संदेश

पूजा राव को रास्ट्रीय मानवाधिकार संघ की जिला अध्यक्ष बहराइच का मिला दायित्व  

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) जनपद बहराइच की रहने वाली पूजा राव को राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत के राष्ट्रीय महानिदेशक प्रशासन जे एन विश्वकर्मा पूर्व आईएएस, राष्ट्रीय निदेशक विधि जस्टिस के के शर्मा पूर्व न्यायाधीश व प्रमुख सचिव न्याय उत्तर प्रदेश शासन के संरक्षण में, राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी शर्मा निरंकारी की सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष दुर्गेश कुमार शर्मा के द्वारा पूजा राव को राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत की जिलाअध्यक्ष बहराइच मनोनीत किया गया। जिम्मेदारी लेते हुए पूजा राव ने समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार,शोषण,भय,बाल उत्पीड़न,महिला शोषण,पुलिस उत्पीड़न व मानवाधिकार हनन जैसी जघन्य घटनाओं के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की और संघ के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की मुहिम छेड़ने का संकल्प लेते हुए यह अभियान जन जन तक पहुंचा कर संगठन विस्तार का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी शर्मा निरंकारी ने पूजा राव  के विचारों का सम्मान किया।

"चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि.भारत" देश के पान किसानों के लिये देगा सहयोग राशि :- अजय कुमार चौरसिया

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) यू तो हिंदुस्तान में हजारों की संख्या में ट्रस्ट पाये जाते है लेकिन देश मे बहुत कम ट्रस्ट है जो देश के साथ साथ अपने समाज के हितों के लिये भी कार्य करते है व समाज आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित करते है ऐसा ही एक ट्रस्ट है "चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि.भारत" जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुुुमार चौरसिया से एक मुलाकात आइये जानते है ट्रस्ट के उद्देश्य क्या है व आज किस दिशा में काम कर रहे है। उन्होंने बताया आज "चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि.भारत" एक ऐसा नाम जो समय समय पर देश के प्रमुख मुद्दों पर आवाज उठता रहा है व ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रमों के जरिये समाज को देश हित में संदेश देने का काम भी करता रहा है हाल ही में हमने इन मुद्दों को लेकर कई बड़े सफल कार्यक्रम भी किये है चाहे वो प्रदूषण पर हो या नारी जाती पर इस अभियान को आगे बढाने के लिये हम अपने ट्रस्टियों के साथ और बड़े स्तर पर कार्यक्रम कराने का कार्य करेंगे चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि. आज हिन्दुस्तान के प्रमुख शहरों में बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। उन्होंने बताया राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत और देश म

यमुना पुत्रो कसम खा लो अब मां यमुना जी के जल को प्रदूषित नहीं होने दोगे :- मणिकेश चतुर्वेदी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली स्थित मां यमुना जी के वास्तविक जल स्वरूप को औद्योगिक कचरे, केमिकल एवं सीवरेज वेस्ट युक्त पानी के प्रदूषण से मुक्त बनाए रखने हेतु अपने वोलेंटियर भी लगाने लिए तैयार "शैडो केबिनेट" के मनिकेश चतुर्वेदी।  उन्होंने बताया मोदी सरकार हमारे पूर्व के प्रार्थना पत्रोंका एक बार गहनता से पुनः अवलोकन करे जिनमें हमने दिल्ली स्थित मां यमुना जी के प्रति श्रद्धालुओं की भावनाओ को देखते हुए उनके वास्तविक जल स्वरूप को औद्योगिक कचरे, केमिकल एवं सीवर युक्त पानी के प्रदूषण से मुक्त कराने हेतु अनेकों प्रार्थनाये की है । उन्होंने सरकार से कहा जैसा कि आप अब लोंकडाउन के प्रथम चरण के बाद से ही (सभी औद्योगिक इकाइयां बंद हो जाने के कारण) देख पा रहे हैं, कि मां यमुना जी के प्रदूषण युक्त जल स्वरूप में काफी सुधार हुआ है, और मां यमुना जी का वास्तविक जल स्वरूप दिल्ली से मथुरा आगरा तक 70% तक शुद्ध, पवित्र हो गया है । इससे साबित होता है यमुना जी के वास्तविक जल स्वरूप पर सीवर युक्तत पानी का कोई खास असर नहीं होता, सारा किया कराया औद्योगिक इकााइयों से निकलने वाला कचरा और

