संदेश

राज्य लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का होगा कोरोना टेस्ट..

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा )   राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के प्रशासन ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से आने वालों की औचक कोविड-19 जांच करने का फैसला जिलाधिकारी सुहास एल वाई की जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में लिया गया। सुहास ने बातचीत में स्पष्ट किया कि नोएडा और दिल्ली के बीच लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को टीम बनाने का निर्देश दिया, जो डीएनडी (दिल्ली नोएडा फ्लाई वे)और चिल्ला में नोएडा-दिल्ली की सीमा पर तैनात रहेगी और राष्ट्रीय राजधानी से आने वाले लोगों की औचक कोविड-19 जांच करेगी। आने वाले कुछ दिन बहुत अहम' जिलाधिकारी ने कहा कि नोएडा में हाल में संक्रमण के बढ़े मामलों की वजह से महामारी से लड़ने की रणनीति को चाकचौबंद किया गया है। सुहास ने कहा, ‘दिल्ली और अन्य स्थानों से लोगों की आवाजाही की वजह से संक्रमण बढ़ा है। इसलिए, ऐसे लोगों की औचक जांच की जाएगी और यहां

दिन के उजाले में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर को रोशन करती मर्करी लाईट ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद बहराइच के विकास क्षेत्र विशेश्वरगंज में एक ओर ग्रामीण बिजली की किल्लत होने से गर्मी से बेहाल हैं। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिशेश्वरगंज में दिन में जलती मर्करी लाइटों को देखकर लोग हैरान हैं। जबकि दूसरी ओर बिजली विभाग ताबड़तोड़ बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कस रहा है। शनिवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिशेश्वरगंज के परिसर में लाइट दिन में लोगों को राह दिखाती रहीं। किसी भी कर्मचारी ने अनर्गल जल रही इन लाइटों को बंद करने की जहमत नही उठाई। दिन में कई-कई लाइटों के व्यर्थ में जलने से इनकी लाइफ भी घट जाती है। जबकि केंद्र एवं राज्य सरकार बिजली बचाने के लिए लगातार अपील कर रही है परंतु इसका कोई असर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर नहीं दिख रहा है जिससे विभागों को दोहरा नुकसान पहुंच रहा है।

कोविड 19 महामारी के चलते गरीबों की हितेषी बनी योगी सरकार..

मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाजियाबाद में वर्तमान में अंतोदय कार्ड 8500 यूनिट 35440 पात्र गृहस्थी कार्ड 414138 यूनिट 1768579 कुल कार्ड 422638 यूनिट 1804019 प्रचलित है। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 20 किलोग्राम गेहूं व 15 किलोग्राम चावल तथा पात्र गृहस्थी परिवारों को प्रति यूनिट 03 किलोग्राम गेहूं व 02 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। गेहूं 02 रुपए एवं चावल 03 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वितरण कराया जा रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माह अप्रैल 2020 से माह में दो चरणों में खाद्यान्न वितरण कराया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भूखा ना रहे इसलिए सभी को खाना मुहैया कराया गया। द्वितीय चरण में सभी कार्ड धारको को निशुल्क खाद्यान्न वितरण जिसमें प्रति यूनिट 05 किलोग्राम चावल व 01 किलो ग्राम चना प्रतिकार्ड माह जून तथा माह जुलाई से 03 किलोग्राम गेहूं व 02 किलोग्राम चावल व 01 किलोग्राम प्रति कार्ड चना का वितरण कराया जा रहा है। इसके अलावा प्रथम चरण में माह अप्रैल से माह जून तक समस्त अंत्योदय कार्ड धारक मनरेगा जॉब कार्ड होल्ड

जनपद के 23 अलग-अलग स्थान घोषित किये गये कन्टेनमेन्ट ज़ोन

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जनपद के तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत मोहल्ला छावनी बाज़ार, ग्राम जमतापुर, भोले शहीद व सिसई सलोन, तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम प्रतापपुर तरहर, जयसोरा रघुरामपुर, हलधरपुरवा लखाही पुतलीतारा व कान्धीकुईया सचौली, तहसील नानपारा के ग्राम शादीगॉव व बरसवागाव उमरिया, तहसील कैसरगंज के ग्राम कोनारी व तहसील महसी के ग्राम मुरेहरा व गरेठी गुरूदत्त सिंह में में 01-01 व्यक्ति के पीड़ित/संक्रमित पाये जाने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट ज़ोन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से सम्बन्धित क्षेत्रों तथा उसके आस-पास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार 04 सितम्बर 2020 की रात्रि 08ः00 बजे से अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सील किये जाने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास तथा वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। इसी प्रकार तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत छड़ेशाह, तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम गिरधरपुरवा, मोहल्ला

नोडल अधिकारी ने किया एल-1 व एल-2 चिकित्सालयों का निरीक्षण नान कोविड मिशन हास्पिटल की व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच कोविड-19 एवं बाढ़ राहत कार्य के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव, पंचायती राज, उ.प्र. शासन राकेश कुमार ने एल-2 जिला हास्पिटल, बहराइच व एल-1 कोविड केयर सेन्टर, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, रिसिया एवं नान-कोविड मिशन हास्पिटल, बहराइच का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। नोडल अधिकारी श्री कुमार ने एल-1 व एल-2 चिकित्सालयों के निरीक्षण के दौरान मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिया कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रतिदिन चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई एवं सैनिटाइज कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा मरीज़ों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क एवं सैनिटाइज़र का प्रयोग सुनिश्चित किया जाय। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि सभी मरीजों, अधिकारियों/कर्मचारियों की नियमित रूप से पल्स आक्सीमीटर एवं इन्फ्रारेड थर्मामीटर द्वारा जॉच की जाय यदि किसी में कोई लक्षण पाया जाता है तो तत्काल उसकी सैम्पलिंग कर उपचार सुनिश्चित किया जाय। श्री कुमार ने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि कोर

कोविड-19 महामारी को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जन सामान्य के लिए जारी की एडवाइजरी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए जनपद के समस्त नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरकार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में धीरे धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो गया है। जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति लगातार मिल रहे है। ऐसी परिस्थितियों में जनपद के समस्त नागरिकों की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। अतः जनपद के सभी नागरिक अपने को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से यदि बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर ना निकले। घर से बाहर निकलने पर सभी नागरिक मास्क एवं मुंह ढकने के लिए घरेलू गमछे का प्रयोग अवश्य किया जाए। यात्रा के दौरान, बाजारों में, कार्यालयों में सभी माल्स में तथा अन्य स्थानों पर सभी नागरिक मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनु

सुपोषण रथ को सांसद, विधायक, डीएम व सीडीओ ने किया रवाना राष्ट्रीय सुपोषण माह का हुआ शुभारम्भ

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारम्भ अवसर पर पोषण अभियान के प्रति आमजन में जन-जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर ‘‘सुपोषण रथ’’ को रवाना किया। अभियान अवधि के दौरान सुपोषण रथ सम्पूर्ण जनपद का भ्रमण लोगों को सुपोषण के प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।

स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय दिल्ली ) आम आदमी पार्टी की नेत्री एवं आर के पुरम विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रतिनिधि श्रीमती जयंती झा द्वारा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में स्थित स्कूलों एवं आंगन आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर उनकी समस्याओं का मूल्यांकन किया तथा उचित सुझाव दिए। विश्व व्यापी कोरोना महामारी के चलते दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराने का निर्णय लिया गया ताकि बच्चों को कोरोना संक्रमण से दूर रखा जा सके, परन्तु ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए श्रीमती झा ने संबंधित अधिकारियों से बात कर उन्हें तत्काल दूर करने के लिए आदेशित भी किया ।

आर के पुरम क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से दिलाया निजात..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे दिल्ली ) आज जहाँ अधिकतर पार्टियों के नेता समाज सेवा के नाम पर मात्र फोटो खिंचवाकर बड़े बड़े पोस्टर एवं बैनर लगवाकर झूठे वादों से प्रसिद्धि पाने में लगे रहते हैं वहीं आम आदमी पार्टी की नेत्री एवं जन सेविका श्रीमती जयंती झा कर्म को पूजा मानते हुए आरके पुरम विधानसभा क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निदान हेतु निरंतर प्रयासरत रहती हैं। उनका मानना है कि निस्वार्थ भाव से किया गया प्रयास सदैव सार्थक रहता है। विगत दिनों आर के पुरम क्षेत्र में पानी की सप्लाई लाइन फटने से क्षेत्रवासियों को पानी की काफी दिक्कत हो गई। जिसके बारे में जानकारी मिलते ही श्रीमती झा ने बिना समय गवाएं तत्काल पानी के टैंकर मंगवाए और घर घर पानी पहुंचाया तथा लोगों को जल संकट से राहत दिलाया। हालांकि कई आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने श्रीमती झा का आभार व्यक्त किया और कहा कि पानी सभी के लिए नितांत आवश्यक है समय पर पानी मिलने से लोगों को काफी राहत मिली है।

जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज कराने के संदर्भ में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय निरंतर गंभीर

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद मे जिलाधिकारी द्वारा 5 तारीख को अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एस.आर.एम. कोविड सेन्टर L2 पर पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण और संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक कड़े निर्देश। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने तथा संक्रमित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से लगातार कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। जिलाधिकारी के द्वारा इस संदर्भ में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निरंतर आदेश दिए जा रहे हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जी द्वारा इस श्रृंखला में आज मुरादनगर में एस.आर.एम. कोविड सेंटर L2 में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर उन्होंने भर्ती सभी संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से विस्तार परक रूप से जानकारी प्राप्त की गई। ज्ञातव्य हो कि संबंधित कोविड सेन्टर पर वर्तमान में 75 कोरोना मरीज भर्ती हैं जिनका

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना युवाओं को बना रही है आत्मनिर्भर..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवकों की बेरोजगारी की समस्या दूर करने और प्रदेश के हुनरमंद व कर्मठ युवाओं को अपने पैरो पर खड़ा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरूआत की है। इस योजना का मुख्य उदद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपना उद्योग शुरू कर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 25 लाख रू0 तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रू0 तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इसमें राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान लाभार्थी को उपलब्ध कराया जाता है, जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रू0 6.20 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु रु0 2.50 लाख तक देय होता है। जो उद्यम के दो वर्ष तक सफल संचालन के उपरान्त अनुदान में परिवर्तित हो जाता है। प्रदेश में बहुत से ऐसे युवा है जो शिक्षित और किसी न किसी टेªड मे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना खुद का कोई उद्योग, स्वरोजगार शुरू नहीं कर पाते। मुख्यमंत्री

श्राद्ध व तर्पण पर आर्य चिंतन गोष्टी संम्पन्न "जीवित माता पिता की सेवा ही सच्चा श्राद्ध है" :- आनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय दिल्ली ) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की ओर से श्राद्ध व तर्पण का सही स्वरूप पर आर्य चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि जीवित माता पिता की सेवा ही सच्चा श्राद्ध है जीते जी तो पानी नहीं पूछा और सेवा नहीं कि मरने के बाद भोज कराना यह सब पाखण्ड है। किसी मृत व्यक्ति के पास तो एक सुई भी नहीं जा सकती। हमें अपने माता पिता और बुजुर्गों की सेवा करके जीवित व्यक्ति को ही तृप्त करना चाहिए। बढ़ते हुए वृद्ध आश्रम सभ्य समाज पर कलंक हैं कि जिन्होंने हमे पाला पोसा बड़ा किया हम उनकी सेवा भी नहीं कर सकते, यह भौतिक वाद की आंधी,संस्कारों की कमी, बदलते परिवेश के कारण हो रहा है।जब तक शिक्षा अर्थ पूर्ण व संस्कारवान नहीं होगी तब तक सारी उन्नति व तथाकथित प्रगति बेमानी है और अधूरी है।यह सब पारिवारिक संस्कार व शिक्षा की कमी के कारण हो रहा है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि सत्य को श्रत् कहते हैं,उस श्रत् को जिस क्रिया से ग्रहण किया जाता है उस सत्य क्रिया का नाम श्रद्धा है।इस

चमगादड़ के कारन ख़ौफ़ के साये में गजियाबाद लोहिया नगर के निवासी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गाजियाबाद ) गजियाबाद के गांधी पार्क में दिखाई दिए दो बड़े चमगादड़ इस कारन लोहिया नगर के आस पास के लोगो मे भय का माहौल बना हुआ जब से इन चमगादड़ को देखा है आस पास के लोगों में इस बात को लेकर बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है इनकी लंबाई लगभग एक मीटर के आस पास बताई जा रही है। यह चमगादड़ कहां से आये किसी को पता नहीं सुबह जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो गांधी पार्क में आए तब लोगो ने देखा कि पार्क में कुछ पड़ा है पास जाकर देखने पर पता चला कि यह तो चमगादड़ है तभी से आसपास के लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है।

दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से सुबह सात से ग्यारह बजे तक व शाम चार से आठ बजे तक चलेगी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा नई दिल्ली ) केंद्र सरकार की इजाजत के बाद देशभर में 7 सितंबर से शर्तों के साथ मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने भी अपनी कमर कस ली है। इस बीच डीएमआरसी के अध्यक्ष मंगु सिंह ने बताया कि शुरुआत में केवल एक लाइन को ही शुरू किया जाएगा इसके तहत सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक औऱ शाम चार बजे से आठ बजे तक की सेवा होगी। फेज वन 7 सितंबर और फेज टू 9 सितंबर से मंजू सिंह ने कहा कि 7 सितंबर से पहले फेज के तहत दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक के लिए शुरू होगी 9 सितंबर से दूसरे फेज के तहत तीन और लाइन ब्लू लाइन, पिंक लाइन और गुड़गांव लाइन को शुरू किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभाव को देखते हुए 10 सितंबर से फेज थ्री के तहत हम रेड लाइन (गाजियाबाद से रिठाला), बहादुरगढ़ लाइन और फरीदाबाद लाइन को शुरू करेंगे। मेट्रो स्टेशनों पर केवल चुने गेट ही एंट्री के लिए खुले होंगे. एग्जिट के लिए एक अलग गेट को चिह्नित किया जाएगा. केवल स्मार्ट कार्ड का उपयोग और कैशलेस/ऑनलाइन लेनदेन की अनुमति होगी। उधर केंद्रीय आवास और शहरी मा

डीएम ने किया प्रोबेशन व सब रजिस्ट्रार सदर कार्यालय का औचक निरीक्षण

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) 03 सितम्बर सरकारी कार्यालयों में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला अधिकारी शम्भु कुमार ने जिला प्रोबेशन अधिकारी व सब रजिस्ट्रार बहराइच सदर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सब रजिस्ट्रार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय के बाहर मौजूद लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न किये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सब रजिस्ट्रार सदर से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों को कार्यालय में प्रवेश न दिया जाय बल्कि ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों से नियमानुसार अर्थ दण्ड भी वसूल किया जाय। उन्होंने सब रजिस्ट्रार को यह भी निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोगों को कार्यालय में प्रवेश दिया जाय। कार्यालय के बाहर भी ऐसी व्यवस्था की जाय कि लोग झुण्ड लगाकर एकत्र न होने पायें। कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने पटल से सम्बन्धित

टेड़िया के दर्जनों महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास न मिलने से रूष्ट होकर मुख्यालय पर किया प्रदर्शन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) विकास खण्ड बलहा मुख्यालय पर ग्राम पंचायत ताजपुर के ग्राम टेड़िया के दर्जनों महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास न मिलने से रूष्ट होकर ग्राम पंचायत ग्राम सचिव आदि के खिलाफ प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री आवास के लिए मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी बलहा तेजवन्त सिंह को दिया। गांव की रेखा देवी, शीला देवी, कलावती, लक्ष्मी, फूलन देवी और संगीता आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में इन लोगो का नाम से बाद में ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान आदि ने मिली भगत करके नाम गायब कर दिया है।

"पंजाबी विकास मंच" द्वारा दीपक विग को समाजवादी पार्टी द्वारा नोएडा महानगर अध्यक्ष बनाने पर हुआ सम्मान समाहरो

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नोएडा ) नोएडा के सेक्टर 56 में पंजाबी विकास मंच के द्वारा दीपक विग को समाजवादी पार्टी द्वारा नोएडा महानगर का अध्यक्ष बनाने पर मंच के द्वारा धूमधाम से अभिनंदन किया गया मंच का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव पुरी द्वारा किया गया। इस मौके पर मंच के संरक्षक विनोद ग्रोवर ने कहा कि दीपक जी का 33 वर्ष का राजनीतिक अनुभव है वह पिछले 33 वर्ष से एक ही पार्टी में भिन्न-भिन्न पदों पर रहे जिसमें वह जिले के सभी पदों में रहे अध्यक्ष पद को छोड़ कर के व महासचिव जी के बंसल ने कहा की नोएडा के राजनीतिक मंच में दीपक जी को सभी राजनीतिज्ञय नोएडा के चाणक्य मानते हैं आज दीपक जी पंजाबी समाज का नेतृत्व कर रहे हैं पंजाबी समाज उनका आभारी है। व पंजाबी समाज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी का आभार प्रकट करता है कि उन्होंने पंजाबी समाज के अध्यक्ष दीपक विग जी को नोएडा महानगर के अध्यक्ष पद के द्वारा पंजाबी समाज व शहरी समाज को सम्मान दिया। सचिव जीएम सेठ ने कहा कि पंजाबी संस्कृति 10000 वर्ष पुरानी है अगर कोई भी पार्टी पंजाबियों को इग्नोर करेगी तो पंजाबी विकास मंच के द्

एस के पंडित "अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा" द्वारा बनाये गए उत्तरी पूर्वी के जिला अध्यक्ष..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) अ खिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (स्था. 1939 ) कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ । कोरोना वाइरस के चलते नियमो का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में एस.के.पंडित को उत्तरी पूर्वी जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने पुष्प माला पहना कर करतल ध्वनि सहित उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं राजकुमार शर्मा प्रधान ने की। व राष्ट्र से कार्यालय सचिव पं ब्रजमोहन शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंडित देवदत्त शर्मा मौजूद रहे, सभा के संचालक पं डा. एस. कुमार उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं मुकेश कौशिक, संगठन मंत्री पं. पंकज पाठक, संपर्क सचिव पं. सीताराम शर्मा, प्रवक्ता पं नीरज दुवे, घौण्डा विधानसभा अध्यक्ष पं. संजीव गौड़, महामंत्री विजय शर्मा, युवा समाज सेवी पं अरविंद भारद्वाज, घौण्डा विधानसभा के पूर्व विधायक पं श्रीदत्त शर्मा सहित भारी संख्या में विद्वान ब्राह्मण जनो ने कार्यक्रम में पहुँच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

आईपीएस मोनिका भारद्वाज बनी क्राइम ब्रांच की पहली महिला डीसीपी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) 2009 बैच की महिला आईपीएस मोनिका भारद्वाज को नई जिम्मेदारी मिली मोनिका भारद्वाज दिल्ली क्राइम ब्रांच की डीसीपी नियुक्त किया गया हैं। ये पहली बार है जब किसी महिला अधिकारी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली पुलिस के अन्य अधिकारियों का मानना है कि मोनिका भारद्वाज को क्राइम ब्रांच की कमान सौंपने से महिला पुलिसकर्मियों और अन्य पुलिस अधिकारियों का भी उत्साह बढ़ेगा। नई जिम्मेदारी के साथ मोनिका भारद्वाज के सामने चुनौतियां भी कम नहीं होंगी ऐसा इसलिए क्योंकि क्राइम ब्रांच में काम करने का तरीका कुछ अलग होता है यहां पर पूरा ध्यान सिर्फ जांच पर होता है आईपीएस असलम खान ने बताया 'वह एक पुलिस अधिकारी हैं। भेदभाव करना बंद करो हम सब अधिकारी हैं और हम खुद को साबित करने के लिए जीतोड़ मेहनत भी करते हैं। दिल्ली पुलिस के अन्य अधिकारियों का मानना है कि मोनिका भारद्वाज ने तीस हजारी हिंसा के दौरान काफी संयम से काम लिया था इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी अपने आप में बड़ी होती हैं। इसका कारण है कि यहा

खबर का असर शिकायती पत्र व वायरल वीडियो के संबंध में एसडीएम पयागपुर ने जांच कराकर की कार्यवाही...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) मैट्रो मत न्यूज की खबर का असर। मामला बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा जलालपुर के कोटेदार का है जहां महीनों पहले सौरभ पांडे निवासी पहुंच कट्टा द्वारा खाद्यान्न लेने जलालपुर कोटेदार निर्मला देवी के यहां गए हुए थे लेकिन कोटेदार व उनके लड़के के द्वारा की गई घट तौलि व अभद्रता कर राशन वापस गोदाम में पलटने के संबंध में वायरल वीडियो का है जहां महीनों बाद एसडीएम पयागपुर से वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी लेने के लिए फोन किया तो एसडीएम महोदय ने थोड़ी देर में पहुंच कर बताने को कहा और कुछ ही क्षण बाद फोन आता है की एसडीएम साहब ने आपका नंबर दिया है और कहा है कि इस नंबर पर कोटेदार जलालपुर पर हुई कार्यवाही के संबंध में बता दें यह जानकारी फोन पर प्राप्त की गई है वायरल वीडियो के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीएम पयागपुर द्वारा सिक्योरिटी जप्त करते हुए अर्थदंड देकर कोटेदार जलालपुर निर्मला देवी को अंतिम चेतावनी दी । विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्रामसभा जलालपुर के कोटेदार निर्मला देवी पर घटतौली व दबंगई का आरोप पहुँचकट्टा के ग्र