संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित लॉकडाउन के उपायों को सख्ती के साथ लागू करेगे :- अरविंद केजरीवाल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )  देश मे तेजी से बढ़ते कोरोना वाइरस के मामलो को देखते हुए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित लॉकडाउन के उपायों को पूरी तरह व सख्ती के साथ लागू करेगी। मंगलवार सुबह राष्ट्र के नाम टीवी पर प्रसारित संबोधन में प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि लॉकडाउन पार्ट-2 तीन मई तक रहेगा। आइये जानते इस संदर्भ लोगो की क्या प्रतिक्रिया। शकरपुर निवासी मधुसूदन पाण्डे ने सरकार के इस फैसले की तारीफ की व उन्होंने बताया मौजूदा हालात को देखते हुए लॉकडाउन पार्ट -2 बहुत जरूरी था इस मुश्किल घड़ी में जो समाजसेवी गरीब लोगों की मदद कर रहे है वो देवदूत का काम कर रहे है मेरा उनसे बस इतना अनुरोध है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे लोग भोजन वितरण का स्टाल एक जगह न लगाये इससे ज्यादा लोग एकत्रित हो जाते है जिससे संक्रमण फैलने के चांस ज्यादा बन जाते है सुरक्षा के लिहाज से वो लोग घर घर जाकर वितरण करे तो बचाव भी होगा व समाजसेवा भी होगी व भोजन वितरण के समय फोटोग्राफी न करे। शकरपुर निवास

थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाजियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकडाउन के दौरान अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्र अधिकारी लोनी के सफल पर्यवेक्षण में व थाना लोनी बॉर्डर प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा थाना लोनी बॉर्डर झेत्र से दिनाँक 15 अप्रैल 2020 को समय करीब 05:30 पर एक अभियुक्त  सुहैल पुत्र इकबाल निवासी गली न.6 श्रीराम कॉलोनी ई ब्लॉक खजूरी खास दिल्ली को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से अवैध नाजायज 1 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के खिलाफ थाना लोनी बॉर्डर  पर मु.अ.स. 263/20 धारा 8/20 NDPS एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

कोरोना से सावधानी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( लेखक विवेक सिंघल ) अगर बहुत जरूरी हो,   तभी घर से निकले।   मुंह पर मास्क लगाएं ,  दस्ताने भी पहने।  रखें आपस में एक मीटर की दूरी , यह है बहुत जरूरी।  बिना वजह निकले तो, पड़ जाएगा भारी।  घर में आपस में , मिलजुल कर रहे।  हाथों की करें सफाई , और सभी को बतलाए भाई । बाहर से जो सब्जी फल लाए,  उनकी करें अच्छे से धुलाई।  खुद अच्छा पढ़ें,  कुछ बच्चों को भी अच्छा पढ़ाएं ।

थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद )   जनपद गाजियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकडाउन के दौरान शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तथा नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्र अधिकारी द्वितीय के सफल पर्यवेक्षण व थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा दिनाँक 14 अप्रैल 2020 को समय 22:30 पर एक अभियुक्त बिलाल पुत्र आस मोहम्मद निवासी ग्राम सैदपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को हनुमान मंदिर के समीप दीनदयाल पुरी वाले रास्ते पर नन्द ग्राम से अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे अरुणाचल प्रदेश मार्का अंग्रेजी शराब प्रीमियम व्हिस्की  के  22 पव्वे  बरामद किए गए। जिससे अभियुक्त के खिलाफ थाना सिहानी गेट पर मु.अ.स. 836/20 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

थाना विजय नगर पुलिस द्वारा 3 शराब तस्करों को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक विजय नगर के कुशल नेतृत्व में थाना विजय नगर पुलिस को शातिर शराब तस्करों/वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। थाना विजयनगर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में बनाई गई  पुलिस पार्टियों द्वारा दिनांक 13 अप्रैल 2020 को रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना विजय नगर क्षेत्र से लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रांत से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब सहित तीन शराब तस्कर अरुण उर्फ गोलू पुत्र रविंदर निवासी शिवपुरी, मनोज पुत्र सुखदेव निवासी गली नंबर 5 राहुल विहार, जुगनू पुत्र चतरी प्रसाद निवासी माता कॉलोनी थाना विजय नगर गाजियाबाद बिजली चौराहा से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से क्रमशः 28 पव्वा देसी शराब तथा 56 पव्वा अंग्रेजी शराब एवं 32 पव्वा अंग्रेजी शराब गैर प्रांत से बिक्री हेतु तस्करी कर लाए गए बरामद किए गए इसके संब

यदि भक्ति फलिभूत होती है तो समस्त सांसारिक कामनाओं का नाश कर देती है..

चित्र
॥आज का भगवद् चिंतन॥ मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा अक्स ) काम, क्रोध और लालच ये तीन भक्ति मार्ग के सबसे बड़े अवरोधक हैं। कामी, क्रोधी लालची, इनते भक्ति न होय। भक्ति करै कोई सूरमा, जाति बरन कुल खोय। कामी - कामनाओं से घिरा जीव कभी भी प्रभु की भक्ति नहीं कर सकता है। अगर ये भक्ति पथ पर भी बढ़ता है तो वहाँ भी इसकी भक्ति में अहोभाव कम और मांग ज्यादा होगी। भक्ति तो निष्काम बनने की यात्रा का ही नाम है। भक्ति फलिभूत होती है तो समस्त सांसारिक कामनाओं का नाश कर देती है और कामना फलीभूत हो जाती है तो समस्त भक्ति का ही नाश कर देती है। क्रोधी - क्रोध किसी व्यक्ति के अहम् का परिचायक होता है और जहाँ अहंकार है वहाँ ओंकार कैसे ठहर सकता है। क्रोध से ही क्रूरता का जन्म भी होता है और क्रोध ही दुराग्रह को भी जन्म देती है। भक्ति तो जीवन की अहम शून्यता का नाम है। लालची - लालची व्यक्ति बाहर से भक्त ही मालूम होता है मगर उसकी आँख भी यदि बंद रहेगी तो समाधी के लिए नहीं अपितु बगुले की तरह मछली के ही लालच में बंद रहेगी। वो प्रार्थना तो करेगा मगर उसकी प्रार्थनाओं में धन्यवाद और दूसरों के मंगल की कामना नहीं अपितु एक अपूर

लॉकडाउन है सही डिसीज़न, मोदी जी कुछ करो नियोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( लेखक नीरज पाण्डे ) जब पहले दिन मोदी जी आए देश संबोधन सबको भाए जनता कर्फ्यू किया एक दिन  पूरा मिला साथ जब उस दिन शाम को घंटी थाली बाजी  हर छत पर हर घर पर बाजी मोदी जी फिर पुनः पधारें जनादेश सिर पर दे मारे लॉकडाउन की कर दी घोषणा  तब लोगों की जागी तृष्णा शहर छोड़ सब गांव को भागे  पुलिस, सिपाही कोड़ा दागे फिर भी लोग जब किए पलायन नेता गण तब बने नारायण भोजन लगातार बनवाया  सबको एक साथ बंटवाया सूखा राशन लगे बांटने लोगों को भी लगे ताकने  फोटो और वीडियो खींचे  चबकी भर भर आंखें भीचॆं नेता सभी एक सुर बोले सब ने मुंह के ताले खोले लॉकडाउन है सही डिसीज़न  मोदी जी कुछ करो नियोजन कोरोना से अब छुट्टी दे दो कुछ दिन ड्यूटी कर लेने दो घर पर राशन ख़त्म हो गया  पैसा तक़ अब नहीं रह गया 'नीरज 'हालत से चिंतित है नई व्यवस्था से वंचित है।