संदेश

अंतरराष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकारों ने यूपी के बलिया में हुए "सहारा समय" के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गाजियाबाद ) जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकारों को टारगेट करके हत्या की जा रही है। गाजियाबाद श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपना गुस्सा व्यक्त किया साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे को मजबूती से उठाया। इसके अलावा पीड़ित पत्रकार को 50 लाख की आर्थिक मदद परिवार को सरकारी नौकरी व सुरक्षा मुहैया कराने का महत्वपूर्ण मुद्दा रखा। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुज चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा, अशोक कौशिक, अजय औदिच्य, मनोज शर्मा, एसपी सिंह, विभु मिश्रा, प्रवीण अरोरा लोकेश राय, राजू मिश्रा, पिंटू तोमर, तेजेश चौहान, सोनू अरोड़ा, शक्ति सिंह, दीपक चौधरी, चिंटू त्यागी, अनिल अग्रवाल, जितेंद्र भाटी, सुमन चौधरी, सीमा गुप्ता, संजय मित्तल, रोहित सिंह, सचिन, सोनू खान, जयवीर मावी, मदन पांचाल, जुबेर अख्तर, राहुल शर्मा, अमित राणा, जय प्रकाश, हिमांशु, मुकेश सिंघल, अंकुर अग्रवाल, प्रभात तिवारी, नरेश, प्रदीप मिश्रा, मुकेश गुप्ता, हरीश राठौर, रमन शर्मा, जावेद, तोषिक कर्दम, सुमन चौधरी, फरमान, अली, नोमी,वीनू ,अरुण चंद्रा,फ़ोटो जरलनिस

बृहस्पतिवार को कोरोना के मामले 1,12,359 तक पहुंचा व मरने वाले कि संख्या 3,435

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली )  देश में कोरोना वाइरस के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 132 लोगों की मौत हो गई और 5,609 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बुधवार सुबह से अब तक हुई 132 मौतों में से 65 महाराष्ट्र में, 30 गुजरात में, नौ मध्य प्रदेश में, आठ दिल्ली में, चार-चार राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में, दो तेलंगाना में, और एक-एक मौत आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, बिहार और ओडिशा में हुई है।

अपनी जान खतरे में डाल लोगो के लिये देवदूत का काम कर रही सभी राज्यों की पुलिस..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली )  आज कल पूरा विश्व कोरोना वायरस नामक खतरनाक महामारी से बचने के लिये अपने आप को घर मे कैद कर इसे ख़त्म करने में सरकार का साथ दे रहा है वही दूसरी और डॉ व पुलिस अपनी जान खतरे में डालकर लोगो के लिये देवदूत का काम कर रहे है दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों की पुलिस जगह जगह अपनी गाड़ियों में खाने के पैकेट डाल कर भूखे मजदूर लोगो को खिलाकर उनके बचाव में जुटी है लेकिन पुलिस भी तो एक इंसान है ऐसा ही एक मामला देखने को मिला.. हाल चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक कोतवाली देहरादून के लोकेश बहुगुणा का 6 दिन के बाद अपनी चौकी से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने घर पहुंचे जहां उनके दो मासूम बच्चे जिनकी उम्र 4 व 7 साल उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे एक सप्ताह बाद देख बच्चे अपने पापा से मिलने के लिये दौड़ पड़े। स्वाभाविक ही था, पर यह अफसर घर के बाहर ही रहा और बच्चो को 10 फिट दूर दरवाज़े से ही देखते रहे। ड्यूटी के दौरान वे एक सप्ताह में हज़ारों लोगों के संपर्क में आये होंगे तो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने ही घर मे गैर बन गए और बा

अंतरराष्ट्रीय कोरोना वायरस की ग्लोबल महामारी को संज्ञान में लेते हुए अतुल्य भारत के प्रधानमंत्री की सराहनीय पहल जनता कर्फ्यू का खासा असर और प्रभाव दिखा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बिशेश्वर गंज बहराइच ) चीन इटली की अब बात नहीं, भारत देश में मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ ही रही है। इस महामारी से बचने के लिए सावधानियां सतर्कता ही उपाय है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू आह्वान को आज देश ने गम्भीरता से लेकर अक्षरश पालन किया। जनपद के विकासखंड बिशेश्वरगंज क्षेत्र में भी जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर दिखा। इसमे प्रशासन द्वारा किया गया प्रचार प्रसार कहें, स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी कहें, या पीएम सीएम की अपील, कोई अतिशयोक्ति नहीं, जनता ने अपनी जिम्मेदारी समझ कर देश हित मे कार्य किया , ज्यादातर लोग अपने घरों में रहे। बता दे कि क्षेत्र के धनुही पुरैना बिशेश्वरगंज एवं गंगवल जैसी प्रमुख बाजारों की दुकानें पूर्णतः बंद रही। लोग सुबह 7 बजे से ही घरों में अपने कुटुंब चलचित्र और आस्थावान व्यक्ति पूजा अर्चना आदि में व्यस्त रहे । जियो नेटवर्क की दुर्दशा के चलते जब संवाददाता अमित पाठक नें मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों का विचार, दिनचर्या और जनता कर्फ्यू पर कुछ जानना चाहा तो आउट ऑफ नेटवर्क या स्वीच ऑफ से संतोष करना पड़ा जिससे प्रतीत होता है कि ल

पडोसी देश नेपाल के सीमावर्ती इलाके के ज़िला बर्दिया में हुई ” भारत- नेपाल अधिकारियों की बैठक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) पडोसी देश नेपाल के सीमावर्ती ज़िला बर्दिया में हुई ” भारत- नेपाल सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों की बैठक रविवार को ठाकुरद्वारा मे आयोजित ” नेपाल- भारत संयुक्त बैठक “मे कोरोना वायरस-संक्रमण, नियन्त्रण करने हेतु सहमति हुई दो देशों की समन्वय बैठक में कोरोना वायरस नियन्त्रण प्रमुख एजेन्डा रहा- बर्दिया जिला अधिकारी प्रेम लामिछाने ने जानकारी दी। सीमा नाका पर चेक जांच निगरानी को तीव्रता देते हुए प्रचार प्रसार हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई है। साथ ही सुरक्षा,अपराध नियन्त्रण सहित नागरिकों के दैनिक सरोकार के विषय मे विचार विमर्श किया गया, ज़रूरी कार्य होने पर ही आने जाने दिया जायेगा, चेक जांच के क्रम में शंकास्पद मरीज को क्वारंटाइन और आइसोलेशन उपचार कक्ष में भेजने पर सहमति हुई । बैठक में सीमासील होने पर कोई बात नहीं हुई है। बढते सीमा अपराध और कोरोना के सन्त्राष विरूद साझा पहल की प्रतिबद्धता व्यक्त किया गया। बैठक में सहभागी अधिकारियों के अनुसार,दोनों देशों में हो रहे सचेतना के प्रयास,संक्रमण को रोकने की पहल,उद्धार,उपचार के लिए उपायों पर चर्चा की गई ।दो घंटे

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष शब्द देखिए "विकास द्विवेदी" की यह रिपोर्ट..

वाइरल ख़बर के मुताबिक़ हम आप लोगो के सम्मुख इस ख़बर को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रसारित कर रहे है। मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी )  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का जन्म 8 मार्च, 1908 को हुआ था। जब 15,000 महिलाओं ने न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर अपने अधिकार को लेकर प्रदर्शन किया।कम घंटे, बेहतर वेतन और मतदान का अधिकार उनकी मांगे थी पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम 1911 में आयोजित किया गया था उसके बाद ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में आयोजित किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत महिलाओं ने  अमेरिका के न्युयोर्क शहर से अपने हक के लिए की थी। बाद में इसे संयुक्त राष्ट्र ने आधिकारिक मान्यता प्रदान की। ये महिलाएं ही हैं जो हमें अपने हक के लिए लड़ना सिखाती हैं। आज के दिन महिलाओं, उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है व लैंगिक एकता व समानता को प्रोत्साहित किया जाता है। महिलाओं को वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है जिसकी वह हकदार हैं भारत में दिसंबर 2012 ये वो तारीख है। जिसे शायद ही कोई भूला हो। इतिहास के काले पन्नों में दर्ज इस तारीख ने पूरे देश को झकझोर कर रख द

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया संग किया 'ताज' का दीदार, विजिटर बुक में लिखी यह बात..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( वंदना लखनऊ ) आगरा पहुचें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल  का दीदार किया। इस दौरान उनकी बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर भी साथ थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा हवाईअड्डे पर ट्रंप की अगवानी की। डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले दो दिवसीय  दौरे पर भारत पहुंचे।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। जहां अहमदाबाद को दुल्हन की तरह सजाया गया वहीं सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा गया।  अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगवानी की। ट्रंप वहां से सीधे साबरमती आश्रम गए। वहां उन्होंने चरखा चलाया और सूत भी काते। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी उनके साथ थे। इसके बाद वह दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम गए, जहां 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित किया। ताजमहल की विजिटर बुक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, 'ताजमहल हमें प्रेरणा देता है। यह भारत की संस्कृति की विभिन्नता और संपन्नता की शानदार विरासत है। शुक्रिया, भारत'।