संदेश

विधायक ने किया विद्युत आपूर्ति का शुभारंभ "गाँव हुआ आज़ादी के बाद रोशन"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) जनपद के बिशेश्वरगंज विकास खण्ड के ग्राम चरनिया कोट अंतर्गत मजरा चमारन पुरवा व पासिन पुरवा में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने स्विच ऑन कर विद्युत सप्लाई कार्य का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद पहली बार इस गांव में बिजली आने से गांव वालों के चेहरे खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि देश में जबसे भाजपा सरकार आयी है, देश में विकास का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा हमारी सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार के दृढ़ संकल्प से देश के कोने कोने तक विद्युतीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा सरकार ने कोरोना के संकट में भी लोगों का ख्याल रहा है। उन्होंने कहा सरकार ने लोगों को इस संकट से उभरने के लिए त्वरित कदम उठाते हुए, बृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं जनधन खातों में सहयोग राशि प्रेषित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा देश में सबसे अधिक प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश सरकार ने वापस लाने का कार्य किया है, सरकार

जनपद के पत्रकार किसी कोरोना योद्धा से कम नही :- अध्यक्ष अशद आरिफ खान

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) लाकडाउन के दौरान जहां एक तरफ जनपद के स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस प्रशासन के लोगो के साथ ही सामाजिक संगठनों ने कदम से कदम मिलाकर जनपद में आने वाले श्रमिकों की सहायता की वहीं ऐसे कार्य के लिय पत्रकारों की भूमिका भी भुलाया नहीं जा सकता पत्रकार निडर होकर गली मोहल्लों में जाकर तमाम लोगों की समस्याओं को उजागर करते रहे जिसे प्रशासन भी नजरअंदाज करता रहा । एक तरफ जहाँ जनपद के तमाम लोगों को लोगों ने सम्मानित किया लेकिन पत्रकार उपेक्षित रहे । इतना ही नहीं जनपद के तमाम पत्रकार संगठनों व प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेगी थी। इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा सीमित के जिला अध्यक्ष अशद आरिफ खान व महामंत्री जय प्रकाश ओझा ने जिले के झंझरी ब्लाक सभागार कछ में अपने एसोसिएशन के साथ ही ऐसे पत्रकारों को आमंत्रित करते हुए उन्हें कोरोना योद्धा का प्रतीक चिन्ह देते हुए किया सम्मानित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार कल्पराम त्रिपाठी ने इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को सदैव अपना ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना

तीन नए कोरोंना संक्रमितों के साथ कोरोना संक्रमित ग्राफ ने लगाई सेंचुरी..

मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) कोरोना अपडेट तीन नये संक्रमितो के साथ कोरोना ग्राफ ने लगायी सेन्चुरी इनमे एक प्रवासी युवक व दो अन्य लोग शामिल आकड़ा हुआ 100, 71 मरीज हुए स्वस्थ, सक्रिय केस 29 जरवल के जोलाहनपुरवा बढ़ौली में एक सप्ताह पूर्व मुम्बई से लौटा युवक, जरवल के मासूकनगर में संक्रमित मिले प्रवासी युवक का भाई व लखनऊ के मिडलैण्ड हास्पिटल इलाज कराने गये कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम बैराकाजी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध मे हुई कोरोना की पुष्टि आज 119 की रिपोर्ट मिली निगेटिव, भेजे गये 172 सैम्पल, 302 रिपोर्ट पेंडिंग. हाॅटस्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन बढ़कर हुए 16 सर्वाधिक 7 हाॅटस्पाट कैसरगंज तहसील में बहराइच में 3, पयागपुर में 3, महसी मे 2 व नानपारा तहसील 1 में।

कोरोना से जंग में वृक्ष आपके संग... लेखक अमित पाठक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( लेखक अमित पाठक बहराइच ) वैश्विक महामारी के दिनों में आज विश्व पर्यावरण का दिन अहम है , आज ही के दिन यानी 5 जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी और 5 जून 1974 को पहला संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । अब किताबी बाते छोड़कर बात करते है मानव जन जीवन की, जो एक हद तक प्रभावित है, एक ऐसी अबूझ पहेली है जिसका रंगमंच पर किरदारों द्वारा चित्रण प्रस्तुत किया गया और होता रहता है, रोजमर्या की जिंदगी में पौधरोपण का समय नहीं, दिनचर्या में आलस्य कुंडली मारकर बैठ गया अब योगाभ्यास भी सम्भव नहीं...प्रदूषण और दूषित वातावरण की चर्चा हाफ कटिंग चाय के साथ कर सकते है पर एक पौधा लगाने की सोंच को अंतर्मन में स्थान देना शायद सम्भव नहीं , इन्हीं मानसिकताओं और महत्वाकांक्षाओ की दौड़ में सबसे आगे मानव प्रकृति को भी चुनौती दे बैठा परिणाम ....आज कोरोना से बचने का रास्ता ढूंढ रहा है, बना बनाया रास्ता था जिस पर कभी चले नहीं जब बाज़ी हाथ से निकल गयी तो ...बाजार में पंचतुलसी और गिलोय

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण में हुआ पौधरोपण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ विपिन कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण में पौधारोपण कर जनपदवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह, क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद व प्रतिसार निरीक्षक सन्तोष सिंह द्वारा पौधारोपण किया गया।

अनलॉक-1 के दौरान छात्रों ने बाटे मास्क..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) पिछले 3 महीनों से देश कोरोना जैसी अदृश्य व वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। जिसका इलाज केवल सोशल सोशल डिस्टनसिंग (सामाजिक दूरी) व मास्क का उपयोग ही है। इसी को ध्यान में रखते हुए बहराइच जिले के विशेश्वरगंज ब्लॉक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र मनीष द्विवेदी और दिल्ली विश्वद्यालय के छात्र वैभव गिरि ने अनलॉक डाउन-1 में सैकड़ों मास्क बाटे। विशेश्वरगंज के ग्राम पहुँचकट्टा निवासी दोनों छात्रों ने कुछ मास्क थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज को भी सौपे साथ ही पुरैनामोड़ चौराहे पर अच्छे से नियमों का पालन करा रहे सुरक्षाकर्मी को भी जन वितरण के लिए मास्क दिया। उसके बाद कंछर ग्राम के लाला पुरवा में लोगों को मास्क देते हुए लोगों को कोरोना व सोशल डिस्टनसिंग के विषय मे समझाया और बाहर निकलते समय मास्क लगाने की अपील भी की और बार बार हाथ धोने की सलाह भी दी।

इस पर्यावरण दिवस पर ले संकल्प हर महीने में लगाये एक पेड़ :- सत्यम केसरवानी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( उद्देश कुमार पाठक ) अखण्ड युवा समिति के अध्यक्ष सत्यम केसरवानी की ओर से आप सभी प्रयागराज वासियो को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।। अनंत काल से पृथ्वी को समान धरातल पर रोक के रखने तथा मनुष्य एवं जीवों को जीवन यापन के लिए सबसे आवश्यक भूमिका पर्यावरण का रहा है अगर पर्यावरण को संतुलित रखना है और मनुष्य एवं जीवों के लिए भी संतुलन सही रहे तो सभी देश के नागरिक को महीने में एक पेड़ लगाएं अगर आप अपने पूरे जीवन में हर महीने एक पेड़ लगाते हैं तो सोचिए आप 70 साल जीवित रहते हैं तो हर महीने के अनुमान से आप लगभग 840 पेड़ लगा देंगे जो कि आपको और आपके आने वाली पीढ़ी के लिए भी लाभदायक होगा इस पर्यावरण दिवस पर हम सभी देशवासियों को प्रण लेना होगा की हर महीने एक पेड़ लगाना है।