गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ऑनलाइन गोष्ठी में काव्यपाठ का हुआ आयोजन..
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा दिल्ली ) गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, स.अ. व कवयित्री अभिलाषा विनय द्वारा संस्थापित सृजनोन्मुखी समूह "नन्हे क़दम ऊँची उड़ान" के तत्वावधान में परिषदीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं व शिक्षकों ने अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राय (जिला समन्वयक), मुख्य अतिथि वेद प्रकाश, (खण्ड शिक्षा अधिकारी) व विशिष्ट अतिथि के रूप में कनाडा से साहित्यकार अनुपम मिठास की उपस्थिति में, कविता भटनागर के व्यवस्थापन व अभिलाषा विनय के संचालन में ऑनलाइन गोष्ठी में मनोहारी काव्यपाठ किया। उ.प्रा.वि. वाजिदपुर की प्र.अ. मीनू गुप्ता की छात्रा संतोषी ने प्रथम गुरु माँ पर कविता सुनाई, 'बसी है मुझमें उसकी जान, लोरी ममता की वो गाती"। काजल शर्मा-छात्रा गिझोड़ ने गुरु महिमा पर प्रस्तुति दी, "गुरु वही जो जीना सिखा दे, आपसे आपकी पहचान करा दे।।" इन पंक्तियों से सबको भावविभोर कर दिया। चंचल-छात्रा मोमनाथल द्वारा पठित कविता, आओ मिलकर सबको समझाएँ , पौधारोपण से खुशियाँ फैलाएं।।" मुक्तकण्ठ से सराही गयी। रिंकी चौहान-छात्रा सेक्टर-१२ नोयडा ने, "बेटियाँ हैं सबकी शान, इनको दो शिक्षा और