संदेश

अन्तिम बिदाई ब्लाक प्रमुख राना अगम सिंह को..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (बहराइच ब्यूरो ) अन्तिम संस्कार 17 ता. मंगलवार  दिन के 11 बजे त्रिमुहानी घाट पर संपन्न कराया गया बहराइच के पूर्व सांसद स्वर्गीय राना वीर के सबसे बड़े पुत्र और विशेषवर गंज ब्लाक के प्रमुख राना अगम सिंह का लम्बी बीमारी के बाद  सुबह -सुबह लखनऊ में निधन हो गया था। ब्लाक प्रमुख राना अगम सिंह का अन्तिम संस्कार दिनांक 17 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 11 बजे त्रिमुहानी घाट बहराइच पर संपन्न हुआ बताते चले कि तीसरी बार ब्लाक प्रमुख निर्वाचित 65 वर्षीय राना अगम सिंह बहुत ही व्यवहार कुशल व्यक्ति थे उनकी राजनीतिक दशा भी अपने आप में एक मिसाल थी वो अपने सभी बड़ों और छोटों का बहुत सम्मान करते थे।उनके निधन की खबर फैलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

पूर्व जेल मंत्री सरदार सिंह व एस डी एम अजय सिंह के साथ मुलाकात करते कुँवर रविन्द्र सिंह...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) नोएडा गौतमबुद्ध के Cdi सिक्योरिटी के चेयरमैन व समाजसेवी कुँवर रविन्द्र सिंह की एक मुलाकात मथुरा स्थित कॉलिज के सालाना कार्यक्रम मे पूर्व जेल मंत्री सरदार सिंह व एस डी एम अजय सिंह के साथ सामाजिक मुद्दों व अनेक विषयों पर चर्चा करते हुए।

संयुक्त नर्सेस संविदा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश (रजि0) की  प्रदेश स्तरीय समस्त जिला पदाधिकारी की बैठक सम्पन..

चित्र
 मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) संयुक्त नर्सेस संविदा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश (रजि0) की  प्रदेश स्तरीय समस्त जिला पदाधिकारी की बैठक डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन में प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका चौधरी की अध्यक्षता में 4 सूत्रीय मांगों के आधार पर की गई। 1- संविदा nhm में कार्यरत नर्सेस को समान कार्य के आधार पर समान वेतन 2   बिहार जैसी नर्सेस नियमावली उत्तर प्रदेश में लागू हो 3 संविदा nhm  पर कार्यरत नर्सेस को न्युक्ति पत्र के क्रमानुसार वरीयता आधार समायोजन  4 -जॉब सुरक्षा ( दूसरे राज्यों जैसे बिहार में लगातार 60 वर्ष तक रिनीवल प्रक्रिया समाप्त हो )  जैसे मुद्दे पर चर्चा करते हुये प्रदेश  के यूनियन और मजबूत करने हेतु प्रदेश महामंत्री सत्यप्रकाश राय ने बैठक में प्रदेश कोर कमेटी का गठन  का प्रस्ताव रक्खा साथ मे प्रदेश संगठन का बिस्तार रख कर यूनियन को आगे की लड़ाई के विस्तार बात कही और यूनियन का चुनाव प्रदेश सरंक्षक राजेश पाण्डेय के संचालन में विधिवत चुनाव के माध्यम से हुआ प्रदेश सरंक्षक राजेश पाण्डेय ने जोर देकर कहा आज nhm जो संविदा कर्मचारी का चयन करता था सरकार की नीति रोजगार देक

जेपी इंफ्राटेक कंपनी को दिवालियापन से बचाने के लिए घर खरीददारों को वोट करने की जरूरत...

मैट्रो मत ( न्यूज चेतन शर्मा नोएडा ) कंपनी जेपी इंफ्राटेक के 22,000 से अधिक घर खरीददारों को अपने अपार्टमेंट की डिलीवरी प्राप्त करने और कंपनी को दिवालियापन में जाने से बचाने के लिए बोली लगाने वालों- एनबीसीसी और सुरक्षा रियलिटी दोनों के लिए मतदान की आवश्यकता है। रियलटी क्षेत्र के विश्लेषकों के अनुसार किसी रिज़ॉल्यूशन की संभावना तभी अधिक होगी जब खरीददार दोनों बोली लगाने वालों का चयन करें। किसी एक के पक्ष में मतदान करने से कंपनी के दिवालिया होने की संभावना बढ़ जाएगी। यदि खरीददार एक योजना के लिए मतदान करते हैं और बैंकर दूसरे के लिए मतदान करते हैं तो कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस निश्चित रूप से दिवालियापन के लिए जाएगा। क्योंकि बैंकर अब तक मतदान नहीं किये हैं। मतदान प्रक्रिया में अब मात्र दो दिन बचे हैं। यदि दिवालियापन में जेपी इंफ्राटेक चली जाती है तो इससे सबसे अधिक नुकसान घर खरीददारों को होगा क्योंकि वे असुरक्षित निवेशक की श्रेणी में है। सूत्रों के अनुसार, बैंकर सुरक्षा रियलिटी के पक्ष में हैं। इस तरह से खरीददारों और बैंकरों के बीच मतदान का विभाजन होगा और किसी को भी 66 प्रतिशत म

होटलों में अवैध शराब के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस का संयुक्त निरीक्षण...

चित्र
मैट्रो मत ( न्यूज चेतन शर्मा नोएडा )  जनपद में अवैध शराब होटलों में परोसने पर अंकुश लगाने तथा बिना लाइसेंस के होटल एवं रेस्टोरेंट में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाने एवं सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में कल नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार  मिस्र एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस श्वेताभ पांडेय के द्वारा देर शाम गार्डन गैलरिया में संचारित होटल एवं रेस्टोरेंट का गहनता के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों को कहीं पर भी बिना लाइसेंस के होटल एवं रेस्टोरेंट में शराब परोसना नहीं पाया गया है। वही अवैध शराब भी नहीं पाई गई है। दोनों अधिकारियों द्वारा यह निरीक्षण सुरक्षा की दृष्टि से भी गहनता के साथ किया गया था जहां पर सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई। नगर मजिस्ट्रेट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा आगे भी संयुक्त रूप से इसी प्रकार संचालित किया जाएगा ताकि कहीं पर भी बिना लाइसेंस के शराब न परोसी जा सके। 

प्रभु की कृपा जिसके ऊपर हो जाती है, उसके ऊपर बाकी सब की कृपा भी हो जाती है...

चित्र
॥आज का भगवद् चिंतन॥ मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) नारद जीं हो, ध्रुव जी हो, प्रह्लाद जी हों या फिर पाण्डव हो जिस पर भी उस प्रभु की कृपा हुई है उसका जीवन वंदनीय अवश्य हुआ है। जिस प्रकार किसी धातु के बर्तन  को सही आकार देने के लिए, उसके मोल और उपयोगिता बढ़ाने के लिए उसे अनेक बार अग्नि में डाला जाता और पीटा जाता है। उसी प्रकार भक्त को भी अनेक दुखों और प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ता है, ताकि वह निखर सके और उसका जीवन भी अनमोल और वंदनीय बन सके। हमें सतत प्रयास करना चाहिए कि हमारा जीवन प्रभु कृपा का पात्र बन सके। हमारी सरलता, हमारी सहजता, हमारी निष्कपटता और विकट से विकट परिस्थितियों में भी उस प्रभु का सुमिरन और उसके उपर विश्वास ही हमें उनका कृपा पात्र बनाती है। जा पर कृपा राम की होई।  ता पर कृपा करे सब कोई।। प्रभु की कृपा जिसके ऊपर हो जाती है, उसके ऊपर बाकी सब की कृपा भी हो जाती है। फिर एक समय यह भी अवश्य आता है जब उसके लिए समस्त सृष्टि अनुकूल हो जाती है। उसके लिए काँटे भी फूल जैसे कोमल और शत्रु भी मित्र हो जाते हैं। प्रभु की कृपा हो तो एक दासी पुत्र भी देवर्षि नारद बन जाते हैं।कर्म से अच्

दबंगों ने कोर्ट के आदेश की उड़ाई धज्जियां

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( बहराइच ब्यूरो ) दबंगों ने लाठी डंडों से मार पीट करके दिखाई दबंगई, किया रास्ता रोकने का प्रयास। मामला थाना पयागपुर अंतर्गत ग्राम सभा गुर चाही के माजरा बगुलहवा पासी पुरवा का है जंहा दबंग मनीष तिवारी s/o मिश्रीलाल तिवारी , जयप्रकाश, मोहित मिश्री लाल सहित गुंडों व दबंगों के साथ अपने पड़ोसियों का रास्ता जबरन बंद करते हुए जबकि उस खड़ंजे के मामले में कोर्ट द्वारा स्थगन आदेश भी पहले ही हो चुका है जबकि कोर्ट द्वारा पहले से ही स्टे आर्डर भी जारी है कई वर्षों पहले से सरकार द्वारा खडंजा लगवाया गया था कोर्ट के आदेशों को ताक पर रखकर प्रशासन से आंख में धूल झोंककर प्रशासन को अपशब्द कहते हुए कोर्ट का उल्लंघन कर खड़ंजे को उजाड़ ना शुरू कर दिया आज 14 को लगभग दोपहर में एकाएक कई गुंडों के साथ लाठी डंडों सहित व अन्य सामग्री से लैस होकर मौके पर पहुंचकर खड़ंजा उजाड़ कर रास्ता बंद करने का प्लान बना कर जैसे ही खड़ंजा उजाड़ ना शुरू किए तब तक पड़ोसी ददुआ तिवारी वहां पहुंचकर रोकने को कहां तब तक उन गुंडों के द्वारा लाठी से ददुआ को पीटने लगे तब ददुआ की चीख-पुकार सुनकर उनके घर की महिलाएं दौड़ कराई औ