संदेश

जनपद गाजियाबाद पुलिस का सराहनीय कार्य..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन मे पीआरवी 2162 द्वारा आत्महत्या करने जा रही महिला को बचाया गया । बता दें कि दिनांक 16 मार्च 2020 को  समय 03.48 बजे पीआरवी 2162 को डायल 112 कंट्रोल रूम के इवेंट संख्या 0654 से काँलर द्वारा सूचना दी गयी कि एक महिला थाना साहिबाबाद अन्तर्गत अर्थला मेट्रो स्टेशन के समीप आत्महत्या करने जा रही है । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर कॉलर से जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि महिला ट्रक के सामने कूद कर आत्महत्या कर रही थी । पीआरवी 2162 के कर्म0गणो द्वारा महिला को आत्महत्या करने से रोका गया तथा समझाबुझाकर शान्त कराया । पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि वह पति से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही थी । पीआरवी ने महिला के परिजनों को सूचित करते हुये उसे स्थानीय थाने को सुपुर्द किया ।

कोरोना वायरस से डरे नही बल्कि सावधानी रखें - अतुल गर्ग

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद ग़ाज़ीबाद में मा0 राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन  वार्ड का किया निरीक्षण और कहा कि जो दुकानदार एमआरपी से अधिक दाम पर मास्क बेचेगा तो उसके खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही की जायेगी। राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कोरोना की रोकथाम, मरीजों की जांच व उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया, साथ ही उपचार में लगी डॉक्टरों की टीम से मुलाकात की। अतुल गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस वायरस से डरे नही बल्कि सावधानी रखें। इस वायरस को लेकर लोगों में भय पैदा न हो, अफवाह न फैलने पाए और संक्रमित व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए एपिडेमिक एक्ट के कुछ कानून प्रदेश में लागू कर दिया गया है साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि जो शख्स कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही पहल में सहयोग नहीं करेगा, उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति की बीमारी छिपाने, सूचन

धूमधाम से मना नवम श्री श्याम स्थापना दिवस..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली अंतर्गत लक्ष्मी नगर स्थित बाल भवन पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से नवाँ श्री खाटू श्याम महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राम राज उपाध्यक्ष ( लाल बहादुर शास्त्री विद्या पीठ ) विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा हुए मौजूद प्रधानाचार्य सरोज गुप्ता बाल भवन स्कूल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित आचार्य दिनेश शर्मा द्वारा की गई । इस मौके पर हजारों की संख्या में पहुँच कर लोगो ने खाटू नरेश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया व प्रसाद ग्रहण किया। आचार्य पंडित दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के एक दिन पहले विशाल निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें भारी संख्या में लोग यात्रा में  शामिल होकर नाचते गाते बाबा का गुणगान करते हुए वापस मंदिर पर आते हैं। इस मौके पर सुन्दर झांकिया एवं आये हुए गायक कलाकारों की सुन्दर भेटों से श्रद्धालु भावविभोर हो झूमते नाचते है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के

ये आंखे भी खुद - बखुद फिदा उनपर होकर बंद हो जाएं..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अरुण शर्मा "अक्स" )   ये नींद भी उनकी ।। ये ख्वाब भी हैं उनके , जिनके तसव्वुर में रहते हैं हम गुम ।।  ये ज़िन्दगी भी उन्ही की अमानत हो जाए........ जो नज़र भर देख लूँ,  जब उनका 'अक्स' कभी तो शायद ,,, ये आंखे भी खुद - बखुद फिदा उनपर होकर  बंद हो जाएं ।। 🌹🌹 ~आपका अरुण 'अक्स 💝

दोसर वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) बहराइच 15 मार्च नगर के डालमिया स्मृति सदन में दोसर वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन समारोह  बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें समाज के देवीपाटन मंडल के भारी संख्या में दोसर वैश्य समाज के पुरुष बच्चे व महिलाएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में सभी सजातीय बंधुओं द्वारा हिस्सा लिया जिसमें बच्चों द्वारा प्रतियोगिता डांस एवं मथुरा से आए हुए शिवम मंडल के कलाकारों ने अपना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें राधा कृष्ण पर आधारित नृत्य एवं फूल की होली कलाकारों द्वारा पेश किया गया कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 बजे तक चलता रहा जिसमें  जलपान व भोजन का भी इंतजाम किया गया था दोसर वैश्य समाज के  प्रतिभा वान बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

पोषण पखवाड़े के अंतर्गत दी गयी स्वास्थ सम्बंधित जानकारियां..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) बहराईच-पयागपुर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पाँच मार्च से बाईस मार्च तक चलाएं जा रहें पोषण पखवाड़े के तहत एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन विकासखण्ड पयागपुर के क्षेत्र तालाब बघेल के सुभाष नगर में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम को पिरामल फाउंडेशन के अरविंद सिंह ने सम्बोधित करते हुए गर्भवती, धात्री, स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं के साथ एनीमिया, स्तनपान, संतुलित व पूरक आहार ,आयरन की उपयोगिता गर्भावस्था के दौरान जांच व टीकाकरण पर चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य सेविका शिव कुमारी सिंह ने महिलाओं को समय समय पर अपनी स्वास्थ्य जाँच हेतु अपनी नजदीकी आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से करवाएं जाने की अपील की। इस दौरान नीलिमा, शमा नसरीन, विनीता मण्डल, सहित लगभग सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।

स्थानीय जनप्रतिनिधियो द्वारा मेले का फीता काटकर किया गया आरोग्य मेले का आयोजन...

चित्र
*कोरोना वायरस से बचाव की दी गई विषेस जानकारी* मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पयागपुर स्वास्थ्य क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य  मेले का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना,  पहलवारा, रामनगर खजुरी, मुन्डेरवा ठकुराइन, में आयोजित हुए मेले का फीता काटकर शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियो द्वारा  किया गया। शासन के निर्देश पर महीने के प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य  मेले का आयोजन चार पीएचसी पर किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एन.बी.जायसवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आमजनमानस  को एक ही जगह पर विभिन्न जनकल्याण कारी संचालित योजनाओं का लाभ मिल जाता है। आरोग्य मेले में कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाभार्थियों को पम्पलेट वितरण कर किया गया जागरूक हाथ साबुन से बार बार धुलें ,कम से कम चालीस सेकंड तक व दस मिनट तक हवा में हाथ सुखाऐं खांसते, छींकतें समय रूमाल,गमछा,टिशू पे