संदेश

दिल्ली NCR में बदला मौसम, नोएडा में ओले के साथ हुई बारिश;एक बार फिर ठंड की वापसी

  मैट्रो मत न्यूज़   ( विकास द्विवेदी उत्तर प्रदेश ) दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है। जहां नोएडा में ओलो के साथ बारिश हुई है। जिसने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी है। गुरुवार सुबह के ही दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में आसामान में बादल छाए हैं। कई जगह तो हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। बारिश के कारण कई इलाकों में जाम की समस्या भी देखने को मिली। यातायात प्रभावित होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। उधर, पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में ओले के साथ हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। साथ ही, इस बारिश ने किसानों के माथे पर भी टेंशन की लकीरें उकेर दी है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ख़राब मौसम को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने इलाकों में ठंड व बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत की व्यवस्था करें तथा आश्रय गृहों में अलाव और कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिली है। बदलते मौसम को देखते हुए फिलहाल ठंड से राहत मिल

थाना प्रभारी निरीक्षक नें किया खिचड़ी भोज का कार्यक्रम, विधायक पयागपुर रहे मुख्य अतिथि..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (  अमित पाठक ) मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है और पूरे भारत व नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है।यह त्योहार अलग अलग क्षेत्रों में भिन्न भिन्न नामों से विख्यात है। विकास खण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अन्तर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र राय के सौजन्य से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर थाने के सामने स्थित काली माता मन्दिर पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन कर मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं दी । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी मौजूद रहे । मुख्य अतिथि ने कहा कि इस पर्व पर खिचड़ी खानें का अपना विशेष महत्व है ।इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, रामेश्वर पांडेय राज कुमार शुक्ल आज्ञाराम तिवारी संजीव तिवारी  कैलाश नाथ दूबे राम जनम पाण्डेय विजय शंकर दूबे  कृष्ण मोहन शुक्ल  राकेश सिंह पी डी सिंह संतोष तिवारी मनोज शुक्ल विजय शुक्ल अरविंद मिश्र  संतोष गौतम सहित समस्त थाना स्टाफ के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

ज्ञानेंद्र सिंह आर्य के सानिध्य में दस दिवसीय ऋग्वेद पारायण महायज्ञ आर्य बंधु इन्टर कालेज में धूमधाम से हुआ सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय ) उत्तर प्रदेश के महामंत्री व जिला आर्य प्रतिनिधि सभा, गाजियाबाद के ज्ञानेंद्र सिंह आर्य के सानिध्य में दस दिवसीय ऋग्वेद पारायण महायज्ञ आर्य बंधु इन्टर कालेज,सादत नगर, इकला में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। यज्ञ के ब्रह्मा स्वामी अखिला नंद सरस्वती रहे,उन्होंने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डाला व मुख्य यज्ञमानों आर्य बन्धु परिवार के श्रीमती दीप्ति व सतेंद्र आर्य, श्रीमती सुनिता व ओमेंद्र आर्य,श्रीमती अमिता व देवेंद्र आर्य,श्रीमती गीता व नवाब सिंह भाटी आदि को आशीर्वाद प्रदान किया। सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक महाशय जगमाल ,प्रवीण आर्य व साथी कलाकारों ने ईश भक्ति व देशभक्ति के गीतों से समा बांध दिया,राष्ट्र के प्रति समर्पित गीतों को सुनकर श्रोता झूम उठे। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पण्डित महेन्द्र भाई ने कहा की इस शरीर में कोई सुन्दरता नहीं है,मनुष्य के कर्म, व्यवहार,संस्कार,चरित्र आदि गुणों के कारण शरीर की सुन्दरता है, उसी के पद व गुणों को समाज सम्मान देता है।मनुष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता सुन्दर स्वस्थ शरीर,पहला सुख निरोगी काया, इसलिए पहले शरीर को स्वस्थ बन

मकर संक्रान्ति के पर्व पर विधायक ने असहायों को बांटे कंबल..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) बहराइच विकास खण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज के अन्तर्गत गंगवाल बाजर स्थित कल्याणनाथ मंदिर पर मकर संक्रान्ति के अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी डवारी द्वारा 150 असहाय लोगों को कंबल बांटे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर असहायों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है। समारोह में रामेश्वर पांडेय , कैलाश नाथ दूबे, विजय शंकर दूबे, संजीव तिवारी, अखिलेश पांडेय, राम जनम पांडेय, पी डी सिंह, जीत बहादुर सिंह, प्रवीण सिंह, माधवराज शुक्ल , मयंक शुक्ल, अंकित शुक्ल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

बीस लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (  अमित पाठक   ) जनपद बहराइच के थाना विशेश्वरगंज की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब सदिग्ध व्यक्ति /वस्तुओ की चेकिंग के दौरान बड़ागांव मोड़ पुल के पास से बलिकरन पुत्र गोबरे निवासी प्रधानपुरवा दा० बंजरिया  थाना विशेश्वरगंज बहराइच के पास से 20 ली0अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसके संबंध में स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0-09/2020 धारा 60 Ex.act पंजीकृत किया गया।गिरफ्तारी टीम में मुख्यरूप से का० गिरिजेश यादव व कां0 विष्णु प्रताप सिंह थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच शामिल रहे

पूर्व उपमहापौर राजकुमार ढिल्लों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रान्ति का त्यौहार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( नीरज पाण्डे दिल्ली   ) पूर्वी दिल्ली के सोहनी नर्सरी शिव रुद्राक्षधाम में आज मकर संक्रान्ति के मौके पर पूर्वी दिल्ली के पूर्व उपमहापौर राजकुमार ढिल्लों ने गरीब बालको के साथ मकर संक्रान्ति का त्यौहार मनाया। मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है और पूरे भारत व नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि पौष मास में जब सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है है तभी इस पर्व को मनाया जाता है । यह त्योहार कई नामों से जाना जाता है। उपस्थित बच्चों को  संबोधित करते हुए ढिल्लों ने निष्ठावान  कर्तव्य परायण तथा उच्च शिक्षा और चरित्रवान बनने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि आपकी ग्रहण की हुई शिक्षा आपके माता पिता आपके परिवार और समाज का भविष्य बदल सकता हैं l आप समाज और देश के भविष्य हो इस लिए आपको शिक्षा और अपने भविष्य बनाने पर ध्यान देना चाहिए l इस मौके पर शिव रुद्राक्षधाम के ईश्वर दास सोहनी, पंकज पारचा , विजय ,जतिन राणा आदि मौजूद रहे l

सरकार ग्रामीणों के विकास हेतु संकल्पित है - निशंक त्रिपाठी

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी )  बहराइच क्षेत्रीय लोगों की सड़क से सम्बंधित समस्याओं को संज्ञान लेते हुए विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र के गोधना, बहोरीपुरवा व अकरौरा आदि गांवों में पहुँचकर सड़कों की गुड़वत्ता परखी व स्थानीय लोगों से संवाद किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास व क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पित है  उन्होंने कहा भाजपा सरकार में क्षेत्र में तेजी से सड़कों का निर्माण हो रहा है । इस अवसर पर बहोरी पुरवा के लोगों ने बताया कि यहाँ भाजपा के पिछले कार्यकाल में ही उनके गांव तक खड़ंजा लगा था, वर्षों तक यह गाँव विकास से वंचित रहा है। लोगों ने सड़क निर्माण पर खुशी व्यक्त की। मौके पर लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता  अवर अभियंता  प्रधान बेलभरिया जय प्रकाश शुक्ल  मनोज शुक्ल  आनन्द शुक्ल  हरिशंकर सिंह बुन्देल सिंह. बैजनाथ पाण्डेय प्रदीप शुक्ल  मुन्ना गौतम. रवि मिश्र  अंकित शुक्ल व नीरज शुक्ल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।