संदेश

नवरत्न फाउंडेशन द्वारा महिला प्रौढ़ शिक्षा अभियान के तहत निरक्षर महिलाओं की सुलभ शिक्षा को लेकर 21 दिवसीय बुनियादी शिक्षा के पाठ्यक्रम की शुरुआत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूूूज ( चेतन शर्मा )  सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा "शिक्षित महिला, उन्नत राष्ट्र" के ध्येय से चल रहे नवरत्न महिला प्रौढ़ शिक्षा अभियान के तहत आज निरक्षर महिलाओं की सुलभ शिक्षा को लेकर 21 दिवसीय बुनियादी शिक्षा के पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई। "21 दिन शिक्षा की ओर" कार्यक्रम के इस प्रथम शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ आज नोएडा सेक्टर 53 स्थित गिंझोर गांव की बिहारी कालोनी में स्थापित विंध्या पब्लिक स्कूल में किया गया। उल्लेखनीय है कि परिवार, समाज, व देश का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाने वाली महिलाएं जहाँ एक तरफ अपनी प्रतिभा के बल पर आसमान की उचाईंया छू रही हैं वही कुछ पिछड़े क्षेत्रो में रूढ़िवादिता, आर्थिक आभाव व अन्य समस्याओं के चलते आज भी शिक्षा की कमी से आगे नही निकल पा रही हैं।किसी परिवार का महत्वपूर्ण अंग महिला अगर शिक्षित होगी तो निश्चित तौर पर वह परिवार विकास करेगा जिससे समाज व राष्ट्र भी विकास करेगा।इन सब विचारों से प्रेरित होकर नवरत्न अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने महिलाओं के शत प्रतिशत शैक्षिक विकास हेतु सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स के शिक्षित महिला

गांधी जी के स्वतंत्रता संग्राम में भारत की वीरांगनायें - लेखिका डॉ कामिनी वर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज लेखिका - डॉ कामिनी वर्मा लखनऊ ( उत्तर प्रदेश )                      साहस, शौर्य,पराक्रम से हर युग में भारत भूमि उर्वर रही है। देश की आन,बान और शान के लिए हँसते हँसते अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले रणबाकुरों और वीरांगनाओं से भारतभूमि समृद्ध है। वीरांगनाओं के इसी साहस, शौर्य और पराक्रम का वृहद् स्तर पर प्रदर्शन गांधी जी के *नमक कर तोड़ो आंदोलन* में मिलता है जिसमें असंख्य पुरुषों के साथ साथ स्त्रियों ने भी अपने प्राणों का बलिदान करके देश प्रेम का परिचय दिया।     दिसंबर 1929 लाहौर में रावी नदी के तट पर हुए कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन  में पूर्ण स्वराज राष्ट्रीय आंदोलन का लक्ष्य रखा गया । 26 जनवरी 1930 को सम्पूर्ण देश मे स्वतंत्रता दिवस भी मनाया गया। पूर्ण स्वराज्य प्राप्ति के उद्देश्य से नमक कानून तोड़ो आंदोलन आरम्भ करने का निश्चय किया गया। गांधी जी का विचार था नमक प्रकृति में हवा ,पानी के समान मुफ्त में उपलब्ध है, इसे समुद्र के किनारे पानी को इकठ्ठा करके, नमक के पहाड़ से तथा मिट्टी से बनाया जा सकता है। सरकार सिर्फ कर प्राप्त करने के लिये इसको बनाने पर रोक लगाती है ,जिससे ग

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया भारत के सबसे बड़े चरखे का लोकार्पण...

चित्र
 मैट्रो मत न्यूूूज ( चेतन शर्मा ) नोएडा अथॉरिटी द्वारा प्लास्टिक कचरे से निर्मित भारत के सबसे बड़े चरखे का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किया गया इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, नोएडा अथॉरिटी सीईओ ऋतु माहेश्वरी एवं नोएडा महामंत्री युद्धवीर चौहान सहित भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मजदूर संगठनों का ऐलान 8 जनवरी 2020 को करेंगे देशव्यापी आम हड़ताल चक्काजाम "सीटू"   

चित्र
सरकार की जन विरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर संगठनों का ऐलान 8 जनवरी 2020 को करेंगे देशव्यापी आम हड़ताल चक्काजाम "सीटू"   मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) नोएडा, सरकार की जनविरोधी मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ और श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी तथा उद्योगपतियों के पक्ष में किये जा रहे बदलाव और कोड को रदद करवाने, निजीकरण करने पर रोक, न्यूनतम वेतन 18000/- रूपया घोषित करवाने, आर्थिक मंदी को रोकने के लिए आर्थिक नीतियों को बदलवाने, नये रोजगार का सर्जन, ले आॅफ, छटनी, तालाबन्दी पर रोक लगवाने, रेहड़ी पटरी,रिक्शा, टेम्पो, घरेलू कामगार, आंगनवाड़ी, आशा, मिड डे मील असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा देने आदि मांगों पर सीटू, एटक, इंटक, एच0एम0एस0 ए0आई0यू0टी0यू0सी0, टीयूसी, सेवा ऐक्टू एल0पी0एफ0, यू0टी0यू0सी, स्वंतंत्र फैडरेशनों, मजदूरों और कर्मचारियों की एसोसिएशनों और यूनियनों के संयुक्त आहावान पर मजदूरों का राष्ट्रीय कन्वेशन 30 सितम्बर 2019 को सांसद मार्ग नई दिल्ली पर हुआ जिसमें मोदी सरकार की मजदूर विरोधी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी बड़े आन्दोलन का ऐलान करते हुए

हिंदुस्तान के सबसे बड़े क्रांतिकारियों में से एक थे शहीद भगत सिंह..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( प्रवीन जोशी ) हिंदुस्तान के सबसे बड़े क्रांतिकारियों में से एक शहीद भगत सिंह जिसके नाम से अंग्रेज इतना भय खाते थे भगत सिंह को फांसी के दिन से एक दिन पहले ही फांसी दे दी गयी ताकि जनता विद्रोह न कर दे । लेकिन जो काम भगत सिंह करना चाहते थे वो काम हो चुका था । भारत की सोई हुई जनता को जगाया और उसमें क्रांति की चिंगारी भर दी । उस चिंगारी में बस हवा दिखानी बाकी थी। पर उस समय भारत की बागडोर ऐसे कायर हाथो में थी जो अंग्रेजो का खिलौना था , उनके हाथों की कठपुतली था । भगत सिंह ने अपनी प्राणों की आहुति देकर  भारत भर में जनमानस के दिलों में जो चिंगारी जलाई थी उसको तथाकथित महात्मा ने मिट्टी कर दिया। महात्मा गांधी जो अहिँसा का पुजारी था लेकिन जब विश्व युद्ध छिडा तो उसमें भारतीय सैनिकों को जो उस वक़्त अंग्रेजो के अधीन थे , को युद्ध में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तब अहिँसा कहाँ गयी थी । गांधी को अपने क्रांतिकारी आतंकी लगते थे जबकि यही क्रांति करने वाले रूस जैसे देशों के लेनिन जैसे बागी क्रांतिकारी लगते थे । खैर ये तो रहा इतिहास अब जरा बात करते हैं आधुनिक भारत की जिसमे आजतक ‛भारत रत्न अ

जलभराव से आवागमन प्रभावित जनता परेशान - मामला ककरा मोहम्मद पुर का

चित्र
जलभराव से आवागमन प्रभावित जनता परेशान - मामला ककरा मोहम्मद पुर का मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक बहराइच ) विकास खंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज के मन्नीटांड से ककरा मोहम्मद पुर जाने वाली खड़ंजा सड़क धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। जलभराव की समस्या से क्षेत्रीय लोगों का आवागमन प्रभावित है।इस सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने के कारण करीब 300 मीटर जलभराव रहता है।कोई दूसरा रास्ता न होने के कारण लोग किसी तरह इसी सड़क पर आते जाते हैं । बच्चों का विद्यालय जाना लगभग बंद हो गया है कुछ बड़े बच्चे जूते चप्पल उतारकर पैदल मजबूरी वश आते जाते हैं ।कई स्थानीय ग्रामीणों से बात की गई उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कई संबंधित अधिकारियों व ग्राम सभा प्रधान को अवगत कराया गया लेकिन समस्या सुनना तो दूर कोई देखने तक नहीं आया वही के स्थानीय निवासी शालिकराम  रामनाथ मौर्य  जीत कुमार मौर्य आदि लोगों ने बताया कि बाजार जाना एवं बच्चों का विद्यालय जाना इस जलभराव की वजह से बंद सा हो गया है सड़क के बीचोबीच गड्ढे हो जाने की वजह से अब तक कई लोग घायल भी हो चुके हैं । स्थानीय लोगों ने इस ओर विकासखण्ड अधिकारी सरयू प्रसाद सिंह का ध्यान आकृष्ट

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने पं मुकेश कौशिक को दिल्ली प्रदेश का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनित किया..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा )  अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा एस.के.पंडित की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय महामंत्री विशन कौशिक, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पं देव दत्त शर्मा व जिलाध्यक्ष पं राधेश्याम कौशिक द्वारा पं मुकेश कौशिक को दिल्ली प्रदेश मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनित  किया गया तथा डॉ. एस कुमार ने मंच का संचालन सहेजपूर्वक किया इस मौके पर समाज के सम्मानित व्यक्त्ति पं राजू प्रधान, पं विनोद शर्मा, पं बुद्ध प्रकाश शर्मा, पं. जे.पी.शर्मा, पं हीरालाल शर्मा , पं सुशील शर्मा , पं ब्रजमोहन  शर्मा ,पं मनमोहन शर्मा,  पं देव दत्त शर्मा , पं ललित शर्मा , पं गोरीशंकर शर्मा , पं अजय भारद्वाज ,  पं विजय शर्मा , पं संजीव गौड़ , पं रामकरण शर्मा , पं ज्ञानेंद्र शर्मा, प्रचार सचिव सीताराम शर्मा , पत्रिका लेखक पं आचार्य आर.डी शर्मा अनमोल , मीडिया प्रभारी पं नीरज दुबे , चांदनी चौक जिलाध्यक्ष पं पंकज पाठक , जिलाध्यक्ष डॉ हरिओम शर्मा ,  पं खेमचंद शर्मा, पं उमेश शर्मा , पं अमित शर्मा , पं राजेंद्र शर्मा , पं गोपाल वशिष्ठ , पं वी. के शर्मा व प्रधान जयकिशन  ने सभा मे अपने विचार प्रस्तुत किये एवंम कार्यक