संदेश

कर्म करने पर तो हार या जीत कुछ भी मिल सकती है पर कर्म ना करने पर केवल हार ही मिलती है..

राधे राधे ॥ आज का भगवद चिन्तन ॥              मेट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) दुनिया के महान व्यक्ति केवल इसीलिए सफल हो पाए क्योंकि प्रत्येक क्षण वो अपने उद्देश्य में, संकल्प में संलग्न रहे। अपने लक्ष्यों के प्रति हमेशा सजग रहो। कल के लिए कार्यों को कभी भी मत टालो। समय अनुकूल ना हो तो भी कर्म करना बंद मत करो। कर्म करने पर तो हार या जीत कुछ भी मिल सकती है पर कर्म ना करने पर केवल हार ही मिलती है ।    पुरुषार्थी के पुरुषार्थ के आगे तो भाग्य भी विवश होकर फल देने के लिए बाध्य हो जाता है। प्रत्येक बड़ा आदमी कभी एक रोता हुआ बच्चा था। प्रत्येक भव्य इमारत सफ़ेद पेपर पर कभी मात्र एक कल्पना थी। यह मायने नहीं रखता कि आज आप कहाँ हैं ? महत्वपूर्ण ये है कि कल आप कहाँ होना चाहते हैं ?   भागीरथ तो देवलोक से गंगाजी को ले आये थे जमीन पर। समय मत गवाओ, अपने प्रयत्न जारी रखो, सफलता बाँह फैलाकर आपका स्वागत करने के लिए खड़ी है। 🙏🏻हरे कृष्ण🙏🏻

अयोध्या से संबंधित आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियां की जा रही है संचालित। निकाला जा रहा है फ्लैग मार्च..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) अयोध्या के संबंध में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद गौतम बुद्ध नगर में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम रहे एवं सौहार्द बना रहे इस उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। आज जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक नगर विनीत जयसवाल के नेतृत्व में बृहद स्तर पर नोएडा में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। फ्लैग मार्च थाना 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 8 9 एवं 10 तथा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इसके उपरांत अधिकारियों के द्वारा बौद्ध समुदाय के संभ्रांत नागरिकों से बैठक करते हुए निर्णय आने के उपरांत शांति व्यवस्था बनाने का आह्वान किया। सभी संभ्रांत नागरिकों के द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि उनके समुदाय के द्वारा शांति व्यवस्था बनाने में जिला प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा और किसी भी असामाजिक तत्व के बारे में जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन को तत्काल अवगत कराने की कार्रवाई की जाएगी। आयोजित

अवैध व डग्गामार वाहन चलने पर आयुक्त हुए शक्त..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक गोंडा )  गोण्डा देवीपाटन मण्डल आयुक्त अध्यक्ष सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश मोटर नियमावली 1998 के नियम  1957  के प्राविधानों के अन्तर्गत पूर्व बैठक में प्रतिनिधानित शक्तियों के अन्तर्गत कार्यों के अनुमोदन, विद्यालयी वाहनों के लिए विशेष उपबन्धों, उत्तर प्रदेश मोटर यान 26वां संशोधन नियमावली 2019 को अंगीकृत करने मंजिली गाड़ी के स्थाई सवारी परमिट स्वीकृत करने के सम्बन्ध में वाहन स्वामियों द्वारा प्रस्तुत आवदेन पत्रों, अध्यक्ष, निजी बस सेवा कल्याण समिति मनकापुर, प्राइवेट बस स्टैण्ड के प्रत्यावेदन, स्टेज कैरिज परमिटों के हस्तान्तरण, तीन माह से अधिक बिलम्ब से स्टेज कैरिज परिमटों के नवीनीकरण तथा अनुमन्य समय के पश्चात बिलम्ब से दूसरी बस प्रतिस्थान हेतु प्रस्तुत प्रत्यावेदनों तथा माननीय उच्च न्याायालय के याचिका संख्या 5312/2010 के आदेश के अनुक्रम में श्री इन्ततार हुसैन के प्रार्थना पत्र आदि प्रकरणों में विस्तृत विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। बैठक में आयुक्त ने जिलाधिकारी गोण्डा सद

बिशेश्वर गंज मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई  कोर्ट का फैसला आने पर थाना प्रभारी ने लोगों से संयम बरतने व अराजक तत्वों पर नज़र रखने की अपील.

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( विकास द्विवेदी बहराइच ) थाना विशेश्वरगंज में अयोध्या मामले को लेकर आने वाले कोर्ट के फैसले तथा बारावफात व मेले को मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र राय के दिशानिर्देश में शुक्रवार को थाना परिसर बिशेश्वर गंज मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई  कोर्ट का फैसला आने पर थाना प्रभारी ने लोगों से संयम बरतने व अराजक तत्वों पर नज़र रखने की अपील कीसोशल मीडिया पर पूरी सतर्कता बरतने की हिदायत दी इस दौरान क्षेत्र के सभ्रांत नागरिक  व कई अन्य लोगों सहित समाज सेवी भी उपस्थित रहे।

सहृदयता की मिशाल हैं, पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ.गौरव ग्रोवर

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर  बहराइच लखनऊ मार्ग पर जा रहे थे कोतवाली देहात क्षेत्र के टिकोरा मोड़ चौकी के निकट यादव ट्रेडर्स के पास दो मोटरसाइकिल के आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें घायल को पुलिस अधीक्षक ने स्वयं इलाज कर फर्स्ट ट्रीटमेंट देकर जिला अस्पताल भेजवाया पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस विभाग में कार्य से पहले डॉ थे और डॉक्टर  को लोग भगवान मानते हैं पुलिस,और पुलिस विभाग की यह तस्वीरें मानवता को दिखाते हुए घायलों को इलाज कर मरहम पट्टी कर मानवता की तस्वीर दिखाई बहराइच कप्तान ने जिससे पूरे क्षेत्र में बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर की इस सराहनीय कार्य को लेकर काफी तारीफ़े सुनने को मिली इसके साथ ही एक बार फिर पुलिस मित्र ने पुलिस मित्रता निभाई बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने ऐसा काम किया कि लोगों के दिलों में पुलिस मित्र के लिये इतनी दुवाएँ सुनने को मिली कि जिसका जिक्र भी नहीं किया जा सकता ।  आज के युग में जहा आम आदमी  को इतनी भी फुर्सत नही हैं कि अगर रास्ते में कोई दुर्घटना हुई हो तो ओ रुक के देखना भी नही चाहता क

सोक संतप्त परिवार के बीच पहुंचे सांसद, दी सांत्वना..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बीते 28 अक्टूबर को विधायक पयाग्पुर सुभाष त्रिपाठी के छोटे भाई सेवा निवृत वायरलेस इंस्पेक्टर सतीश त्रिपाठी की पत्नी का देहावसान हो गया था।जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास चंदामऊ में हुआ था । आज कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह शोक संतप्त परिवार में संत्वना देने पहुंचे। इस अवसर पर आनंद पान्डेय ,राजेन्द्र त्रिपाठी प्रधान उधरना ,मंडल महामंत्री आज्ञाराम तिवारी व राजकुमार शुक्ला ,सन्तोष तिवारी ,नीरज शुक्ला,प्रधान बेलभरिया जय प्रकाश शुक्ला , भानु प्रकाश मिश्र,गोकुलानन्द ,मधुर पाठक ,महेश तिवारी , सत्यम सहित कई लोग उपस्थित रहे।

घायल वकीलो को मिले 10 लाख का मुआवजा - एडवोकेट अंजू तंवर

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) दिल्ली पुलिस व वकीलों को लेकर वाद विवाद थमने का नाम नही ले रहा अब ये मामला देश मे अलग अलग जगह आग की तरह फैल रहा है। लेकिन भारत सरकार इस मामले पर अब भी चुपी साधे हुए है। जहा एक ओर दिल्ली पुलिस की हड़ताल खत्म हुई वही दूसरी ओर वकीलों की हड़ताल खत्म होने का नाम नही ले रही वही आज साकेत कोट के वकीलों की हड़ताल जारी रही साकेत कोट की एडवोकेट व साकेत बार एसोसिएशन मे लेडी मेम्बर एक्सयूटिव की दावेदार एडवोकेट अंजू तंवर ने भारत सरकार से अपनी मांग रखते हुए कहा पुलिस पार्किंग व वकील की पार्किंग अलग अलग होनी चाहिए व जिन पुलिस वालों ने वकीलों पर हमला किया उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए व घायल वकीलों को 10 लाख तक मुआवजा मिले।