संदेश

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ऑनलाइन गोष्ठी में काव्यपाठ का हुआ आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा दिल्ली ) गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, स.अ. व कवयित्री अभिलाषा विनय द्वारा संस्थापित सृजनोन्मुखी समूह "नन्हे क़दम ऊँची उड़ान" के तत्वावधान में परिषदीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं व शिक्षकों ने अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राय (जिला समन्वयक), मुख्य अतिथि वेद प्रकाश, (खण्ड शिक्षा अधिकारी) व विशिष्ट अतिथि के रूप में कनाडा से साहित्यकार अनुपम मिठास की उपस्थिति में, कविता भटनागर के व्यवस्थापन व अभिलाषा विनय के संचालन में ऑनलाइन गोष्ठी में मनोहारी काव्यपाठ किया। उ.प्रा.वि. वाजिदपुर की प्र.अ. मीनू गुप्ता की छात्रा संतोषी ने प्रथम गुरु माँ पर कविता सुनाई, 'बसी है मुझमें उसकी जान, लोरी ममता की वो गाती"। काजल शर्मा-छात्रा गिझोड़ ने गुरु महिमा पर प्रस्तुति दी, "गुरु वही जो जीना सिखा दे, आपसे आपकी पहचान करा दे।।" इन पंक्तियों से सबको भावविभोर कर दिया। चंचल-छात्रा मोमनाथल द्वारा पठित कविता, आओ मिलकर सबको समझाएँ , पौधारोपण से खुशियाँ फैलाएं।।" मुक्तकण्ठ से सराही गयी। रिंकी चौहान-छात्रा सेक्टर-१२ नोयडा ने, "बेटियाँ हैं सबकी शान, इनको दो शिक्षा और

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा एन0डी0आर0एफ ग्राउंड से पौधारोपण अभियान का हुआ शुभारम्भ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 5 जुलाई को 25 करोड़ एक ही दिन में पौधारोपण करने का कार्यक्रम संपन्न कराना सुनिश्चित किया गया था। जनपद गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जी कीके द्वारा महा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ एन0डी0आर0एफ0 ग्राउंड गाजियाबाद से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पौधा रोपण करते हुए हरित आवरण में वृद्धि की गई। कार्यक्रम के तहत आज जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में 7 लाख पौधारोपण का कार्य वन विभाग एवं अन्य विभागों के समावेश से किया जाएगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने सरकार के इस महा पौधारोपण कार्यक्रम को जनपद में पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों एवं आमजन से आह्वान किया है कि वह पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के उद्देश्य अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि हम सब एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रह सकें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धरती की सुंदरता वृक्षों से ही है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अत्यंत संवेदनशील जनपद है और यहां

पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रयागपुर में व्रक्ष रोपण का का कार्यक्रम सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) मिशन व्रक्ष रोपण 2020 के अंतर्गत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र पयागपुर के अंतर्गत पयागपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में व्रक्ष रोपण किया। साथ ही बिशेश्वरगंज के ग्राम सभा कंछर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क का उद्घाटन एवं बृहद व्रक्ष रोपण कार्यक्रम मा विधायक पयागपुर पिताजी सुभाष त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारीगण ब्लाक प्रमुखगण जिला एवं विकास खण्ड के अधिकारी व कर्मचारीगण सहित सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना प्रभारी मुरादनगर व थाना मुरादनगर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान के साथ मीटिंग सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर,थाना प्रभारी मुरादनगर व द्वारा थाना मुरादनगर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान, चौकीदारों की मीटिंग की गई। जिसमें कोविड-19 से संबंधित उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश व आगामी श्रावण शिवरात्रि तथा ईद-उल-जुहा त्योहार के संबंध में आवश्यक निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया। तथा सभी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। मीटिंग में तहसीलदार मोदीनगर,बिजली विभाग ,राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी व नगर पालिका के कर्मचारी तथा सभासद एवं समाज के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों ने भी भाग लिया। एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी को आगामी श्रावण शिवरात्रि त्यौहार ईद-उल-जुहा के मद्देनजर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों आदि से लगातार संवाद स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाए रखने, कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर नियमों का पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

एसएचओ शेषमणि पांडे को दी भावभीनी विदाई..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) :- मटेरा थाना परिसर में एक विदाई समारोह आयोजित कर एसएसओ शेषमल पांडे को भावभीनी विदाई दी गई इस विदाई समारोह में मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष महबूब अली ने माल्यप्रण देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी.... इस अवसर पर निवर्तमान एसएचओ ने कि हस्तांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जिससे हर सरकारी कर्मचारियों को गुजर ना होता है लेकिन अपनी सेवा के दौरान जो कार्य किए जाते हैं उसे पद की गरिमा भी बनी रहती है तथा उसे सम्मान नहीं मिलता है और आज स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि पुलिस ने अपना काम बखूबी किया है उन्होंने कहा कि मुझे जो सहयोग मिला है उसके लिए मैं मटेरा क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देता हूं

लखनऊ के आरटीओ समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में चलाया तबादला एक्सप्रेस..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (विकास द्विवेदी बहराइच ) लखनऊ के आरटीओ समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में चलाया तबादला एक्सप्रेस, तैनात 10 अधिकारियों को नई तैनाती दी गयी है। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है सभी अधिकारियों को कार्यालय आदेश जारी करते हुए तत्काल तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात एआरटीओ राजेश कुमार गंगवार को आरटीओ (प्रशासन) पद पर झांसी में तैनात किया गया है, इसके अलावा एआरटीओ (प्रवर्तन) अजय कुमार यादव को आरटीओ (प्रवर्तन) गोंडा, एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेशकुमार मौर्या को गोंडा से आरटीओ (प्रशासन)प्रयागराज, एआरटीओ (प्रवर्तन) संतदेव सिंह अयोध्या से आरटीओ (प्रशासन) बांदा, एआरटीओ (प्रवर्तन) उदयवीर सिंह को जौनपुर से आरटीओ (प्रवर्तन) वाराणसी, एआरटीओ (प्रवर्तन) हिमेश तिवारी को गौतमबुद्धनगर से आरटीओ (प्रवर्तन) मुरादाबाद, एआरटीओ (प्रशासन) अरूण कुमार को रामपुर से आरटीओ (प्रशासन) आगरा, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश सिंह को गाजियाबाद से आरटीओ (प्रवर्तन) मेरठ व एआरटीओ (प्रशासन) आरएन चौधरी को आजमगढ़ से आरटीओ (प्रवर्

विधायक ने सड़क, नाली व इंटरलॉकिंग कार्य का किया लोकार्पण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) विधायक ने कहा पुरे होंगे वादे बहराइच । महसी विधान सभा क्षेत्र के अनुसूचित ग्राम बाहुल्य पिपरी मोहन में जगदीश मौर्या के घर से श्यामलाल मौर्या के घर तक 7.51 लाख की प्रस्तावित लगत की इंटरलाकिंग सड़क व नाली का लोकार्पण महसी विधान सभा क्षेत्र से विधायक सुरेस्वर सिंह ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर ग्रामवासियों ने सड़क के निर्माण की खुशी जाहिर करते हुए विधायक का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आप लोगों से जो विकास का वादा हमनें किया है उसको पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत हूँ।क्षेत्र को अपराध व कीचड़ मुक्त बनाने के दिशा में लगातार कार्य कर रहा हूँ।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रायपुर अवधेश सिंह, प्रदीप सैनी,रामनिवास जयसवाल,मिथिलेश कुमार, राधेश्याम मिश्रा, संजय सिंह, देवी बक्श सिंह,गोविन्द मौर्य,गंगाराम वर्मा,धर्मराज द्विवेदी सहित गांव व क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।