विश्व जल दिवस पर कालका जी में पौधों की जल सेवा का आयोजन हुआ सम्पन्न

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता नीरज पांडे ) नई दिल्ली। विश्व जल दिवस के अवसर पर मीरा बाई पार्क, गोविंद पुरी, कालका जी में पौधों की जल सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया।

इस मौके पर समाजसेवी जगतार सिंह सिद्धू ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए लोगों से पानी बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है और भारत के 21 शहरों में पानी की भारी कमी हो चुकी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन जलविहीन घोषित हो चुकी है, और अब लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब पानी खरीदकर पीना पड़ेगा। समाजसेवी सी.एल. त्रिपाठी ने कहा कि गर्मियों में पानी की मांग बढ़ जाती है, लेकिन आपूर्ति सीमित होती है। ऐसे में सभी को पानी की बचत करनी चाहिए और इसे बेवजह बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है क्योंकि जल है तो कल है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यमुना नदी को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें, क्योंकि दिल्ली की पानी की आपूर्ति मुख्य रूप से इसी नदी पर निर्भर करती है। नदी में कूड़ा-कचरा डालने से बचना चाहिए और तालाबों व कुओं को फिर से जीवित करने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है। जल संरक्षण के प्रति इस जागरूकता कार्यक्रम ने पानी बचाने का संकल्प दोहराने का संदेश दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह