संदेश

समाज सेवा एवं देशभक्ति की भावना को देखते हुए वंदना त्रिपाठी को चुना गया यूथ उपाध्यक्ष..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय नई दिल्ली ) राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा (एनजीओ) में वंदना त्रिपाठी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ बनाया गया है। बंदना त्रिपाठी का जन्म झारखंड के जमशेदपुर मे हुआ बचपन से ही समाज सेवा में उनका काफी लगाव रहा परंतु शादी के बाद अब यह मुंबई में रहकर लोगों की सहायता तथा समाज सेवा में लगी रहती हैं । इन्होंने राजनीति शास्त्र में मास्टर डिग्री के साथ साथ कंप्यूटर साइंस में भी स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। नवी मुंबई में भाजपा में सक्रिय पदाधिकारी होने के साथ-साथ समाज सेवा में भी इनका काफी योगदान रहा है। इनकी समाज सेवा तथा राष्ट्रीय विचारधारा को देखते हुए इन्हें सैल्यूट तिरंगा यूथ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजेश झा ने बताया की सैल्यूट तिरंगा (यूथ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव से परामर्श करने के पश्चात यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर चित्रा दलाल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संयुक्ता प्रसाद , राष्ट्रिय प्रवक्ता रंजना झा आदि ने इन्हे राष्ट्रिय उपाध्यक्ष बनने की बधाई दी , सैल्यूट तिरंगा एक राष्ट्रवादी संगठन के रूप में कार्य

थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्करो व वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सिहानी चुंगी प्रभारी जय कुमार सरोहा द्वारा दिनाँक 29 जुलाई 2020 को मय टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त विजय पुत्र स्व.जयपाल निवासी सद्दीक नगर सिहानी थाना सिहानी गेट गाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध 26 पव्वे मिस इंडिया मार्का देशी बरामद किए गए। चैकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ओम पार्किंग में शराब का ठेके बन्द होने के बाद अवैध दारू की बिक्री करता है। इस सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति हाथ मे थैला लेकर खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा। तेजी के साथ भागकर पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को अवैध शराब सहित पकड़ लिया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि में शराब के ठेका बन्द होने के बाद यहां पर शराब बेचकर लाभ कमा लेता हूँ।

ढाई साल की बच्ची का मिला शव पिता ने जताई हत्या की आशंका "पुलिस जाँच में जुटी"

मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वर गंज जनपद के थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ढाई साल की बच्ची की हत्या कर उसका शव पिपरमिंट की टंकी में छुपाने का मामला सामने आया है। बच्ची रविवार की शाम से लापता थी, परिजनों द्वारा देर रात तक ढूंढने पर घर से करीब आधा किमी दूर एक बाग में पिपरमिंट की टंकी में उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व पिता की तहरीर पर दो नाबालिग लड़कों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुट गई है। पिता राम सिंह की तहरीर के अनुसार संगीता देवी, मुन्नी देवी व ललिता देवी जिसमें संगीता 4 साल की है, मुन्नी देवी ढाई साल की है यह बच्चे खेल रहे थे। सूरज 12 साल, रोहित 13 साल यह दो लड़के पहुंचे और सूरज नें मुन्नी को गोद में उठा लिया इसके पीछे रोहित भी चल दिया तब संगीता देवी घर पर भाग कर आई और अपने दादी मां से बोली कि सूरज मुन्नी को दक्षिण की तरफ उठा ले गया है तो दादी मां जहां बच्चे खेल रहे थे वहां गई वहां पर बच्ची को ना पाकर पूरे घरवाले को बताया, घरवाले ढूंढने लगे ना

बकरीद पर शांति व्यवस्था हेतू मीटिंग करते महाराज गंज पुलिस के चौकी प्रभारी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) बकरीद को देखते हुए की गई महाराज गंज पुलिस चौकी पर मीटिंग बकरीद पर शांति व्यवस्था हेतु मीटिंग करते हुए चौकी प्रभारी महाराजगंज एस आई गोपाल सिंह द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए मीटिंग कि गई। इस मीटिंग में उनके साथ धनंजय सिंह, विवेक कुमार, मुकेश सोनी, ललित कुमार, व मनोज यादव सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

शनि साईं धाम मंदिर में बेखौफ की चोरों ने चोरी "पुलिस का कोई खौफ नहीं"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज स्थित शनि साईं धाम मंदिर में दिनांक 22 /23 की रात हुई चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है जबकि सेवादार दिलबर तिवारी ने सुबह जब मंदिर खोला तब दो दान पेटी , साईं बाबा की मूर्ति का चांदी का मुकुट तथा माता की मूर्ति से सोने का एक हार गायब मिला जिसकी सूचना 100 नंबर पर सेवादार तिवारी ने दी। व्यवस्थापक पंडित कृष्णा नंद शास्त्री को भी सूचित किया गया। शास्त्री ने बताया कि फोन करने के एक घंटा बाद पीसीआर आई और 3 घंटे बाद मधु विहार थाने से एएसआई आए उन्होंने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी की फुटेज भी ली परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही चोर पकड़ा गया लोगों ने बताया कि मंदिर के पीछे की दीवार से चोर सीढ़ी लगाकर आए थे क्योंकि मंदिर के गेट पर लगे ताले सुरक्षित थे । शास्त्री ने बताया मंदिर के बराबर नाले के पास चोरों ने दान पेटी छोड़ी और दान पेटी के ढक्कन के साथ एक चप्पल, प्लास , पेचकस तथा एक सरिया भी बरामद हुआ । इस संदर्भ में जब एसएचओ मधु विहार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक मेरे पास कोई लिखित में शिकायत नहीं आई है शिकायत

थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी दुतीय के पर्यवेक्षण में थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सिहानी चौकी प्रभारी जय कुमार सरोहा द्वारा न्यू आर्य नगर चौक पर चैकिंग के दौरान के एक अभियुक्त अमित उर्फ रामपाल पुत्र चन्दपाल निवासी नूरनगर थाना सिहानी गेट जनपद गाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक लैपटॉप मय चार्जर 23 मोबाइल फोन बरामद किए गये। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि में रात्रि में शटर का ताला खोलने का प्रयास करता हूँ जब ताला नही खुलता है तो शटर को काट देता हूँ और समान चोरी कर लेता हूँ। मैने दिनाँक 24/25 जुलाई को सुबह नूर नगर सिहानी में दीपक की दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया था। जिसके खिलाफ थाना सिहानी गेट पर उक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डीएम व एसपी ने किया नगर पंचायत रिसिया के कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद बहराइच की तहसील सदर के थाना रिसिया व नगर पंचायत रिसिया अन्तर्गत चिन्हित किये गये कन्टेनमेन्ट ज़ोन इन्दिरानगर व आज़ादनगर का जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत कन्टेनमेन्ट ज़ोन की बैरीकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि कन्टेनमेन्ट ज़ोन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मकानों को सेनेटाइज़ करने की कार्यवाही की जा रही है तथा सम्पूर्ण क्षेत्र को चिन्हित कर सील कराते हुए बेरीकेटिंग करायी गयी है। सभी प्वाईंटांे पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ कर्मचारियों की तैनाती भी की गयी है। कन्टेनमेन्ट ज़ोन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने नगर पंचायत रिसिया के अध्यक्ष महमूद अहमद व अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण नगर पंचायत क्षे