इंडियाजगो फाउंडेशन की बोर्ड मीटिंग संपन्न

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) दिल्ली एनसीआर के ग़ज़िआबाद मे इंडियाजगो फाउंडेशन की बोर्ड मीटिंग का आयोजन सम्पन्न हुआ

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जज एवं इंडियाजगो फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक कुमार चौहान एवं राष्ट्रीय सचिव के रूप में माननीय श्री  एडवोकेट मनोज गिरी को नियुक्ति पत्र देकर फाउंडेशन मे जिम्मेदारी दी गई कार्यक्रम का  शुभारम्भ बार्ड सदस्यो के परिचय के साथ हुआ इस अवसर फाउंडेशन के संरक्षक पूर्व एसडीएम श्री जयचंद सिंह ने फाउंडेशन द्वारा दी जा रही सामाजिक सुविधाओं की सराहना की कार्यक्रम की मे फाउंडेशन के डारेक्टर विजेंदर गोस्वामी ने प्रोजक्टर पर फाउंडेशन द्वारा जारी होने वाले स्मार्ट कार्ड से लोग को मिल रही सुविधाओं की विस्तार जानकारी दी इसके अलावा कार्यक्रम मे मौजूद बोर्ड सदस्य मंगल सिंह चौधरी ने हेल्थ से जुडी महत्वपूर्ण विषय पर भी चर्चा की व रोग मुक्त होने के उपाय बातये  इस मौके बोर्ड के सभी सदस्य को नियक्ति पत्र दिये गये पत्र दिये गये बोर्ड सदस्यो के नाम दिलशाद ख़ान, प्रीति शेरा, नीरू गुप्ता, चित्रा गौतम, एडवोकेट मनोज गिरी जी, प्रदीप कुमार गोस्वामी, विजेंद्र सिंह, बी पी आनंद, गगन सैवंदना उपाध्याय,अमृता उपा,चेतन शर्मा, अक्षित गिरी.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह