लक्ष्मी नगर मे धूमधाम से मना 14 वां श्री श्याम स्थापना महोत्सव

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित बाल भवन स्कूल प्रांगण में दुर्गा एवं श्याम मंदिर (रजि.) द्वारा आचार्य पंडित दिनेश शर्मा के सानिध्य में 14वां श्री श्याम स्थापना महोत्सव भव्यता और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

महोत्सव के एक दिन पूर्व भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा बाल भवन पब्लिक स्कूल से आरंभ होकर मंगल बाजार, विकास मार्ग और विजय चौक से होते हुए दुर्गा एवं श्याम मंदिर पहुंची। इस भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और जयकारों के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। रविवार को श्याम स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन सम्राटों ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रमुख भजन गायक शंकर चौधरी, सोना जाधव, रिंकू अग्रवाल, प्राची शर्मा, राजू भैया, दीपक लख्हा और अमित कुमार ने अपने भजनों से ऐसा भक्तिमय माहौल बनाया कि सभी श्रद्धालु भक्ति रस में झूमने लगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे और लंबी कतारों में लगकर दर्शन किए। भजन संध्या के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति भाव से ओतप्रोत हो गए।
कार्यक्रम में लक्ष्मी नगर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बी बी त्यागी का दिनेश शर्मा द्वारा स्वागत किया एवं भाजपा की निगम पार्षद अलका राघव, पूर्व निगम पार्षद हिमांशी पांडे, पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी मीनाक्षी शर्मा का सारिका शर्मा द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर डॉ. अंकित शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अनूप शर्मा, सचिन शर्मा, नीरज पांडे, चेतन शर्मा, हिमांशु शर्मा, मानव शर्मा सहित श्याम परिवार के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम की भव्यता और भक्तिमय वातावरण की सराहना की।
महोत्सव के सफल आयोजन में मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने विशेष योगदान दिया। समापन के अवसर पर आचार्य पंडित दिनेश शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और प्रभु श्याम के प्रति अटूट भक्ति बनाए रखने का संदेश दिया। श्याम महोत्सव का यह भव्य आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन गया। उपस्थित भक्तगणों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की कामना करते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह