संदेश

राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली में खुलेगा देश का पहला पोस्ट कोविड क्लीनिक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) दिल्ली में देश का पहला पोस्ट कोविड क्लीनिक खुलने जा रहा है अगर कोरोना मुक्त होने के बाद भी आप थकान, या ऑक्सीज़न की कमी महसूस कर रहे हों तो यहां आ सकते हैं उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में पहला पोस्ट कोविड क्लीनिक तैयार किया गया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में देखने में आया है कि कोरोना से ठीक होने के बावजूद कुछ मरीजों को थकान हो रही है, सांस लेने में दिक्कत हो रही है या शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है ऐसे लोगों के लिए अभी तक कोई तय कई जगह नहीं थी, जहां जाकर वह अपनी समस्या बताएं और इलाज कराएं यही नहीं इस बात पर भी पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि कहीं यह स्थिति दोबारा संक्रमण की तो नहीं है. ऐसे में अब इस तरह का क्लीनिक खोलकर सरकार ने एक पहल जरूर की साथ ही इस बात पर भी मुहर लगाई है कि व्यक्ति कोरोना से ठीक होने के बाद कुछ समस्याओं का सामना कर सकता है।राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ बी एल शेरवाल ने एनडीटीवी को बताया 'पोस्ट कोविड क्लीनिक का जो मुख्य उद्देश्य है वह यह है कि पिछले द

शुरू हुआ अनलॉक -2 "1 से 31 जुलाई तक"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) देश मे कोरोना संकट के बीच शुरू हुआ अनलॉक 2- 1 से 31 जुलाई के बीच अनलॉक 2 देश मे जारी रहेगा, लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं कि इस पीरियड के दौरान वो किन सेवाओं का उपयोग कर पायेंगे और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना है इस बारे में सरकार ने ‘अनलॉक-2’ के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। शैक्षणिक संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर तथा जिम अभी बंद रहेंगे। दिशा-निर्देशों में कहा गया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (वंदे भारत मिशन के तहत), जो अभी सीमित रूप में जारी हैं, का चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि नए दिशा-निर्देश एक जुलाई से प्रभावी होंगे और चरणबद्ध रूप से गतिविधियां दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया विस्तारित कर दी गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन में ढील देने के क्रम में पूर्व में ‘अनलॉक-1’ के तहत कुछ ढील दी गई थीं और अब सरकार ने ‘अनलॉक-2’ की घोषणा की है। अनलॉक- 2 केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव द्वारा हस्ताक्षरित नए दिशा-निर्देशों के अनुसार जारी दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से मिले फीडबैक तथा

सीएससी वाई फाई चौपाल दे रहा नेट चलाने को "निशुल्क कनेक्शन"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जिले के तहसील कैसरगंज और फखरपुर के प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाडी, केन्द्रों वा गाव के कोटेदारों आदि को सीएससी (कामन सर्विस सेंटर ) वाई फाई चौपाल के द्वारा वाई फाई कनेक्शन निशुल्क मुहैया कराए जा रहे है। योजना के तहत लाभार्थियों को एक साल का ब्राड बैंड कनेक्शन का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा कैसरगंज ब्लॉक के चैंपियन वीएलई श्री अजितेश पांडेय जी ने बताया की भारत सरकार के निर्देश पे ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी कार्यालय पे निशुल्क वाई फाई कनेक्शन दिए जा रहे है कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को पहचान पत्र वा सरकारी सेवा के परिचय पत्र की छाया प्रति देनी होगी चैंपियन वीएलई अजितेश ने बताया कि बहराइच जनपद के तहसील कैसरगंज के ग्राम परसंडी, चेलावा,कोनारी,चुलम्मा सहित ब्लॉक फखरपुर के ग्रामों गोलागंज , सिलौटा, कोदही बौड़ी विश्वा में और सभी ग्राम पंचायतों में लोगो का इसका महत्व बता दिया गया है और बता दिया गया कि ये सेवा प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाडी, केन्द्रों वा गाव के कोटेदारों के केंद्रों पे लगने के पश्चात एक साल तक इसका भुगतान नहीं करना होगा साथ ही जिले के जिला प्

शुद्ध शाकाहारी खान पान मनुष्य के लिए आवश्यक :- आचार्य गवेन्द्र शास्त्री

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय गाजियाबाद ) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में ऑनलाइन चल रहे आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर में आचार्य महेन्द्र भाई ने कहा कि संध्या और यज्ञ से आत्म बल बनता है,संध्या ईश उपासना का आवश्यक अंग है,परमात्मा की आराधना से मन को असीम शक्ति व शान्ति मिलती है। परमात्मा की उपासना सच्चे मन से करने से जीवन श्रेष्ठ बनता है साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक मनुष्य को जीवन मे सुख चाहिए शांति चाहिए आनंद चाहिए जो हमे ईश्वर उपासना , उत्तम पुरुषार्थ व सभी प्राणियों के प्रति सम्मान की भावना से मिल सकता है। ईश्वर उपासना हमे संसार से छुड़वाने का कार्य नही करती अपितु दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव करके हमारी सोच को सकारात्मक बनाती है।समाज सेवा के लिए प्रेरित करती है जिससे हम मनुष्य योनि के मुख्य उद्देश्य धर्म,अर्थ,काम की सिद्धि करते हुए मोक्ष को प्राप्त करें। प्रातः काल सत्र में विकास जी ने सभी शिविरार्थियों को सर्वांग सुन्दर व्यायाम के अभ्यास कराए व उनके लाभों की चर्चा की। वैदिक विद्धवान आचार्य गवेन्द्र शास्त्री ने कहा कि परमात्मा ने हमें यह सुन्दर शरीर दिया है इसे स्वच्छ व

शुरू हुआ अनलॉक-1 एक जून से 30 जून तक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) शुरू हुआ अनलॉक -1 , गृह मंत्रालय ने 1 जून से 30 जून तक अनलॉक -1 का जारी की गईं गाइड लाइन :- प्रथम चरण में, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों के लिए पूजा स्थल; होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं; और शॉपिंग मॉल; 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय सामाजिक गतिविधियों को सुनिश्चित करने और COVID-19 के प्रसार को सुनिश्चित करने के लिए, केंद्रीय मंत्रालयों / विभागों और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श से उपरोक्त गतिविधियों के लिए SOP जारी करेगा। दूसरे चरण में :- राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के परामर्श के बाद स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान आदि खोले जाएंगे। राज्य सरकारों / संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों को सलाह दी जाती है कि वे माता-पिता और अन्य हितधारकों के साथ संस्था स्तर पर परामर्श करें। फीडबैक के आधार पर, जुलाई, 2020 में इन संस्थानों को फिर से खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। MoHFW इन संस्थानों के लिए SOP तैयार करेगा। पूरे देश में सीमित संख्या में गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी। ये गतिविधियाँ हैं: यात्रियों की अंतर्

पूर्व खिलाड़ी व पुर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने किया ‘एफवाईआई हेल्थ’में निवेश..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )  भारत में लाॅन्च हुआ FYI Health एप, पुर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने किया इसमें निवेश। भारत में लाॅन्च हुआ FYI Health एप, गौतम गंभीर ने किया इसमें निवेश पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एफवाईआई हेल्थ में निवेश किया।कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह कार्यालयों और कारोबारों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए एक प्रणाली विकसित कर रही है। मुंबई। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सामुदायिक स्वास्थ्य निगरानी मंच ‘एफवाईआई हेल्थ’में निवेश किया है। यह मंच कई प्रक्रियाओं के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी करता है। साथ ही कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लोगों के संपर्क पर भी नजर रखता है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह कार्यालयों और कारोबारों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए एक प्रणाली विकसित कर रही है। यह प्रणाली रोजाना कर्मचारियों, नियोक्ता और आगंतुकों के स्वास्थ्य की निगरानी और उनके संपर्क में आने वाले लोगों पर नजर रखने के काम आएगा। कंपनी ने बयान म

शनिवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,752 हो गई व संक्रमितों लोगो की संख्या 85,940 पर पहुँच गई।

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,752 हो गई और संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और 3,970 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब भी 53,035 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 30,152 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 35.08 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।’’ कुल संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। इनमें 49 लोगों की महाराष्ट्र में, 20 की गुजरात में, 10 की पश्चिम बंगाल में, आठ की दिल्ली में, सात की उत्तर प्रदेश में, पांच की तमिलनाडु में, दो की मध्य प्रदेश में और एक-एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक तथा हिमाचल प्रदेश में हुई है। अब तक 2,752 लोग इस संक्रामक रोग के कारण जान गंवा चुके हैं। इनमें से सबसे अधिक 1,068 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद गुजरात में 606, मध्य प्रदेश में 239,

सेक्स वर्करों को भी मिला लॉकडाउन में फरिश्तों का साथ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे दिल्ली ) वैश्विक बीमारी कोरोना से जहां विश्व में हाहाकार मचा हुआ है वहीं  भारत में लॉक डाउन के बाद से  तमाम  मजदूर बेरोजगार हो गए उनके खाने के लाले पड़ गए  ऐसे में कई समाजसेवी संस्थाएं सामने आई  और उन्होंने अपना दरिया दिली दिखाते हुए  इन गरीब लोगों की  मदद की। इसी कड़ी में दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड पर मौजूद सेक्स वर्करों का लॉक डाउन के बाद बुरा हाल हो गया वह बेरोजगार हो गई उनको बच्चे पालने भारी पड़ गए ऐसे में पत्रकार शहजाद अहमद ने कई संस्थाओं से संपर्क किया परंतु सुपर सिख फाउंडेशन की गुरप्रीत वासी तथा वौइस् ऑफ वोइसलेस फाउंडेशन के मनप्रीत सिंह ने इन सेक्स वर्करों कि मदद करने का बीड़ा उठाया और उन्होंने लगातार लॉक डाउन के दौरान जीबी रोड स्थित सेक्स वर्करों को भोजन बटवाया तथा खाद्यान्नन किट उपलब्ध कराई। भारतीय पतिता उद्धार सभा  दिल्ली यूनिट के कार्यलय सचिव इकबाल अहमद ने बताया कि यह वक़्त दुनिया पर काफी मुश्किल और दुःखद है, लोग घरों में बंद है और जैसे तैसे अपनी जिंदगी जी रहे है कोई भी वर्ग इससे अछूता नहीं है।ऐसे में दिल्ली का रेड लाइट एरिया जी बी रोड जहा

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में करमाड के पास ट्रेन हादसे मे 16 मजदूरों की मौत 1 घायल..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में करमाड के पास एक हादसा हुआ है। औरंगाबाद जिले में मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। मालगाड़ी का एक खाली रैक कुछ लोगों के ऊपर चढ़ गया। प्राप्त सूचना के अनुसार मारे गए सभी 16 मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे और रेल की पटरियों पर सोये हुए थे, जीवित बचे पांच लोगों में दो घायल हैं। जानकारी के अनुसार वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें कुचल दिया। दक्षिण सेंट्रल रेलवे की चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि औरंगाबाद में कर्माड के पास एक हादसा हुआ है, जहां मालगाड़ी का एक खाली डब्बा कुछ लोगों के ऊपर चल गया है। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक जालना और औरंगाबाद के बीच एक मालगाड़ी 16 से अधिक प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजर गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और 1 घायल हो गए।

संपादक महेंद्र कुमार मिश्र सहित कई पत्रकारों को सांसद बहराइच ने किया सम्मानित..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (अमित पाठक बहराइच) बहराइच विज्ञान ने इस कदर हस्तक्षेप किया कि सृष्टि स्थिर हो गयी, प्रकृति थम सी गयी, फिर समय नें करवट ली तो आज कुछ बदला बदला सा लग रहा है जब कोरोना वायरस के सामने विज्ञान स्थिर हो मूकदर्शक बना विवश दिखाई दे रहा है ।यह बात महेंद्र कुमार मिश्र संपादक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक/साप्ताहिक समाचार पत्र बहराइच एवँ सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी यू०पी० जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) नें अपने लेख में साझा की, जो ऐसे ही ओजस्वी विचारों लेख और बहुत से पत्रकारों को कलम पकड़ाने के लिए जाने जाते है। ऐसे व्यक्तित्व को जनपद बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गोंड नें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की।बहराइच सांसद ने अन्य पत्रकारों का भी सम्मान किया । इससे पूर्व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने पत्रकारों को कोरोना कर्मवीर बताकर सम्मानित किया था।सांसद बहराइच ने कहा कि पत्रकार हमेशा अपनी जान जोखिम में डालकर सच्चाई उजागर करते है , इस वैश्विक महामारी में भी दिलेरी के साथ मुस्तैदी से डटे रहे और वर्तमान में संघर्षरत रहते हुए आराजकतत्वों के काले मंसूबो को नाकाम कर दिया । उन्ह

मण्डलायुक्त देवीपाटन व डीआईजी अचानक पहुँचे शेल्टर होम, किया निरीक्षण

चित्र
(एसडीएम पयागपुर सहित कई अधिकारी रहे मौजूद) मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर क्षेत्र में स्थापित मामराज बालिका विद्यालय नूरपुर, रामप्रकाश इंटर कालेज सुहेलवा व महाराजा बलभद्र महाविद्यालय बनकटा का  मण्डलायुक्त देवीपाटन महेंद्र कुमार डीआईजी  राकेश सिंह ने औचक निरीक्षण किया, जहाँ किचन में बन रहे भोजन की व्यवस्था परखी वही क्वारन्टीन लोगो से प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मामराज बालिका विद्यालय नूरपुर में व्यवस्था को लेकर नोडल को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए । इस दौरान उपजिलाधिकारी केपी भारती, तहसीलदार अमरचंद वर्मा नायब विनीत सिंह चिकित्साधीक्षक डॉ एन बी जायसवाल डॉ सन्दीप मिश्रा बीडीओ रंजन लाल थाना अध्यक्ष राजकुमार सरोज बीपीएम अनुपम शुक्ल सीएचओ आशीष राय सहित राजस्व कर्मी स्वास्थ्य कर्मी व सुरक्षा कर्मी  उपस्थित रहे

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रसायनिक संयंत्र से 6 लोगो की मौत व 100 से ज्यादा भर्ती "गैस रिसाव पर बोले ग्रह मंत्री अमित शाह"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रसायनिक संयंत्र से गैस रिसाव को बृहस्पतिवार को परेशान करने वाला बताया और कहा कि केंद्र सरकार स्थित पर पैनी निगाह रख रही है। शाह ने कहा कि वह विशाखापत्तनम के लोगों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा विशाखापत्तनम की घटना परेशान करने वाली है। एनडीएमए के अफसरों और संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम निरंतर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। PM मोदी ने विशाखापत्तनम की स्थिति की समीक्षा करते हुए आंध्र प्रदेश को दिया मदद का आश्वासन दिया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव से बात की है और पुलिस महानिदेशक को हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया है। रेड्डी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को पीड़ितों को जरूरी मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यहां कहा, मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं। विशाखापत्तनम में अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। विशाखापत्तनम के गोलापत्तनम में स्थित एलजी

दिल्ली पुलिस के कॉस्टेबल अमित की कोरोना से मौत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली )   आज देश मे दिल्ली कोरोना वाइरस के मामले में दूसरे नम्बर पर है जहा दिन बे दिन मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रमण का असर से दिल्ली पुलिस के जवानो पर भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है नया मामला दिल्ली के भारत नगर थाने के 31 साल के कॉस्टेबल अमित का है अमित हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे। अमित की रात को बुखार के बाद अचानक तबियत ज्यादा खराब हो गई उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉ ने टेस्ट रिपोर्ट के बाद अस्पताल में असुविधा के चलते एडमिट करने से मना कर कुछ दवाई देकर घर वापस भेज दिया मामला दुबारा बिगड़ता देख SHO ने तुरंत RML अस्पताल भेज दिया जहा डॉ द्वारा अमित को मृत घोषित कर दिया गया। अचानक हुए इस हादसे से परिवार वाले, पुलिस प्रशासन, मित्र व बड़े अधिकारी भी गहरे सदमे में है। दिल्ली पुलिस में कोरोना से मरने का ये पहला मामला सामने आया। इस मामले पर दिल्ली सरकार व केन्द्र सरकार अभी चुप्पी साधे हुए है।

