संदेश

शख्सियत लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जल्द ही कांग्रेस का झंडा फिर से लहरेगा :- बी एन झा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) हाल ही में कांग्रेस पार्टी में चल रही उथल पुथल पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते समाजसेवी बी एन झा ने बताया। कांग्रेस नेतृत्व को पुराने घाघों को बाहर का रास्ता दिखाना ही पार्टी के लिए हितकर होगा, ऐसे बड़बोले नेताओं को धक्का देकर भगाना चाहिए, इनकी उल्टी सीधी बयान बाजी से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया नेतृत्व को कड़ा निर्णय लेने मे कतई विलम्ब नही करनी चाहिए पार्टी को बर्बाद किया इन लोगों ने और खुद आबाद हो गए, पार्टी के खून को चूस चूसकर खुद धन्नासेठ हो गए, जूता मरकर ऐसे तमाम नेताओं को एक एक कर भगाना चाहिए, थोड़ा समय लगेगा लेकिन जल्द ही कांग्रेस का झंडा फिर से लहरेगा, इंदिरा ज़ी के शख्त निर्णय से सीख लेने की आवश्यकता है जिन्होंने एक से बढ़कर एक दिग्गजों को पार्टी से निकालकर धूल छठा दी थी, पार्टी के नाम से इनकी पूछ है, इन्हे उनकी औकात दिखा देनी चाहिए।

समाज सेवा एवं देशभक्ति की भावना को देखते हुए वंदना त्रिपाठी को चुना गया यूथ उपाध्यक्ष..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय नई दिल्ली ) राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा (एनजीओ) में वंदना त्रिपाठी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ बनाया गया है। बंदना त्रिपाठी का जन्म झारखंड के जमशेदपुर मे हुआ बचपन से ही समाज सेवा में उनका काफी लगाव रहा परंतु शादी के बाद अब यह मुंबई में रहकर लोगों की सहायता तथा समाज सेवा में लगी रहती हैं । इन्होंने राजनीति शास्त्र में मास्टर डिग्री के साथ साथ कंप्यूटर साइंस में भी स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। नवी मुंबई में भाजपा में सक्रिय पदाधिकारी होने के साथ-साथ समाज सेवा में भी इनका काफी योगदान रहा है। इनकी समाज सेवा तथा राष्ट्रीय विचारधारा को देखते हुए इन्हें सैल्यूट तिरंगा यूथ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजेश झा ने बताया की सैल्यूट तिरंगा (यूथ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव से परामर्श करने के पश्चात यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर चित्रा दलाल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संयुक्ता प्रसाद , राष्ट्रिय प्रवक्ता रंजना झा आदि ने इन्हे राष्ट्रिय उपाध्यक्ष बनने की बधाई दी , सैल्यूट तिरंगा एक राष्ट्रवादी संगठन के रूप में कार्य

अजय मिश्रा के प्रयासों से पश्चिमी उ.प्र. में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) अजय मिश्रा क्षेत्रीय प्रबंधक, लोनी को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया गया है। लोनी एलपीजी टेरिटरी को पश्चिमी यूपी के 13 जिले के 215 डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से 25 लाख ग्राहक को घरेलू रसोई गैस की जरूरत को पूरा किया जा रहा है। लोनी एलपीजी टेरिटरी; नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे उद्योग सहित वेस्ट यूपी के पूरे औद्योगिक क्षेत्र में वाणिज्यिक सिलेंडरों की प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं। चूंकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने डीजल, फर्नेस ऑयल, पेट्रो कोक आदि जैसे प्रदूषित ईंधन पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसकी वजह से और श्री अजय मिश्रा के प्रयासों के कारण सैकड़ों उद्योगों में विभिन्न प्रकार के प्रदूषित ईंधन के स्थान पर सबसे साफ ईंधन एलपीजी का रूपांतरण हुआ है, इसलिए पूरे पश्चिमी उ. प्र. में कमर्शियल सिलेंडर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। उनके प्रयासों का असर उत्तर प्रदेश के सारे पश्चिमी क्षेत्र में हुआ है, खासकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा की एकीकृत टाउनशिप में उनका यह प्रयास प्रदूषण के स्तर को कम करता है, जहां आवास

कभी नही की कोचिंग "गाँव मे रहकर सत्येंद्र ने किया यूपी में टॉप"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर कहते है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती,यह कहावत जनपद बहराइच के विकास खण्ड पयागपुर अंतर्गत ग्रामसभा वैनी निवासी पुत्तीलाल त्रिपाठी के पुत्र सत्येंद्र तिवारी पर सटीक बैठती दिख रही है। जिन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2015 में हुई जीआईसी प्रवक्ता हिंदी के स्क्रीनिंग परीक्षा पास कर साक्षात्कार में 27 जून 2020 को उत्तर प्रदेश अंतर्गत हिंदी विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भवानीशंकर जटाशंकर महाविद्यालय में हुई औपचारिक मुलाकात में बातचीत के दौरान सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि मेरी प्राथमिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय से शुरू हुई। बाद में 2002 में हाई स्कूल इण्टर विज्ञान विषय से पास करने के बाद मैंने स्नातक हिंदी विषय से किया। परास्नातक करने के लिए मैंने एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में हिंदी साहित्य के लिए सन 2007 में प्रवेश परीक्षा दिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रवेश लेने के बाद मैंने एमएलके पीजी कॉलेज में हिंदी विषय से पास किया। बाद में सन 2011 में देश दीपक महाविद्यालय बीकापुर से मैने B.Ed करने के साथ साथ यूजीसी नेट जून 2012 दिसंबर

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनुष्का ने 98% प्रतिशत अंक प्राप्त करके किया परिवार का नाम रोशन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा दिल्ली ) साऊथ दिल्ली की एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनुष्का ने सी.बी.एस.ई. की XII क्लास की परीक्षा में 98% प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में उत्तीर्ण किया। नोएडा के सेक्टर-37 स्थित नरेन्द्र एल.पी.जी गैस एजेंसी की संस्थापक मोनिका शर्मा ने बताया कि मेरी बेटी की इस सफलता से पूरे परिवार व दोस्तो में खुशी का माहौल है। अनुष्का ने न सिर्फ अपने स्कूल एवं राज्य का नाम रोशन किया बल्कि अपने माता पिता का भी सर गर्व से ऊँचा कर दिया। मैट्रो संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर अनुष्का ने बताया कि मैंने परीक्षा में अव्वल आने के लिए कभी भी रट्टू तोते की तरह 18 से 20 घंटे तक पढ़ाई नही की बल्कि सब्जेक्ट अनुसार शेडयूल बनाकर सिर्फ 8 से 10 घटें तक पढ़ाई की बाकी समय मेरा फिटनेस योग व पसंदीदा फिल्मे देखकर गुजारा।

जनसंख्या रोकना जरूरी है विकास के लिए :- लाल बिहारी लाल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे दिल्ली ) सन 1987 में विश्व की जनसंख्या 5 अरब को पार गई तभी से सारी दुनिया में जनसंख्या रोकने के लिए जागरुकता की शुरुआत के क्रम में 1987 से हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाते हैं। आज सारी दुनिया की 90% आबादी इसके 10% भाग में निवास करती है। विश्व की आबादी कही 11-50/वर्ग कि.मी. है तो कही 200 वर्ग कि.मी.है।जनसंख्या वृद्धि के कई कारण है जो जनसंख्या वृद्धि को प्रभावित करते हैं। उनमें भौगोलिक, आर्थिक एवं सामाजिक तथा सांस्कृतिक कारक प्रमुख है। भोगोलिक कारकों में मुख्य रुप से मीठे एवं सुलभ जल की उलब्धता, समतल एवं सपाट भूआकृति, अनुकुल जलवायु ,फसल युक्त उपजाऊ मिट्टी आदी प्रमुख है। आर्थिक कारकों में खनिज तत्व की उपलब्धता के कारण औद्योगिकरण तथा इसके फलस्वरुप शहरीकरण क्योंकि आधुनिक युग में स्वास्थ्य ,शिक्षा, परिवहन,बिजली तथा पानी आदी की समुचित उपलब्धता के कारण औद्योगिक कल-कारखाने में काम करने के लिए कर्मचारियो की जरुरत को कारण यहा की आबादी सघन होते जा रही है। इसके अलावे भी सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवेश उतरदायी है। उक्त कारकों के अलावे जनसंख्या वृद्दि दर भी आज

देश सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं। :- राजकुमार रॉडिक्स

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा हैदराबाद ) तेलंगाना के हैदराबाद से लगभग 85 किलोमीटर दूर स्थित गरीब वर्ग के लोगों को राशन वितरण करते समाजसेवी राजकुमार रॉड्रिक्स के साथ हुई एक मुलाकात। मैट्रो मत न्यूज संवाददाता के साथ एक चर्चा के दौरान, राजकुमार ने बताया जनगॉव में बचपन की शिक्षा पूरी करने के बाद, मैंने हैदराबाद में एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर में नौकरी शुरू की, लेकिन बचपन से ही समाजसेवा करना मुझे अच्छा लगता था, मैंने कुछ काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी दिन। कुछ दिन हैदराबाद में रहे और वापस जनगॉव आ गए। उन्होंने बताया कि मेरा परिवार शुरू से ही देश की सेवा कर रहा है। मेरे महान ग्रैंड फादर स्वर्गीय शारदपेट के येदनपुदी बेंजामिन गारू, एलर ने गरीब और शिक्षित और प्रशिक्षित आजीविका पर काम किया। मेरे दादा स्वर्गीय श्री डोमिनिक बेल्टैजर रॉड्रिक्स व ग्रैंड मदर थे। DB.Krupamma Rodricks, एक पूर्व सैनिक थे उन्होंने भारत के द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लिया था। और मेरी माँ श्री सुवरगिया श्री कांडुला मेरी जो 4 जनरेशन की टीचर थीं व जेएलन, कालमोन से हेड मिस्ट्रेस के रूप में Rtd हुई। उन्होंने लोगों को शिक्षा के म

राजतंत्र में राजा की एक गलती से प्रजा में हाहाकार मच जाता था :- लेखक बी एन झा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) देश मे खाजपा पार्टी को लेकर वैदिक सिद्धांतों के आधार पर यही कहना उचित है कि जिस प्रकार क्रोध आने के समय कोई व्यक्ति यदि शरीरिक रूप से कमजोर है तो उसका अपना शरीर ही कंपित होने लगता है। वह उस क्रोध को धारण करने में असमर्थ होता है। इसी प्रकार सिद्धांत विहीन तथा कथित राष्ट्रवादी व्यक्ति को यदि धन,पद, सामाजिक प्रतिष्ठा मिल जाए तो वह स्वयं की, समाज की एवम देश की क्षति ही करता है,उसे लाभ नही दे पाता है। इस जगत में हर मनुष्य को पदार्थों, सुख-दुख की प्राप्ति, उसकी अनुकूलता या पात्रता के ही अनुसार हो सकती है,जो इस सिद्धांत/विधान के विरूद्ध आचरण करेगा वह दंडित, निंदनीय तथा दुख का भागीदार भी होगा। एक ही धन सदपुरूष धर्मोक्त कर्मों में व्यय करता हुआ पुण्य अर्जन करता है,तो वही धन पतित व्यक्ति पाप रूप कर्मों में व्यय करता है। यह अटल सत्य है। सत्याचरण की प्राप्ति से श्रेष्ठ कोई गुण या योग्यता अन्य नही हो सकती है। खाजपा और उसके अंधसमर्थकों में यह कमी दिखाई नही देती है। इतिहास गवाह है कि राजतंत्र में राजा की एक गलती से प्रजा में हाहाकार मच जाता था, आज पुनः देश में र

