संदेश

राजनीति लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुडुचेरी मुख्यमंत्री नारायणसामी सरकार व उपराज्यपाल के बीच तकरार बढ़ी

मैट्रो मत न्यूज :- केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में नारायणसामी सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार और बढ़ गई है। यहां के खेल मंत्री मल्लदी कृष्ण राव ने आरोप लगाया कि किरण बेदी सरकार से काफी जलती हैं और वह केंद्र शासित प्रदेश में टी 20 टूर्नामेंट को रोकने की कोशिश कर रही हैं।  मैट्रो मत न्यूज :- समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए राव ने कहा कि बेदी को ईर्ष्या हो रही है और वह खुद का प्रचार करने के लिए टूर्नामेंट को रोकना चाहती हैं, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष ने टी -20 टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए समर्थन व्यक्त किया है। अंतरराष्ट्रीय और टी -20 मैचों की मेजबानी के लिए पुडुचेरी में वर्तमान में एक क्रिकेट मैदान है।  बता दें कि किरण बेदी ने जिला कलेक्टर को क्षेत्र के बाहरी इलाके में सरकारी भूमि पर 'अतिक्रमण' के लिए क्रिकेट स्टेडियम के प्रमोटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया था। इसके बाद खेल मंत्री मल्लदी कृष्ण राव ने यह बयान दिया है। मल्लदी कृष्ण राव ने आगे कहा, 'हाई कोर्ट ने कहा है कि एलजी आदेश पारित नहीं कर सकता। जो भी गलतियां हुई हैं, उन्हें सुधारा जाएगा, लेकिन इसे

उत्तर प्रदेश में अब वीकेंड लॉकडाउन खत्म "सिर्फ रविवार को बंद रहेगा बाजार 12 घंटे खुल सकेंगी दुकानें"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्था खत्म कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश दिया है कि यूपी में अब बाजार सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुले जाए। इसके अलावा प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की जाए। ऐसे में अब शनिवार को भी बाजार खुलेंगे और एक तरह से वीकेंड लॉकडाउन खत्म हो गया।

भाजपा, सपा व कांग्रेस छोड़ "बहुजन समाज पार्टी" में शामिल हुए सर्व समाज के लोग

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) नोएडा के सेक्टर 22 स्थित बसपा कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में बसपा में आस्था व विचारों से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में अन्य पार्टियों से टूटकर एक बार फिर सर्व समाज के लोग बहुजन समाज पार्टी में सम्मिलित हुए। यह सदस्यता अभियान महानगर अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा के बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष लखमी सिंह, महानगर अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा, जिला सचिव ब्रह्मानंद, महानगर उपाध्यक्ष नरेश प्रधान, महानगर महासचिव संजीव, महानगर कोषाध्यक्ष शादाब खान, महानगर सचिव राणा मुखर्जी, महानगर सचिव राजकुमार गुर्जर, की मौजूदगी में बहुजन समाज पार्टी में सम्मिलित हुए। बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने वाले सदस्य सतीश कुमार (विश्व हिंदू महाशक्ति सह राष्ट्रीय सचिव), ठाकुर हरवीर (भाजपा), शिवप्रसाद( भाजपा ), एसपी डबराल (भाजपा), सुनील पुंडीर (भाजपा ), सुदर्शन गुप्ता (भाजपा), अंकित सक्सेना (भाजपा ),राम सिंह (भाजपा ),दिनेश अग्रवाल (भाजपा ),शशि भूषण (भाजपा), बाबा जी (भाजपा ),अमित त्य

केंद्रीय मंत्री अमित शाह हुए एम्स हॉस्पिटल में एडमिट...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराए गए थे। एम्स सूत्रों ने जानकारी दी कि शाह को सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात हल्का बुखार होने पर एम्स में भर्ती कराया गया एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। बता दें शाह बीते दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, तब से गृह मंत्री होम आइसोलेशन में थे। AIIMS मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन की चेयरपर्सन डॉक्टर आरती विज ने बताया कि 'बीते 3-4 दिनों से अमित शाह को शरीर दर्द और थकान की शिकायत थी वह कोविड-19 की जांच में निगेटिव पाए गए थे उन्हें एम्स के पोस्ट कोविड केयर में भर्ती कराया गया है फिलहाल अब वह ठीक हैं और अस्पताल से अपना काम कर रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद गजियाबाद वार्ड 31 के पार्षद द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वार्ड नम्बर 31 के पार्षद टिशू त्यागी द्वारा उनके कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रगान में भाग लिया गया। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पार्षद टिशू त्यागी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सिहानी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पार्षद के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए वार्ड के समस्त जन सामान्य को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई एवं अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पार्षद टिशू त्यागी के साथ राहुल त्यागी, रघुराज शर्मा, मुनेश शर्मा, नंदन नेगी, राम अवतार त्यागी, अशोक त्यागी, कामाख्या पांडे सुपरवाइजर प्रवीण कुमार व पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र पाल सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार जिला कांग्रेस प्रमुख गुरुचरण सिंह राजू ने किया ध्वजारोहण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृष्णा नगर जिला कांग्रेस प्रेजिडेंट गुरचरण सिंह राजू ने प्रीत विहार स्थित महावीर स्वामी पार्क मे ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी दी इस मौके पर मीडिया सचिव बी एन झा ने बताया कि हमने सामाजिक दुरी का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी ब्लॉक प्रमुख सेवा दल के प्रमुख, पूर्व विधायक नसीब सिंह, महिला प्रकोस्ट प्रमुख सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित हुए। राजू ने अपने सम्बोधन मे कहा आज़ादी के सिपाहियों को याद करते हुए हम सब उन्हें नमन करते है। व सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया जो कोरौना काल मे भी के झण्डे को सलामी देने आये।

साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के जल्दी स्वस्थ होने के लिए हवन का आयोजन किया गया..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में दिनांक 14 अगस्त 2020 को साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा एवं उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने पर उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिये वार्ड नम्बर 31 के पार्षद टिशू त्यागी द्वारा उनके निवास स्थान राधा कुन्ज सिहानी में हवन का आयोजन किया गया। जिसमे भगवान से प्रार्थना की गई कि जल्द ही साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा स्वस्थ होकर जनता की सेवा में उपलब्ध हो। हवन आयोजन के इस अवसर पर पार्षद टिशू त्यागी के साथ आचार्य राहुल , प्रेम त्यागी , दादा ग्यानश्वर त्यागी , रामोतार त्यागी , सुरेन्द्र पाल , मुनेश शर्मा , सुरेश नारायण , नंदन नेगी , अवनीश चौधरी , टोनी , बॉबी , विक्की त्यागी , प्रदीप त्यागी , श्रीशा त्यागी , कामक्ष्य पांडेय , मदन पाल , राकेश सिन्हा नवीन गर्ग , हेमंत त्यागी बब्लू त्यागी , अशोक प्रधान , रामकुमार त्यागी , रघुराज पंडित ,आदि सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे ।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत नाजुक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी  दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है। ये सर्जरी खून के थक्के को हटाने के लिए की गई है आर्मी अस्पताल ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया कि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वह अभी वेंटिलेटर पर हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त 2020 को दिन में 12.07 बजे दिल्ली कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है. इमर्जेंसी में सर्जरी की गई, सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ही सोमवार को बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. मगर बाद में जानकारी मिली कि पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति एक छोटी सी ब्रेन सर्जरी करवाने अस्पताल गए थे. जब कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव ह

नोएडा गौतम बुद्धनगर में हुआ भारतीय किसान संगठन का विस्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नोएडा ) दिल्ली से सटे नोएडा गौतम बुद्धनगर में भारतीय किसान संगठन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, भारतीय किसान प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमोद कुमार व जिलाध्यक्ष राजकुमार भाटी गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में भारतीय किसान संगठन का विस्तार हुआ। इस मौके पर सुधीर कुमार सोलंकी को युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बुलंदशहर घोषित किया, राधेश्याम शर्मा को तहसील अध्यक्ष ज़ेवर मनोनीत किया गया, अजय शर्मा को जिला प्रवक्ता युवा प्रकोष्ठ गौतमबुद्धनगर मनोनीत किया गया व गौरव शर्मा को कॉलोनी अध्यक्ष ज़ेवर मनोनीत किया गया। इस मौके पर सुंदर सिकंदरपुर, परविंदर यादव मंडल प्रभारी, लोकेश नागर जिलाध्यक्ष गाज़ियाबाद व मोनू यादव महानगर सचिव नोएडा साहित भारी संख्या संगठन के लोग मौजूद रहे।

आर के धवन के जन्मदिन के अवसर पर श्रधांजलि देने पहुंचे समर्थक, "आर के धवन आज भी हमारे दिल मे है। :- दीपक गुप्ता

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) :- सुवर्गीय आर.के.धवन जिनका पूरा नाम राजेन्द्र कुमार धवन था वे 1962 से लेकर 1984 तक इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे। कहते है कि सियासी गलियारों से लेकर आम जनता तक यह बात आम थी कि इंदिरा गांधी के फैसलों के पीछे उनका अपना एक संगठन होता था, इस संगठन में संजय गांधी के बाद अगर कोई दूसरा सबसे ताकतवर नाम लिया जाता था तो वह नाम था आर.के.धवन। आज सुवर्गीय आर.के.धवन की याद में उनके निवास स्थान 141 गोल्फ लिंक पर काँग्रेस नेताओं, कार्यकर्ता, समर्थक व मित्रो सहित सैकड़ो की संख्या में लोगो ने उपस्थित होकर उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें याद किया व उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके उनकी पत्नी अचला धवन ने आज उनकी याद में गरीब वर्ग के लोगो को भोजन वितरण किया व दिल्ली के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर दिये। वही मौजूद काँग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने बताया आर.के.धवन जी आज भी हमारे दिल मे है उनके जाने से काँग्रेस पार्टी को ही नही बल्कि उनके सहयोगियों को भी बहुत बड़ा झटका लगा है उन्होंने बताया आज हम सभी लोगो ने उनके बताये रास्तो पर चलने का व पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया

भूतपूर्व ITBP जवान व TRS कार्यकर्ता बनोत रविंदर नायक हुआ पौधरोपण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा हैदराबाद ) तेलंगाना के जनगॉव विधानसभा में भूतपूर्व आई टी बी पी जवान व TRS कार्यकर्ता बनोत रविंदर नायक द्वारा पौधरोपण किया गया। यह कार्यक्रम एक सामाजिक NGO द्वारा कराया गया कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया व कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

विधायक ने सड़क, नाली व इंटरलॉकिंग कार्य का किया लोकार्पण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) विधायक ने कहा पुरे होंगे वादे बहराइच । महसी विधान सभा क्षेत्र के अनुसूचित ग्राम बाहुल्य पिपरी मोहन में जगदीश मौर्या के घर से श्यामलाल मौर्या के घर तक 7.51 लाख की प्रस्तावित लगत की इंटरलाकिंग सड़क व नाली का लोकार्पण महसी विधान सभा क्षेत्र से विधायक सुरेस्वर सिंह ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर ग्रामवासियों ने सड़क के निर्माण की खुशी जाहिर करते हुए विधायक का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आप लोगों से जो विकास का वादा हमनें किया है उसको पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत हूँ।क्षेत्र को अपराध व कीचड़ मुक्त बनाने के दिशा में लगातार कार्य कर रहा हूँ।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रायपुर अवधेश सिंह, प्रदीप सैनी,रामनिवास जयसवाल,मिथिलेश कुमार, राधेश्याम मिश्रा, संजय सिंह, देवी बक्श सिंह,गोविन्द मौर्य,गंगाराम वर्मा,धर्मराज द्विवेदी सहित गांव व क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।

सदर विधायक व महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष द्वारा दुकानदारों व राहगीरो के मोबाइल से डिलीट कराये गये चीनी ऐप..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) सदर विधायक ने डिलीट कराये चीनी ऐप महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष ने दिया साथ बहराइच 01 जुलाई से केन्द्र सरकार द्वारा देश मे चीनी ऐप को प्रतिबन्धित किये जाने के बाद लोगो के मोबाइल से चीनी ऐप डिलीट कराने के लिये भाजपा की महिला मोर्चा द्वारा अभियान शुरू किया गया। अभियान की शुरूआत कराते हुए पूर्व मंत्री व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष एकता जायसवाल के साथ पीपल चैराहा स्थित मुख्य बाजार मंे राहगीरो को चीनी ऐप डिलीट करने की सलाह दी और उनके मोबाइलो से चीनी ऐप डिलीट करवाने मे मदद की। वही भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष एकता जायसवाल के नेतृत्व में 4-5 कार्यकर्ताओ की टोली ने नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर आमजन से चीनी ऐप डिलीट कराने का आग्रह किया तथा बिना मास्क पहने मिलने वाले राहगीरो को मास्क वितरित किया। कार्यकर्ताओ ने राहगीरो को जागरूक करते सलाह दी कि कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करे। यह अभियान नगर के विभिन्न चैक-चैराहो पर आगामी दिनो में भी जारी रहेगा।

डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया गया कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के आह्वान तथा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के निर्देश पर कृष्णा नगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह राजू के कुशल नेतृत्व में जिला के कार्यकर्ताओं ने डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आज प्रीत विहार पैट्रोल पंप एवं खुरेजी पैट्रोल पंप पर विशाल धरना एवं विशाल विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता मोदी सरकार और दिल्ली के केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लगाये, कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर व बैनर थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि आज तक के इतिहास में पहली बार देखने को मिला कि डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा है। उन्होंने कहा इसका असर किसानों पर पड़ रहा है क्योंकि किसान पंप से पानी निकालते हैं जो पंप डीजल से चलता है, माल ढुलाई के लिए ट्रक का इस्तेमाल होता है जो ट्रक डीजल से चलता है, इस तरह इसका असर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एल्गिन-चरसड़ी तटबंध का औचक निरीक्षण कर बोल्डर स्पर निर्माण व मरम्मत कार्य का लिया जायजा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) सभी कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण कराने के दिए निर्देश प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद के एलिगन चरसड़ी तटबंध के संवेदनशील स्थल बांसगांव पर हो रहे बाढ़ कार्यों का हवाई एवं स्थलीय जगहों का निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कराए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की तथा गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रदेश के मंत्री, जल शक्ति व बाढ़ नियंत्रण डॉ० महेंद्र सिंह, सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने एल्गिन चरसड़ी तटबंध पर क्रियान्वित की जा रही दो परियोजनाओं जो क्रमश: रुपया 2487.44 लाख एवं 1854.57 लाख की है, के संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इन परियोजनाओं के अंतर्गत 5 अदद बोल्डर स्पर तथा 530 मीटर में बोल्डर रिवेटमेंट का कार्य स्थल पर कराए जा रहे हैं। बाढ़ बचाव के कार्यों के संबंध

"शहीदों को सलाम दिवस" द्वारा गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में गलवान घाटी में चीन के साथ हुए हिसंक झड़प में शहीद हुए सैनिकों को कांग्रेस द्वारा "शहीदों को सलाम दिवस" के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए ज़िला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी ने जागृति एन्क्लेव के शहीद भगत सिंह स्मारक पार्क में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू कहा शहीदों को सादर नमन ! हमारी सरजमीं पर से चीनी कब्ज़े को हटाने के लिए हमारे 20 जवानों ने शहादत दी, किन्तु सरकार ने घुसपैठ न होने की बात कह कर शहीदों का अपमान किया। पूरा देश एक होकर सेना और सेना के सम्मान के साथ खड़ा है । श्रद्धांजलि सभा में राहुल जैन ब्लॉक अध्यक्ष आनंद विहार, विनीत गुप्ता संगठन मंत्री, रेनू रस्तोगी महिला ब्लॉक अध्यक्ष एवं ज़िले के सम्मानित पदाधिकारी मौजूद थे जिन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी भावनाये व संवेदनाएं व्यक्त।

महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में गजियाबाद लोहिया नगर के गाँधी पार्क में कांग्रेसियों का एक दिवसीय उपवास सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (पवन कुमार पाल गजियाबाद ) शिक्षक भर्ती व पशुपालन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार की जांच उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से करवाने की मांग एवं डीज़ल पैट्रोल की बढ़ते मूल्य वृध्दि को लेकर केद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की सरकार के संरक्षण में प्रदेश के विभिन्न विभागो में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार और घोटालो को लेकर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में गांधी पार्क लोहिया नगर में गांधी जी की प्रतिमा के पास काग्रेसजनो ने एक दिवसीय उपवास किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव ने कहा कि काफी समय से उत्तर प्रदेश में नित्य नये नये घोटाले उजागर हो रहे हैं। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता के चयन में सरकार में शामिल मंत्रियो और उनके प्रतिनिधियों ने बडे स्तर पर भ्रष्टाचार किया आरक्षित वर्ग के प्रतिभागियो की सूची को बदल दिया, प्रदेश के लाखो युवाओ ने शिक्षक प्रतियोगिता परिक्षाओ की कठिन परिश्रम से वर्षो से तैयारी की थी,लेकिन प्रदेश की मौजूदा सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज्यादातर भर्तिया भ्रष

आम आदमी पार्टी बहराइच ने कानपुर बालिका संरक्षण गृह के मामले की जांच एसआईटी द्वारा कराए जाने की अपील की..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) कानपुर बालिका संरक्षण गृह में 7 नाबालिग बच्चियों के गर्भवती पाये जाने के सन्दर्भ में हाईकोर्ट की निगरानी में SIT द्वारा जांच कराने एवं दोषियों पर कार्रवाई किये जाने के सन्दर्भ में मांग पत्र आज "आप" बहराइच यूनिट द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी /सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया गया जैसा कि संज्ञान में आया है कि कानपुर बालिका संरक्षण गृह में 7 नाबालिग बच्चियां गर्भवती,57 कोरोना पाजिटिव, एक एचआईवी एवं एक हेपेटाइटिस Cसे संक्रमित पायी गयी हैं। यह घटना तमाम सवालों और शंकाओं को जन्म दे रही है। कहीं इसके पीछे किन्ही बडे नेताओं मंत्रियों का हाथ तो नही? कैसे आखिर शासन-प्रशासन की नाक के नीचे इतनी अमानवीय घटना घटी? कहीं यह घटना पूर्व मे घटी मुजफ्फरपुर और देवरिया बालिकागृह कांडो की पुनरावृत्ति तो नही जिसमे तमाम जिम्मेदार लोगो की संलिप्तता उजागर हुई थी? कहीं बच्चियों से दबाव बनवाकर कुछ गलत कार्यों को तो अंजाम तो नही दिया जा रहा है? कहीं प्रदेश भर के बाल संरक्षण गृहों में बच्चियों के साथ ऐसे ही कुछ गलत या इज्जत के साथ खिलवाड और उनका शा

बहराइच में शिव सेना द्वारा महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री के 30 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में बृहद वृक्षारोपण कर किया कार्यक्रम..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री श्री आदित्य जी ठाकरे के 30 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में बहराइच शिवसेना द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर बहराइच शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लाक स्तर पर वृक्षरोपण किया गया ! इस कार्यक्रम में बहराइच शिवसेना के जिला महासचिव अभिषेक कुमार गुप्ता ,युवा सेना के जिला अध्यक्ष ब्रजभूषण रस्तोगी , छात्र सेना के जिला सचिव आशीष कश्यप , छात्र सेना नगर संयोजक नित्यानंद पासवान रायपुर राजा वार्ड महासचिव शिवम राज श्रीवास्तव रायपुर राजा वार्ड सचिव विष्णु बाल्मीकि रायपुर राजा वार्ड सचिव शुभम कुमार कश्यप के दवरा नगर के घसियारीपुरा के महादेवा मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गए । वही रिसिया में राजू यादव ,गिरधारी जायसवाल ,राजू यादव आज़ाद ,पखरपुर में ब्लाक अध्यक्ष अंकुर सिंह के नेतृत्व में ,पयागपुर में आईटी सेना के निखिल पाण्डे के दवरा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।

गाजियाबाद के गांधी पार्क पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व मे कांग्रेसियों द्वारा मौन प्रतिवाद व्रत सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( पवन कुमार पाल ) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अनैतिक गिरफ्तारी के विरोध में, राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव के नेतृत्व मे आज शनिवार को राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लोहिया नगर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक मौन प्रतिवाद व्रत किया गया। काग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए मौन प्रतिवाद व्रत किया मौन व्रत जिला कांग्रेस व महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में किया गया। प्रदेश महासचिव व गाजियाबाद जिला प्रभारी विदित चौधरी मुख्य रुप से प्रतिवाद व्रत में शामिल रहे। महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, पूर्व विधायक हरेद्र अग्रवाल जी, पूर्व प्रदेश सचिव डा सजीव शर्मा, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष सलीम अहमद (सैफी ) पीसीसी सदस्य अनीस खान, एन एस यू अध्यक्ष राहुल शर्मा, मनोज चौधरी, पार्षद दल नेता जाकिर अली, हाजी रियायत अली, उमा शकर शर्मा, राजा राम भारती, अलीमुद्दीन कसार, हनीफ चीनी, श्रीपाल सिह, अभय त्यागी राजू, चौधर विरेद्र सिह, शिवदत्त, राकेश कुमार, कमल