संदेश

फिल्मी दुनिया लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रिलीज के बाद से काफी चर्चा में है "कोरोना में दूसरी पटाएंगे"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे दिल्ली ) मां शीतला इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी एल्बम कोरोना में दूसरी पटाएंगे का विमोचन आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बड़े धूमधाम से किया गया। धूम मचा रहे एलबम में गाने के बोल हैं, बड़े बाप की बेटी है तू मुझे ठुकरा के, अच्छा नहीं किया तूने शादी रचा के, इस गाने के लेखक शौकी लाल यादव तथा गायक कलाकार दीपक आर यादव और म्यूजिक दिया है डीजे धर्मेंद्र ने। पवन परदेसी उर्फ़ शौकी लाल यादव जनपद सिद्धार्थनगर के एक छोटे से गांव कोडरा से निकलकर अब माया नगरी मुंबई में भी अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर रहे हैं । पवन परदेसी ने अब तक लगभग 200 भोजपुरी एल्बम बनाई है जिनमें कई एल्बम काफी प्रसिद्ध हुई हैं। पवन परदेसी ने बताया कि उनकी नए एल्बम कोरोना में दूसरी पटाएंगे के रिलीज के बाद से काफी चर्चा में है । उन्होंने बताया कि इस एल्बम में बड़े बाप की लड़की तथा मध्यम परिवार के लड़के से शादी तय होती है उसके बाद किस प्रकार लड़की रिएक्ट करती है । गीत को लेकर पब्लिक में खूब चर्चा है।