ता दिखाना ही पार्टी के लिए हितकर होगा, ऐसे बड़बोले नेताओं को धक्का देकर भगाना चाहिए, इनकी उल्टी सीधी बयान बाजी से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया नेतृत्व को कड़ा निर्णय लेने मे कतई विलम्ब नही करनी चाहिए पार्टी को बर्बाद किया इन लोगों ने और खुद आबाद हो गए, पार्टी के खून को चूस चूसकर खुद धन्नासेठ हो गए, जूता मरकर ऐसे तमाम नेताओं को एक एक कर भगाना चाहिए, थोड़ा समय लगेगा लेकिन जल्द ही कांग्रेस का झंडा फिर से लहरेगा, इंदिरा ज़ी के शख्त निर्णय से सीख लेने की आवश्यकता है जिन्होंने एक से बढ़कर एक दिग्गजों को पार्टी से निकालकर धूल छठा दी थी, पार्टी के नाम से इनकी पूछ है, इन्हे उनकी औकात दिखा देनी चाहिए।