मशहूर टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ की तबीयत अचानक खराब..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) यह समय फिल्मी कलाकारो के लिये बड़ा कठिन समय बनकर सामने आया है फ़िल्म इंडस्ट्री में जहां देखों वहां से कुछ अच्छा नहीं सुनाई दे रहा हैं। इस समय न जाने इनको किसकी नजर लग गयी हैं। हाल ही में सिनेमा ने अपने दो दिग्गज कलाकारों को खोया हैं। अब खबर आ रही हैं कि भोजपुरी और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद संभावना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। संभावना की तबीयत खराब होने की जानकारी उनके पति अविनाश द्विवेदी ने दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दोस्तो संभावना की तबीयत रात में ज्यादा बिगड़ने का कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। कुछ देर बार सुबह 5 बजे के लगभग डॉक्टर ने उन्हें भेज घर भेज दिया था। इसी बीच संभावना सेठ की तबीयत फिर से खराब हो गई है। दोबारा हॉस्पिटल जाने की वजह से आज संभावना सेठ व्लॉग का हिस्सा नहीं बन पाएगी।" तबीयत आखिर कैसे खराब हुई या संभावना को क्या समस्या है इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी हैं। संभानवा ने कई टीवी शो और भोजपुरी फिल्मों में आइटम नंबर किए हैं। हिंदी टेलीविजन अभिनेत्री, मॉ

साहनी गेट सफाई कर्मियों का पुष्पमाला से हुआ सम्मान..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद ग़ज़ियायाबाद मे कोरोना वायरस महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, पुलिसकर्मी व सफाईकर्मी अपनी जान खतरे में डाल कर कोरोना योद्धा के रूप में दिन रात मेहनत कर रहे हैं उनके इस महत्वपूर्ण कार्य की कुछ सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवियों द्वारा उनका सम्मान करके उनका मनोबल भी बढ़ाया गया। मामला जनपद गाज़ियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र के वार्ड नम्बर 31 में देखने को मिला जहाँ पर वार्ड नंबर 31 के समाजसेवियों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए वहां के सफाई कर्मियों का पुष्पमाला पहनाकर तालियां बजाते हुए उनका सम्मान कर मनोबल बढ़ाया। ऐसी महामारी के चलते उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की। जिससे नगर निगम के सफाई कर्मियों में खुशी की लहर है और उन्होंने वार्ड के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वार्ड नम्बर 31 के सुपरवाइजर प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

उत्तर-पश्चिमी डीसीपी द्वारा मिली शादी की अनुमति कैंसर पीड़ित पिता की आखिरी इच्छा हुई पूरी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली )  देश मे लॉकडाउन के कारन किसी को भी किसी भी तरह के कार्यक्रम की अनुमति नही है लेकिन जब बात जिंदगी के आखिरी स्टेज पर पहुंच चुके मजबूर पिता की हो तो सरकार व पुलिस प्रशासन भी सोचने पर मजबूर हो ही जाती है ऐसा ही एक मामला उत्तर दिल्ली के पीतमपूरा से आया जहा लड़की के पिता ने लड़के के पिता की गंभीर बीमारी का हवाला देते हुए दिल्ली के मौर्य एंक्लेव थाने में गुहार लगाई व शादी करने की अनुमति मांगी मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों से अनुमति ली गई। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी विजयंता आर्य ने बताया की ब्लड कैंसर से पीड़ित आखिरी स्टेज पर पहुंच चुके लड़के के पिता की आखिरी इच्छा का हवाला देते हुए लडकी के पिता ने लिखा लड़के के पिता मोहन गोयल को 24 मार्च को ब्लड प्रेशर की आखिरी स्टेज बताई है अब उनका बचना बहुत मुश्किल है पिता अपने जीते जी बेटे की शादी कराना चाहते है बढ़ते लॉकडाउन के कारन शादी नही हो पाई। उन्होंने बताया हमने परिवार को लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए 5 मई को शादी करने की अनुमति दे दी है इस शादी में 5 लोग दूल्हे पक्ष के व 5 लोग वधु पक्ष केे उ

संयुक्त निदेशक व्यवसायिक शिक्षा देवीपाटन मंडल योगेंद्र सिंह ने दिया निर्देश..

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) संयुक्त निदेशक व्यवसायिक शिक्षा देवीपाटन मंडल योगेंद्र सिंह ने मंडल के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों से कि वे अपने अपने संस्थानों में पंजीकृत छात्रों को वर्चुअल क्लासेस के माध्यम से अध्ययन कराएं इसके लिए सभी अनुदेशकों से प्रतिदिन कम से कम 3 क्लासेस अवश्य कराने के लिए कहें ताकि संस्थानों में पंजीकृत छात्रों को लाभ  मिले समय पर अध्ययन सामग्री प्राप्त हो सके और उनके प्रशिक्षण में निरंतरता बनी रहे मेरी ओर से सभी संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को उनके अच्छी स्वास्थ्य की कामना करते हुए उम्मीद करता हूं कि वह शिक्षार्थियों को ऑनलाइन क्लास का भरपूर लाभ जूम ऐप स्काई ऐप व्हाट्सएप के माध्यम से देंगे जो छात्र अभी तक ऑनलाइन कक्षाओं से नहीं जुड़े हैं  वह  सभी छात्र-छात्राएं  अपने-अपने अनुदेशकों से  फोन से संपर्क करें, घर में रहें सुरक्षित रहें लाकडाउन का पालन करें आरोग्य सेतु एप अधिक से अधिक डाउनलोड करें और लाभान्वित हो l

यू पी पुलिस के योद्धाओं को किया सम्मानित, शॉल व मास्क किया भेंट..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( नीरज पांडेय नोएडा ) जनपद गौतम बुद्ध नगर के तिलपता गोल चक्कर ग्रेटर नोएडा पर कोरोना की लड़ाई में अग्रणी वारियर्स उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को उत्तर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की सदस्य एवं अध्यक्षा अटल फाउंडेशन अपर्णा सिंह  द्वारा शाल मास्क तथा मिठाई देकर सम्मानित किया गया। अटल फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव अनित कौशिक ने आह्वान किया कि सभी एक साथ मिलकर अपने कोरोना वारियर्स को किसी भी तरीके से दिक्कत ना होने दें और उनके साथ अच्छे से पेश आएं इस कोरोना की लड़ाई में हम उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें । उन्होंने कहा यदि आज हम सुरक्षित हैं तो इसमें उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम का बड़ा योगदान है। क्योंकि आज वह हमारे लिए अपने घर व परिवार से दूर रहकर पूरी निष्ठाठा के साथ अपने जान की बाजी लगाकर ड्यूटी निभा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सीमा रानी भी मौजूद रही

यू पी पुलिस के योद्धाओं को किया सम्मानित, शॉल व मास्क किया भेंट..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( नीरज पांडेय नोएडा ) जनपद गौतम बुद्ध नगर के तिलपता गोल चक्कर ग्रेटर नोएडा पर कोरोना की लड़ाई में अग्रणी वारियर्स उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को उत्तर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की सदस्य एवं अध्यक्षा अटल फाउंडेशन अपर्णा सिंह  द्वारा शाल मास्क तथा मिठाई देकर सम्मानित किया गया। अटल फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव अनित कौशिक ने आह्वान किया कि सभी एक साथ मिलकर अपने कोरोना वारियर्स को किसी भी तरीके से दिक्कत ना होने दें और उनके साथ अच्छे से पेश आएं इस कोरोना की लड़ाई में हम उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें । उन्होंने कहा यदि आज हम सुरक्षित हैं तो इसमें उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम का बड़ा योगदान है। क्योंकि आज वह हमारे लिए अपने घर व परिवार  से दूर रहकर पूरी निष्ठाठा के साथ अपने जान की बाजी लगाकर ड्यूटी निभा रहे हैं । इस अवसर पर भाजपा की  वरिष्ठ नेत्री सीमा रानी भी मौजूद रही ।

जनपद गजियाबाद में कोरोना संक्रमण से प्रभावित 8 हाॅटस्पाट सेन्टरों को किया गया डी-सील..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) (कोरोना वायरस) के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद गाज़ियाबाद में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति तथा बनाए गए हाटस्पाॅट / सील किए गए क्षेत्रों/पीडीएस वितरण केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया। आज जनपद गाजियाबाद में हाॅटस्पाट सेंटरों को डी-सील किया गया। इन क्षेत्रों में पिछले 28 दिनों के बाद एक भी संक्रमण का मामला नहीं आया था। जिसके चलते इनके डी-सीलिंग की कार्रवाई की गई। जनपद जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल द्वारा थाना सिहानी गेट क्षेत्रांतर्गत कोरोना संक्रमण के कारण सील की गई  SCC Sapphire सोसाइटी को डी-सीलिंग की कार्यवाही की गई। मौक़े पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त सोसाइटी के सदस्यों को इसकी सूचना माईक द्वारा दी गयी। इसके अलावा जनपद में अन्य एपिक सेन्टरों ज्ञान खण्ड प्रथम इंदिरापुरम,शिप्रा सनसिटी वार्ड नंबर 2 इंदिरापुरम, 2b वसुंधरा, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 साहिबाबाद, सेक्टर 6 वै