समाजसेवा ही मेरा परम उद्देश्य है :- ऑफिसर बनोत रविंदर नायक

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( जी नारायणा - तेलंगाना हैदराबाद ) वैसे तो हिन्दुस्तान में अनेको समाजसेवी है लेकिन समाज के हितों के लिये काम करने वाले समाजसेवी बहुत कम है लेकिन आज भी समाज मे एक ऐसा पुर्व पैरामिलिट्री ऑफिसर बनोत रविंदर नायक ( आई टी बी पी ) है। जो तेलंगाना स्टेट के डिस्टिक जनगांव स्थित साधरण परिवार है उन्होंने 22 साल भारत सरकार में पैरामिलिट्री की नोकरी करने के बाद वी आर एस लेने का फैसला लिया व अपने क्षेत्र से निगम पार्षद का चुनाव लड़कर समाजसेवा का बीड़ा उठाया। मैट्रो मत न्यूज संवादाता से हुई एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया। मुझे शुरू से ही देश व समाज हित मे कुछ बड़ा करने की इच्छा थी इसी कारन मैने पैरामिलिट्री में जाने का फैसला लिया मेरी 22 साल के कार्यकाल में मेरी पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश, देहरादून, लद्दाख, जम्बू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ व दिल्ली उपराष्ट्रपति भवन में रही लेकिन घर की खराब आर्थिक स्थिति के चलते मुझे 22 साल की नोकरी के बाद वी आर एस लेना पड़ा। घर आने के बाद अभी भी दिल मे समाज के लिये समाजसेवा की भावना थी तो जलगांव से कुछ मित्रों के कहने पर TRS पार्टी की

इस पर्यावरण दिवस पर ले संकल्प हर महीने में लगाये एक पेड़ :- सत्यम केसरवानी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( उद्देश कुमार पाठक ) अखण्ड युवा समिति के अध्यक्ष सत्यम केसरवानी की ओर से आप सभी प्रयागराज वासियो को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।। अनंत काल से पृथ्वी को समान धरातल पर रोक के रखने तथा मनुष्य एवं जीवों को जीवन यापन के लिए सबसे आवश्यक भूमिका पर्यावरण का रहा है अगर पर्यावरण को संतुलित रखना है और मनुष्य एवं जीवों के लिए भी संतुलन सही रहे तो सभी देश के नागरिक को महीने में एक पेड़ लगाएं अगर आप अपने पूरे जीवन में हर महीने एक पेड़ लगाते हैं तो सोचिए आप 70 साल जीवित रहते हैं तो हर महीने के अनुमान से आप लगभग 840 पेड़ लगा देंगे जो कि आपको और आपके आने वाली पीढ़ी के लिए भी लाभदायक होगा इस पर्यावरण दिवस पर हम सभी देशवासियों को प्रण लेना होगा की हर महीने एक पेड़ लगाना है।

अपराधियों व माफियाओं की जगह होगी जेल :- अभय सिंह

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) कार्यभार ग्रहण करते ही नवागत थानाध्यक्ष अभय सिंह एक्शन में आ गए है। उन्होंने क्षेत्र के अपराधियों, माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे तुरन्त थाना क्षेत्र छोड़कर भाग जाए अन्यथा जल्द ही सलाखों के पीछे होगे। नवागत थाना प्रभारी अभय सिंह ने रामगांव थाने का कार्यभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने तुरन्त ही क्षेत्र के अपराधियों का व्यौरा तलब किया। श्री सिंह इससे पहले जिले के जरवल कस्बा चौकी प्रभारी थे। इनके अच्छे कार्यकाल को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा.विपिन कुमार मिश्रा द्वारा इन्हें पहली बार थाने की कमान सौंपी गई है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि कानून व्यवथा व दबे कुचलों, को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शुमार होगा। सबके साथ उचित न्याय किया जायेगा। थाने में लम्बित पड़ी विवेचनाओं में तेजी लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि अपराधियों व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधी थाना क्षेत्र छोड़ दे अन्यथा उनकी जगह जेल होगी। शासन के मंशानुरूप थाने पर आए हुए प्रत्येक फरियादी के

पुर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में फूल मालाओ से हुआ "कोरोना योद्धा" गुरुचरण राजू का भव्य स्वागत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पुर्वी दिल्ली स्थित प्रीत विहार के पूर्व निगम पार्षद एवं कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व "कोरोना योद्धा" गुरचरण सिंह राजू का प्रीत विहार के समस्त आरडब्लूए व कॉलोनी वासियों द्वारा हुआ भव्य स्वागत किया गया।  मीडिया प्रभारी बीएन झा द्वारा बताया गया। आपदा की इस घड़ी में करोना की रोकथाम हेतु समस्त क्षेत्रों में सेनिटाइजर करने एवं भूखों को सूखे राशन तथा पके हुए भोजन की व्यवस्था करने के उत्कृष्ट कार्यो के लिए आज प्रीत विहार स्थित दुर्गा मंदिर में आरडब्ल्यूए व कालोनी वासियो द्वारा गुरुचरण राजू का भव्य स्वागत किया गया। इस तरह का नजारा कहीं कहीं देखने को मिलता है जब जन भावना के तहत कोई जनसेवक बिना किसी स्वार्थ के बिना किसी सरकारी महकमे में पद पर होते हुए काम कर रहा हो तब जनता उनके सम्मान में खड़ी होती ही है, इस तरह का नजारा आज प्रीत विहार में देखने को मिला जहां महिलाएं ही नहीं बच्चे एवं बुजुर्ग ने भी ताली बजाकर, पुष्प वर्षा द्वारा राजू जी का स्वागत किया। इस अवसर पर गुरचरण सिंह राजू ने भावुकता भरे संदेश में यह कहा जन सेवा की प्रेरणा उन्ह

"चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि.भारत" देश के पान किसानों के लिये देगा सहयोग राशि :- अजय कुमार चौरसिया

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) यू तो हिंदुस्तान में हजारों की संख्या में ट्रस्ट पाये जाते है लेकिन देश मे बहुत कम ट्रस्ट है जो देश के साथ साथ अपने समाज के हितों के लिये भी कार्य करते है व समाज आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित करते है ऐसा ही एक ट्रस्ट है "चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि.भारत" जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुुुमार चौरसिया से एक मुलाकात आइये जानते है ट्रस्ट के उद्देश्य क्या है व आज किस दिशा में काम कर रहे है। उन्होंने बताया आज "चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि.भारत" एक ऐसा नाम जो समय समय पर देश के प्रमुख मुद्दों पर आवाज उठता रहा है व ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रमों के जरिये समाज को देश हित में संदेश देने का काम भी करता रहा है हाल ही में हमने इन मुद्दों को लेकर कई बड़े सफल कार्यक्रम भी किये है चाहे वो प्रदूषण पर हो या नारी जाती पर इस अभियान को आगे बढाने के लिये हम अपने ट्रस्टियों के साथ और बड़े स्तर पर कार्यक्रम कराने का कार्य करेंगे चौरसिया सेवा ट्रस्ट रजि. आज हिन्दुस्तान के प्रमुख शहरों में बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। उन्होंने बताया राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत और देश म

चीन ने भारत मे अपने वामपंथी गिद्दों को मैदान में उतार दिया है :- अभिनंदन चौधरी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) कोरोना वायरस ने जहा देश व विदेशों में हाहाकार बचा रखा है वही दूसरी ओर वामपंथीयो को लेकर अफवाहों का बाजार गरम नजर आ रहा है आइये जानते है इस मामले को लेकर मीडिया प्रभारी अभिनंदन चौधरी  का क्या कहना है। अफवाओं से सतर्क रहें चीन ने भारत मे अपने वामपंथी गिद्दों को मैदान में उतार दिया है चीनी वॉर का तीसरा चरण :- अब कोरोना नहीं वामपंथी स्लीपर सेल सक्रिय हो चुका है। इन्होंने ही अफवाह फैलाई कि लोकडाउन 3 से 6 माह चल सकता है। मजदूरों का पलायन और उस पर टीवी चैनल्स के समाचार, गरीबों की चिंता, भूख का व्यापार केजरीवाल ने दिल्ली दंगों की ही तरह लम्बी ओढ़ ली है। पर्दे के पीछे टुकड़े-टुकड़े गैंग सक्रिय हैं। बसों में भरकर-भरकर मजदूर यूपी बॉर्डर पर छोड़े जा रहे हैं। मित्र पुष्पेंद्र सिंह लिखते हैं। 50 दिन गुजर गए 7000 के आस-पास कोरोना संक्रमित लोगो की मौत ऊपर से 135 करोड़ की आबादी का देश ये तो चीन निर्मित "बायलोजिकल हथियार" की घोर बेइज्जती थी देवभूमि भारत में जहाँ एक तरफ कुछ दिनों तक चीनी वायरस चीनी वायरस चिल्लाने वाला सुपर पावर अमेरिका सरेंडर कर शैतान जिंगपिंग

