संदेश

क्राइम लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

साउथ वेस्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस द्वारा दो मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ ने दो मोबाइल स्नेचर को किया गिरफ्तार साउथ वेस्ट डीसीपी देवेन्द्र आर्य के निदेशानुसार, एसआई मुकेश, एचसी अमित, एचसी बलराम, एचसी सतीश, एचसी योगेंद्र, सीटी संदीप, सीटी श्याम, सीटी नानद किशोर सहित विशेष स्टाफ टीम इंस्पेक्टर के करीबी पर्यवेक्षण के तहत, सीटी नवीन और सीटी अशोक, दिनेश कुमार, I/C स्प्लिट स्टाफ और एसीपी ऑपरेशन साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पीएस पालम के अधिकार क्षेत्र में एक गुप्त टिप पर एक जाल बिछाया गया था। कुछ समय बाद, जानकारी के अनुसार, दो लड़के मोटर साइकिल पर सवार हुए और उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने वाहन को रोकने के बजाय भागने की कोशिश की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की पहचान (1) एमडी फिरोज एस / ओ कल्लू @ फिरोज एस / ओ एमडी अहमद आर / ओ बी 513, जेजे कॉलोनी, बवाना, नई दिल्ली उम्र 38 वर्ष (2) ) सुक्कु एस / ओ नन्नू आर / ओ सी ४४५ जेजे कॉलोनी, बवाना, नई दिल्ली उम्र २२ साल। उनकी निजी तलाशी के दौरान, उसके पास लोडेड जिं

दक्षिण पश्चिम जिले की AATS टीम द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दक्षिण पश्चिम जिले की एएटीएस की टीम द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गए मामले की जानकारी डीसीपी दक्षिण पश्चिम के डीसीपी देवेन्द्र आर्य द्वारा दी गई दी गई। उन्होंने बताया अभियुक्तों के पास से तीन चोरी किये हुए मोबाइल फोन, एक देसी पिस्तौल के साथ एक जिंदा कारतूस व चाकू बरामद किया गया।

रिया चक्रवर्ती 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तारी के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए जाती रिया चक्रवर्ती। रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के डेप्यूटी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने इस बात की जानाकारी दी। अदालत ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तीन दिन की पूछताछ के बाद अब रिया को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद रिया को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया। रिया का कोविड-19 टेस्ट भी होगा। मंगलवार को रिया से शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की गई। ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। रिया की गिरफ्तारी को लेक

साउथ वेस्ट की आर के पुरम पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) साउथ वेस्ट की आर के पुरम पुलिस की टीम द्वारा दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया मामले की जानकारी साउथ वेस्ट के डीसीपी देवेन्द्र आर्य द्वारा ट्वीट के जरिये दी गई। उन्होंने बताया इन अभियुक्त के पास से लूट का सामान व मोबाइल चोरी के चार मामलों में लूट की राशि, छह मोबाइल फोन व अपराध के लिये इस्तेमाल किया गया एक चाकू के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा किया गया क्विक रिस्पांस स्कीम का ट्रायल..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अनिल सिंह गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में जनपद में किसी भी असामान्य,आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए लूट, डकैती व अन्य जघन्य अपराध, आतंकी घटनाओं अन्य से बचाव व धरपकड़ हेतु क्विक रिस्पांस स्कीम का ट्रायल किया गया। इस टीम को चार चरणों में ए,बी,सी,डी में डिवाइड किया गया है इसके तहत अंतरराज्यीय व अंतर्जनपदीय सीमाओं के कुल 21प्वाइंट्स जैसे दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर यूपीगेट, तुलसी निकेतन, गाजियाबाद-बागपत बॉर्डर पर मंडोला आदि चेकिंग पॉइंट को चिन्हित किया गया है वहीं करीब 124 क्रिटिकल चेकिंग प्वाइंट्स और 140 पार्किंग चेकिंग पॉइंट जैसे मैट्रो, माॅल, रेल्वे पार्किंग आदि को चिन्हित किया गया है किसी भी असामान्य परिस्थिति में इन सभी चिन्हित किए गए प्वाइंट्स पर पुलिस टीम तत्काल पहुंचकर चेकिंग करेगी। उपरोक्त स्कीम में सभी लेपर्ड मोबाइल पीसी और यूपी 112 की वाहनों को भी शामिल किया गया है। उक्त स्कीम का ट्रायल गत रात्रि 12:00 से 1:00 तक जनपद के शहर व देहात क्षेत्र में किया गया जिसका निरीक्षण स्वयं एसएसपी द्वारा किया गया । एसएसपी द्व

गोण्डा शहर में सनसनी युवक ने अपने ही परिवार पर किया तलवार से हमला 1 की मौत 4 घायल..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक गोंडा ) सरेआम गोंडा शहर में बड़ी वारदात सिरफिरे युवक ने जमकर मचाया तांडव अपने ही परिवार पर किया तलवार से हमला तलवार से भाभी को उतारा मौत के घाट मां व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल बचाने आए पड़ोसी पर भी तलवार से हमला हमले में घायल 4 लोग अस्पताल में भर्ती दो की हालत बताई जा रही नाजुक हत्यारोपी सिरफिरा मौके से फरार। मौके पर एसपी, एएसपी और सीओ नगर और देहात थाने की फोर्स मौके पर पहुंची शहर के पॉश इलाके आवास विकास की घटना गोण्डा के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पाश कालोनी आवास विकास प्रथम में शनिवार देर शाम एक युवक ने जघन्य वारदात को अंजाम दिया। युवक ने बांके से अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं युवक ने धारदार बांके से अपनी मां और दो भतीजों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया है। इसकी खबर मिलते ही एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। घायल बच्चों और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक बच्चे और मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस वारदात से आवास विकास ही नहीं शहर में सनसनी फैल गई है। आरोपित यु

थाना लिंक रोड पुलिस व पीआरवी द्वारा गुम हुई 4 वर्षीय बच्ची को मात्र 2 घंटे में उसके परिजनों से मिलाया..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में पीआरवी 2168 द्वारा सूचना दी गई कि एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 4 वर्ष है अंबेडकर पार्क महाराजपुर में लावारिस रूप में घूमती हुई नजर आई है जिसकी सूचना कॉलर द्वारा 112 नंबर पर कॉल करके दी गई। थाना लिंक रोड पुलिस व पीआरवी द्वारा अथक प्रयासो से बच्ची की पहचान कुमारी सोनी पुत्री मिंटो महतो निवासी ग्राम महाराजपुर कर मात्र 2 घंटे में बच्ची को सकुशल परिवार जनों को सुपुर्द किया गया। जनपद गाज़ियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु चलाए जा रहे "ऑपरेशन खुशी" अभियान के दौरान थाना लिंक रोड पुलिस व पीआरवी 2168 कर्म0गणो द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम हुई बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जिससे परिवार में खुशी की लहर है और परिवार जनों ने गाज़ियाबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया।

थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाजियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्कर व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा क्षेत्र अधिकारी द्वितीय के सफल पर्यवेक्षण व थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस व आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान दबिश देकर एक अभियुक्त सच्चे पुत्र स्व ब्रह्म सिंह निवासी घूकना थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद को घूकना चौक से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 80 पव्वे रोमियो क्रेजी हरियाणा मार्का बरामद किए गए। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया की मैं किसी भी व्यक्ति द्वारा हरियाणा से शराब मंगाकर उचित दामों में बेच देता हूं। अभियुक्त को गिरफतार के लिए सिहानी चौकी प्रभारी जय कुमार सरोहा, हेड कॉन्स्टेबल पूनम सिंह व आबकारी टीम सम्मिलित रही।

विधुत व्यवस्था की बुरी स्थिति "विधुत विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा लोगो ने लगाई मदद की गुहार"

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक गोण्डा ) मामला ग्राम सभा विशवा गनेश मैं स्थित डिहवा मजरा का है यहा पर विधुत व्यवस्था की बहुत बुरी स्थिति को लेकर है। जहां एक तरफ सरकार आये दिन दावा करती आ रही है कि प्रदेश में विधुत व्यवस्था बहुत अच्छी है पर वहीं दूसरी ओर जिले के आला अधिकारी मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं व काम करने को कोई तैयार नही है। इस गांव में लगभग 20 सरकारी कनेक्शन होने के बावजूद भी आज तक कई साल में गांव के लोग 400 मीटर दूर से तार लटका कर लाने को मजबूर हैं आए दिन तार टूट कर गिरता है जिसमें कई बार आग लग गई है तार नजदीकी होने की वजह से बहुत परेशानीयो का सामना करना पड़ता है व अक्सर एक्सीडेंट हो जाता है यह मामला मुख्यालय स्थित गोंडा उतरौला मार्ग का है जो कि मुख्यालय हाईवे पर स्थित है इस मामले पर आवाज उठाने वाले गांव के निवासी बृजेश कुमार शुक्ला, राहुल, विवेक, शुभम, योगेश, रविंद्र शुक्ला, विजय भान शुक्ला, अवध विजय नंद के पांडे, आ राघव पांडे आदि ने कई बार शिकायत किया है लेकिन फिर भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई उन्होंने इस मामले पर जिलाधिकारी एवं सांसद कीर्ति वर्धन सिंह से निवेदन किया

झूठा प्लान बता कर भोले भाले लोगों को फसाता है फिर करता है ब्लैक मेल जिओ के नाम पर आर्यन लगाता है लोगों को चपत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे नई दिल्ली ) आज जहां टेलीकॉम कंपनियां लोगों को लोक लुभावन ऑफर देकर अपने नेटवर्क पर आकर्षित करने में लगी है वहीं जिओ कंपनी के दलाल भी जगह जगह अपनी छतरी लगाकर लोगों को टोपी पहनाने में जुटे हैं। दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास मोटरसाइकिल पर छतरी लगाकर खड़े जिओ कंपनी का प्रचार कर रहे आर्यन पांडे झूठ बोलकर लोगों को चूना लगा रहे हैं , जिसके चलते जियो जैसी नामी ग्रामी कम्पनी बदनाम हो रही है। लोगों ने बताया कि आर्यन लोगों को बताता है कि जिओ में पोर्ट करने पर 2 जी बी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग एक महीने के लिए फ्री तथा साल भर तक इनकमिंग सुविधा बिना रिचार्ज कराए मिलेगी । परंतु जब नंबर को पोर्ट करके के जिओ के नेटवर्क में रजिस्टर कर देता है तब वह बताता है कि एक महीने में डेढ़ जीबी डाटा का प्लान हैं । यदि ₹100 जमा करोगे तो दो जीबी का प्लान मिलेगा। संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर आर्यन ने अपने सेल्स मैनेजर से बात कराई तो उन्होंने कहा कि यदि यह आफर वह दे रहे हैं तो उनको रिचार्ज करना चाहिए । हद तो वहां हो गई जब एक व्यक्ति ने आर्यन पांडे के साथ काम कर रहे आशीष से आर्यन

सिहानी गेट पुलिस द्वारा जुआ खेलते दो अभियुक्तों गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (अनिल कुमार गाजियाबाद ) जनपद गाजियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा जुआ खेलते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बता दे कि दिनांक 17 अगस्त 2020 को थाना सिहानी गेट पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली की थाना सिहानी गेट क्षेत्र के घूकना में सुभाष त्यागी के मकान के सामने गली नंबर 4 में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है तभी जानकारी मिलते ही सिहानी गेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम संजय पुत्र अतर सिंह निवासी गली नंबर 4 घूकना व दूसरा बन्टी पुत्र दया चन्द निवासी हरबंस नगर घूकना बताया तलाशी लेने पर जिनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते वह 3500 रुपये की नगद धनराशि बरामद की गयी।

विशेश्वरगंज के पशु चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही लहरा दिया उल्टा तिरंगा झण्डा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (विकास द्विवेदी क्राइम रिपोर्टर बहराइच ) विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशेश्वरगंज के बगल स्थित पशु चिकित्सा केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में उल्टा तिरंगा झंडा फहरा दिया गया जो दूसरे दिन भी फहराता दिखा। पशु चिकित्सक आशीष से मोबाइल द्वारा पूछने पर कि झंडा किसने फहराया था। उन्होंने बताया कि फहराया तो मैंने ही था लेकिन तबियत खराब होने की वजह से झंडा समय से उतारने की जिम्मेदारी लड़के को दी थी भेजा है उसे ।झंडा उल्टा होने के बारे में पूछने पर उन्होंने चौंकते हुए कहा कि रुको अभी आ रहे हैं देखते हैं।आधे घंटे बाद डॉक्टर आशीष ने फ़ोन करके बताया कि, मैं अस्वस्थ था इस वजह से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कल्लू से ध्वजारोहण के लिए कहा था ,उसने गलती की है तो उस पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी, मैं स्वयं कार्यवाही करूंगा।पयागपुर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती का कहना है कि जानकारी मिली है दिखवा रहा हूँ।

जनपद गजियाबाद में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये गये अभियान में शराब तस्कर व वांछित अपराधियों की हुई गिरफ्तारी...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (आनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में निरन्तर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्कर व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के सफल पर्यवेक्षण में थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि दिनाँक 15 अगस्त 2020 को थाना सिहानी गेट पुलिस व आबकारी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक अभियुक्त नन्दग्राम नई बस्ती गली नम्बर 1 में अवैध शराब की बिक्री कर रहा है सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस व आबकारी टीम को देखकर वह अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगा। तेजी से भागकर पुलिस द्वारा उस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने अपना नाम संजय पुत्र श्यामसुन्दर दिनदयालपुरी नंदग्राम बताया तथा तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध 240 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह अवैध शराब आज ही हरियाणा से मंगाई थी जिसे बेचकर अपना खर्चा चलाता हू

साउथ वेस्ट पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा नई दिल्ली ) पीएस साउथ कैंपस के स्पेशल स्टाफ व एसडब्ल्यूडी की टीम ने 26 मामलों में संलिप्त अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से साउथ वेस्ट डीसीपी देवेन्द्र आर्य द्वारा दी गई। उन्होंने बताया आरोपी के पास से 15 कार्टन (734 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद की गई व आरोपी पहले भी कई मामलों में संलिप्त पाया गया है।

"ख़बर का असर" एसडीएम पयागपुर ने लिया संज्ञान दिए कार्यवाही के आदेश, कहा जो भी लाकडाउन का उंलघन करें उसके खिलाफ हो सख्त कार्यवाही..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) रक्षाबंधन के पर्व पर लोग यह भूल गये कि हम किस वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहे है , मीठा व्यापारियों ने तो सारी हदें पार कर दी , दुसरो को वो क्या नसीहत देंगे जब स्वयं न मास्क, न ग्लब्स, न दुकान के सामने कोई सोशल डिस्टेंसिंग का गोला तो साहब सेनेटाइजर तो इसके बाद की कड़ी है , यूपी के साथ जनपद और अब क्षेत्र की तरफ करवट ले चुका अदृश्य वायरस का इन्हें कोई खौफ नही , स्वयं के चंद सिक्कों की कमाई से पूरे आम जन मानस की जान जोखिम में डाल रहे है , शासन प्रशासन कब तक इनके मुँह में मास्क लगाकर सचेत करेगा जब इन्होंने ठान लिया है कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होगा, वही होगा जो मंजूर ए खुदा होगा । मामला जनपद बहराइच अंतर्गत तहसील पयागपुर का है जहाँ से बिशेश्वरगंज ,गंगवल और खास तौर पर पुरैना बाजार में रविवार चार घण्टे की छूट पाकर मीठा व्यापारी मस्त हो, सोमवार रक्षाबंधन को तो मदमस्त नज़र आये । मीडिया द्वारा खींची गई तस्वीरों से यह साफ जाहिर है कि इन्हें महामारी के अधिनियमों और लोगों की जिंदगी से साथ खिलवाड़ करने का कोई भय नहीं या कोई अंकुश नहीं । बेपरवाह निरंकुश

भाई बहन के पवित्र त्योहार राखी पर छूट मिलते ही मिठाई व राखी की दुकानदारों ने खूब उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए मीठे की दुकान खोलने की छूट मिलते ही दुकानदारों ने लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। ताजा मामला जनपद बहराइच के बिशेश्वरगंज थानान्तर्गत पुरैना बाजार का है जहां ब्यापारियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। एक तरफ भाई बहन के प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन पर इस बार कोरोना महामारी का असर दिख रहा है वहीं सरकार ने भी पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगा रखा था पर आज इस पवित्र त्योहार को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन में चार घंटे की ढील देते हुए केवल मिठाई व रक्षा सूत्र के दुकानों को खोलने की छूट दी,पर छूट मिलते ही मिठाई के ब्यापारियों लॉक डाउन की सत्या पीटने में कोई कोर कसर नही छोड़ी।पुरैना के साथ साथ यही आलम बिशेश्वरगंज के पुरैना तिराहा पर बंगाली के नाम से मशहूर दुकान पर तो आपस मे सब गबड़े नजर आये वैसे ही कुछ नजारा बस स्टाप बिशेश्वरगंज पर स्थित ओम मिष्ठान का रहा न तो किसी के चेहरे पर मॉस्क न हाथों में ग्लब्स, किसी भी मीठा ब्यापारी ने कानून के नियमों का पालन नही किया,यानी मीठा की बिक्री बिना मॉस्क, सेने

नार्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी विजयन्ता आर्य की बडी कार्यवाही जिले के 36 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी विजयन्ता आर्या की बडी कार्यवाही जिले के 36 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड। बकरीद के अवसर पर जिले में तैयारी करने के लिए ड्यूटी पर न आने पर ये कार्रवाई की गई है। इन 36 पुलिसकर्मियों को ईद के मद्देनजर आज सुबह 5 बजे ड्यूटी पर अपने इलाके में पहुंचना था, लेकिन ये ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इसके बाद डीसीपी ने कार्रवाई करते हुए सभी 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  (अनिल कुमार गाज़ियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्करो व वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सिहानी चुंगी प्रभारी जय कुमार सरोहा द्वारा दिनाँक 29 जुलाई 2020 को मय टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त विजय पुत्र स्व.जयपाल निवासी सद्दीक नगर सिहानी थाना सिहानी गेट गाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध 26 पव्वे मिस इंडिया मार्का देशी बरामद किए गए। चैकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ओम पार्किंग में शराब का ठेके बन्द होने के बाद अवैध दारू की बिक्री करता है। इस सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति हाथ मे थैला लेकर खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा। तेजी के साथ भागकर पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को अवैध शराब सहित पकड़ लिया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि में शराब के ठेका बन्द होने के बाद यहां पर शराब बेचकर लाभ कमा लेता हूँ।

ढाई साल की बच्ची का मिला शव पिता ने जताई हत्या की आशंका "पुलिस जाँच में जुटी"

मैट्रो मत न्यूज  ( अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वर गंज जनपद के थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत ढाई साल की बच्ची की हत्या कर उसका शव पिपरमिंट की टंकी में छुपाने का मामला सामने आया है। बच्ची रविवार की शाम से लापता थी, परिजनों द्वारा देर रात तक ढूंढने पर घर से करीब आधा किमी दूर एक बाग में पिपरमिंट की टंकी में उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व पिता की तहरीर पर दो नाबालिग लड़कों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुट गई है। पिता राम सिंह की तहरीर के अनुसार संगीता देवी, मुन्नी देवी व ललिता देवी जिसमें संगीता 4 साल की है, मुन्नी देवी ढाई साल की है यह बच्चे खेल रहे थे। सूरज 12 साल, रोहित 13 साल यह दो लड़के पहुंचे और सूरज नें मुन्नी को गोद में उठा लिया इसके पीछे रोहित भी चल दिया तब संगीता देवी घर पर भाग कर आई और अपने दादी मां से बोली कि सूरज मुन्नी को दक्षिण की तरफ उठा ले गया है तो दादी मां जहां बच्चे खेल रहे थे वहां गई वहां पर बच्ची को ना पाकर पूरे घरवाले को बताया, घरवाले ढूंढने लगे ना

बकरीद पर शांति व्यवस्था हेतू मीटिंग करते महाराज गंज पुलिस के चौकी प्रभारी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश कुमार पाठक गोण्डा ) बकरीद को देखते हुए की गई महाराज गंज पुलिस चौकी पर मीटिंग बकरीद पर शांति व्यवस्था हेतु मीटिंग करते हुए चौकी प्रभारी महाराजगंज एस आई गोपाल सिंह द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए मीटिंग कि गई। इस मीटिंग में उनके साथ धनंजय सिंह, विवेक कुमार, मुकेश सोनी, ललित कुमार, व मनोज यादव सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।