संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पहलगांव आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कड़ा रुख

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ (संवाददाता सरिता साहनी दिल्ली ) हालही मे जम्मू-कश्मीर के "अनमोल पर्यटन स्थल" पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। वासेलिन घाटी में स्थित बेताब घाटी के पास यह हमला उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में पर्यटक वहां प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे। दोपहर के लगभग 1 बजे चार आतंकवादियों ने अचानक अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई और 17 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन "रजिस्ट्रेशन फ्रंट" ने ली है, जबकि पुलिस ने जानकारी दी कि इसका संचालन अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से “आकाश फ्रंट” द्वारा किया गया था। यह हमला न केवल निर्दोष नागरिकों की जान लेने वाला था, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाला भी था। घटना के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कठोर शब्दों में निंदा की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, अटारी-वाघा सीमा को बंद कर...

जल्द रिलीज़ के लिए तैयार फ़िल्म Section 108 अलीगढ़ के युवाओं की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) अलीगढ़ अब सिर्फ शिक्षा और तहज़ीब का शहर नहीं रहा बल्कि अब ये शहर बन गया है बॉलीवुड क्रिएटिविटी का नया हब अलीगढ़ के युवा लेखक और निर्माता अफरोज़ आलम और सीए महबूब आलम ने मिलकर एक जोरदार लीगल थ्रिलर फिल्म ‘Section 108’ बनाई है, जो जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई और अलीबाग जैसी जगहों पर की गई है, लेकिन इसकी आत्मा अलीगढ़ से ही जुड़ी है। इस फिल्म के ज़रिए अलीगढ़ के युवाओं ने एक बार फिर साबित किया है कि अगर जुनून और जज़्बा हो, तो सीमाएं मायने नहीं रखतीं। मुख्य सहयोगी टीम – अलीगढ़ की शान अफरोज़ आलम (लेखक व निर्माता) – अलीगढ़ के उभरते फिल्मकार, जिन्होंने छात्र जीवन से ही सिनेमा को सपना बना लिया था।सीए महबूब आलम (निर्माता) – अकाउंटिंग की दुनिया से सिनेमा तक का सफर तय कर चुके, अलीगढ़ के होनहारश रीफ अहमद जुबेरी (ब्रांड इमेज कंसल्टेंट) – Mumera Enterprises के फाउंडर, जिन्होंने फिल्म के प्रमोशन और ब्रांडिंग में दमदार भूमिका निभाई। तुलसी चौधरी (फाउंडर – Highkey, ग्रेजुएट – टीकाराम मंदिर कॉलेज) – अलीगढ़ की बे...