करोना महामारी : अमूल्य ज्ञान कुंज :- बीएन झा 

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )  पूरा देश कोरोना वाइरस महामारी के चलते लगातार तीसरी बार लॉकडाउन लगा हुआ है जो अब खत्म होने को है आज सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर परेशान है तो युवा वर्ग अपने भविष्य को व बिज़नसमैन अपने व्यवसाय को मतलब हर वर्ग के लोगे पर इसका प्रभाव पड़ा है। आइये जानते है इस पूरे प्रकरण को लेकर समाजसेवी बी एन झा  का क्या कहना है। उन्होंने बताया अब सभी जान गए हैं कि यह महामारी 17 मई तक जाने वाली नहीं, तब तक पीडित भी एक लाख के आस पास होंगे ही, इसका असर साल दो साल तक रहेगा ही। देश भर में आनन फानन में बिना पक्की तैयारी के कड़ाई से लॉकडाउन-1 थोपना और देश भर के आम जन द्वारा एक अनुशासित व जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इसका अक्षरशः पालन करना प्रशंसनीय है उसके बाद लॉकडाउन- 2 और अब लॉकडाउन -3 तक बढाना भी सभी तमाम परेशानियों को झेलने के बावजूद एकजुट हो सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं इस उम्मीद में कि अब 17 मई के बाद उनको सरकारी कुछ जायज और ढेर सारी नाजायज बंदिशों से छुटकारा मिल जाएगा। और उनकी जिन्दगी को पुनः पटरी पर लाने दिया जाएगा।  पर जिस रफ्तार से कोरोना पीडितों की संख्य

प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संचालित हो रहे लॉक डाउन के दौरान आम नागरिकों को सरलता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती रहे इस उद्देश्य से आज कोविड-19 के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन सुधीर गर्ग द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला प्रशासन पुलिस स्वास्थ्य विभाग एवं आईएमए के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में सभी चिकित्सालय में इमरजेंसी सेवा एवं इमरजेंसी ओपीडी निरंतर रूप से संचालित रहे ताकि आम नागरिकों को सरलता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती रहे। नोडल अधिकारी द्वारा बैठक में आईएमए के सदस्यों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी। नोडल अधिकारी के द्वारा इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए। बैठक के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आईएमए के सदस्यों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के संबंध म

चिकित्सकीय परामर्श के लिए मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे चिकित्सक..

मैट्रो मत न्यूज (  विकास द्विवेदी बहराइच ) जिलाधिकारी बहराइच शम्भु कुमार ने बताया कि जनपद बहराइच में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव एवं परामर्श हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जयन्त कुमार मो.न. 7379797571, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.पी.के. बांदिल मो.न. 9410107775 तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.राजेश गौतम मो.न. 9565928710 चिकित्सकीय परामर्श हेतु जन सामान्य के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा जनपद बहराइच के कोरोना कन्ट्रोल वार रूम के दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मोबाइल नम्बरों 9369842855 व 8881324365 पर भी परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।

अभिनंदन चौधरी ने भारत देश में कोरोना वॉयरस जैसी महामारी से निबटने के लिए देशवासियों से की अपील..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) अभिनंदन चौधरी मीडिया प्रभारी ऑल इंडिया न्यूज ने सभी देश वासियों से अपील करते हुए कहा जब तक कोरोना वायरस चल रहा है। सरकार के दिए हुए निर्देशों के अनुसार आप घर पर ही रहे। अगर कोई कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति लगे तो कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर  90 13 15 15 15 पर कॉल करके जानकारी दें। ताकि ऐसा व्यक्ति दूसरे किसी व्यक्ति के संपर्क में ना आए। जिससे हमारे देश में कोरोना वायरस को फैलने से पूरी तरह रोका जा सके। कोई भी व्यक्ति घर से बाहर बिना बहुत ज्यादा जरूरत के ना जाए। ज्यादातर हो सके तो घर पर ही रह कर काम करें। सभी मेगा स्टोर से होम डिलीवरी का काम शुरू कर दिया गया है । ओर्डर करके सभी चीज अपने घर में मंगवाए हैं। स्वस्थ बच्चों एवं बुजुर्गों को अस्पताल या किसी भी अन्य जगह ना लेकर जाए। और अगर आपको जाना भी पढ़े तो मुंह पर मास्क पहनकर व हाँथों में पेपर गलैप्स जरूर पहने  आपकी अपनी सुरक्षा ही देश की सुरक्षा है आज घर बैठकर देश सेवा करने का मौका मिला है तो कृपया इसे हाथ से ना जाने दें। जय हिंद जय भारत वंदे मातरम भारत माता की जय।

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 639 हुईं व 15 की मौत, सुरक्षा ही बचाव है :- डॉ अंकित शर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक देश में कोरोना के संक्रमण की 639 मरीजों में पुष्टि करते हुये बताया कि अब तक इस वायरस के कारण देश में 15 लोगों की मौत हो गयी है दिल्ली में 36 व नोएडा में अब मरीजो की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। सर्वाधिक 128 मरीज महाराष्ट्र में हैं, इनमें तीन विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में अब तक कोरोना के 648 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। केरल में 8 विदेशी मरीज सहित कुल 109 मरीज भी शामिल हैं। मंगलवार को देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 519 थी। मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुल मरीजों में से 553 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 43 लोगो को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। भारत में मौजूद मरीजों में 43 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। इस संदर्भ संवाददाता ने गजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित पैथोलॉजी लेब के प्रबधंक MBBS MD डॉ अंकित शर्मा से बात की उहोंने बताया इस वाइरस इलाज सफाई के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करे सुरक्षा ही बचाव है 21 दिन घर रहे सुरक्षित रहे उन्होंने बताया भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर

घरों में रहकर मनाया जनता कर्फ्यू, अब लॉक डाउन कर स्थिति को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय नोएडा )   रविवार जहाँ लोग देश में जनता कर्फ्यू में अपने घरों से बाहर नहीं निकले ,जनता  कर्फ्यू का देश में व्यापक असर देखने को मिला वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पुलिस तथा मीडिया कर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते नजर आये।   डॉक्टर ड्यूटी पर पूरी तरह से मुस्तैद रहे चाहे जिला चिकित्सालय नोएडा हो या ईएसआई सी अस्पताल नोएडा अस्पताल परिसर को पूरी तरह  से सेनीटाइज किया गया है तथा मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही सेनीटाइजर से हाथ धुलाया जाता है , बिना मास्क किसी भी मरीज या परिजन का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। ई एस आई सी अस्पताल में अलग से एक काउंटर लगाया गया है  काउंटर पर उपस्थित स्टाफ नर्स लक्ष्मी तथा रविंद्र कुमार  ने बताया  की मरीज की स्कैनिंग कर उनका पर्चा बनाकर भेजा जाता है यदि संदिग्ध पाया जाता है तो उनके लिए अस्पताल परिसर से अलग आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है उसमें भेजा जाता है।   वही डॉ वाई श्यामला सीएमओ आयुर्वेद ईएसआई सी हॉस्पिटल नोएडा  ने बताया कि बचाव ही  बेहतर है उन्होंने कहा कि ऐसे में  शहद  हल्दी  हरण  काली मिर्च  एवं लहसुन अदरक का सेवन