यूपी में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगी रोक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (  नीरज पांडे उत्तर प्रदेश ) लॉकडाउन के चलते अलग अलग राज्यों की सरकारे भी राज्य हित मे नए नए फैसले लागू कर रही है ऐसा ही एक बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लिया गया।  यूपी के सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर ईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस समेत सभी कर्मियों के स्थानांतरण पर रोक 2020-21 में कोरोना महामारी के चलते अग्रिम आदेशों तक ट्रांसफर पर रोक सेवानिवृत्ति,मृत्यु, बीमारी, प्रोन्नति, त्यागपत्र, निलंबन, बर्खास्तगी से खाली पदों को अनुमोदन लेकर ही मिलेगी तैनाती अपरिहार्य स्थिति में मुख्यमंत्री से बिना अनुमोदन नहीं होगा कोई भी स्थानांतरण।

श्रमिको की स्क्रीनिंग पश्चात राशन किट के साथ भेजा गया घर, रहेंगे होम क्वारन्टी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पयागपुर नवींन गल्ला मंडी स्थल में स्थापित स्क्रीनिंग सेंटर से मंगलवार को 392 गैर प्रान्तों से आये श्रमिको को  थर्मल स्क्रीनिंग के बाद राशन किट देकर होम क्वारन्टीन के लिए घर भेजा गया। इस दौरान बिधायक सुभाष त्रिपाठी सेंटर पर पहुंचकर श्रमिको का हाल चाल लेते रहे। मंगलवार तक 780 से अधिक श्रमिको की स्क्रीनिंग कर घर भेजा गया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी के पी भारती ने जानकारी दी है कि शासन द्वारा गैर प्रान्तों से श्रमिको को लाने के लिए ट्रेन और बसों की ब्यवस्था की गयी है।यहां आने वाले श्रमिक गैर प्रान्त से ट्रेन द्वारा फैजाबाद और गोंडा तक और वहां से सरकारी बसों से आये है।उन्होंने बताया कि सोमवार तक 391 और मंगलवार को 392 सहित कुल783श्रमिको को सेंटर पर पंजीकरण और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद 21 दिनों के होम क्वारन्टीन के लिए राशन किट देकर घर भेजा गया है।इस दौरान बिधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने सेंटर पर पहुंचकर  गैर प्रान्तों से आये श्रमिको को दी जा रही सुविधाओ का जायजा लिया।उन्होंने श्रमिको से होम क्वारन्टीन के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखने,मास्क पहनने और घर मे

Jio नेटवर्क...वाह से आह तक "अम्बानी को लिखा गया पत्र"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) जनपद के विधानसभा क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत बिशेश्वरगंज सहित खानपुर मल्लोह और jio टावर की समूल पोल खोलता टावर क्षेत्र पुरैना की बदहाल jio व्यवस्था अब बद से बदतर हो चली है। अखबारों में कई बार खबरें भी प्रकाशित की गई, जनता ने तमामों बार शिकायत पर शिकायत की परन्तु सम्बंधित अधिकारी क्लस्टर हेड करुणा रमन शर्मा को jio उपभोक्ताओं पर तनिक भी करुणा नहीं आयी। वर्तमान समय मे वैश्विक महामारी के चलते पूरे भारत मे लॉक डाउन चल रहा है,जिसके कारण लोग घरों में रहने को मजबूर है, समस्त आवश्यक कार्य अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से करना चाहते है जिसमे शिक्षा विभाग ने एक कदम आगे चलकर घोषणा कर दी कि बच्चों को ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाया जाएगा जिसके तहत अच्छी स्पीड का डेटा नेटवर्क चाहिए ताकि बच्चे घरों में रहकर पढ़ाई कर सकें ।इधर परेशान लोगों ने jio टावर लगते ही जिस झटके के साथ पोर्ट कराकर आनन फानन में दूसरी सिम को बर्बाद कर दिया आज अपने इस कृत्य को शर्मसार हो पश्चाताप कर रहे है । jio के वाह का नेटवर्क आज आह के साथ पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, जिससे बात करने,बच्चों

थाना शकरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए चोरी के दोनों आरोपी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पुर्वी दिल्ली की शकरपुर पुलिस द्वारा चोरी के दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला पुर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके का था जहाँ आज सुुुबह दो अज्ञात बदमाशों द्वारा शकरपुर स्थित जैन मंदिर पर निवासी वी के चावला से चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए शाम तक दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुष्टि शकरपुर थाने के SHO संजीव शर्मा द्वारा की गई।  इस मामले के पीड़ित वी के चावला के लड़के मुकेश चावला से बात हुई तो उन्होंने बताया पुलिस द्वारा इस मामले की हमे अभी तक कोई जानकारी नही दी गई।