यज्ञ, योग करो और देसी गाय का दूध पियो :- ठाकुर विक्रम सिंह

मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- आर्य समाज कविनगर का त्रिदिवसीय स्वर्ण जयन्ती महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।आचार्य प्रमोद शास्त्री के ब्रहात्व में महायज्ञ संपन्न हुआ।मुख्य यज्ञमान श्रीमती ईषिता गोयल एवं रचित गोयल श्रीमती शुभा गौतम एवं अमित गौतम रहे। यज्ञोप्रांत आचार्य जी ने यज्ञमानोंको आशीर्वाद दिया और सुखद जीवन की प्रभु से प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर्य नेता ठाकुर विक्रम सिंह ने युवा शक्ति एवं चरित्र निर्माण पर विस्तृत चर्चा करते हुए आर्यों को एक जुट होने का आह्वान किया ओर कहा कि वीर ही वसुंधरा के सुख को भोगते हैं अतः यज्ञ योग करो देसी गाय का दूध पियो गौशाला खोलो गाय की रक्षा करो वीर बनो। मुख्य वक्ता डा वेद पाल ने बताया कि हमारी प्राचीन गुरुकुलीय शिक्षा बहुत उच्च कोटि की थी लेकिन महाभारत काल में इसमें गिरावट आई।राज कुमारों को गुरुकुलों में ना भेजकर गुरुओं को राज महल में बुलाकर शिक्षा दी जाने लगी जिससे प्रजा के बच्चों में हीन भावना पैदा हुई।जबकि गुरुकुलों में अमीर गरीब सबके लिए समान शिक्षा की व्यवस्था थी।जिसमें पंच महायज्ञ, माता पिता का सम्मान,राष्ट्र भक्ति, जितेंद्रियता आदि गुण आ जाएं वास्तव में वह शिक्षा है,वर्तमान शिक्षा में यह बात नहीं है।पंच महा यज्ञों की जान कारी वैदिक शिक्षा में है जिसे अपनाकर चहुं ओर सुखों से पुरीत हो सकते हैँ 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति मनोज सिंह चौहान प्रथम बार आए और उन्होंने आर्य समाज की विचारधारा को सुनकर संकल्प किया कि वह महर्षि दयानंद के सिद्धांतों और मंतव्यों को अपने जीवन में उतारेंगे और उनके सिद्धांतों और मंतव्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपने पैतृक स्थल बिजनौर में गुरुकुल खोलेंगे। डा० आयुषी राणा ने कहा कि आपने तीन दिनों में अहर्निश आर्य समाज के उत्सव में रहकर जो सुना है उसे अपने व्यवहार में लाकर अंधविश्वास के डर को दूर भगाकर "वसुधैव कुटुम्बकम" की भावना को जीवन मे साक्षात करते हुए राष्ट्र हित मे एक जुट होकर राष्ट्र की अवधारणा को मजबूत करते हुए राष्ट्र की उन्नति के लिये कार्य करें।चरित्रवान बनकर अपने माता पिता के सपनो को पूरा करें एवं आर्यसमाज की विचारधारा से जुड़कर मानव मात्र के उत्थान के लिये कार्य करे।सत्यार्थ प्रकाश सम्मलेन में आचार्य आदित्य,अंकित वर्मा,सत्य केतु सिंह एडवोकेट, बृजपाल गुप्ता आदि ने भी अपने विचार रखें तथा चित्रकूट के एसडीएम जागरत्न आर्य का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आर्य केन्द्रीय सभा के महामंत्री नरेन्द्र पांचाल एवं सर्वश्री श्रद्धा नन्द शर्मा, मोतीलाल गर्ग,उषा गर्ग,ऋतु गौतम प्रवेश गौतम, सुभाष शर्मा,चौधरी मंगल सिंह,योगी प्रवीण आर्य, यज्ञवीर चौहान, ममता चौहान,डा प्रमोद सक्सेना, हरवीर सिंह,सत्य पॉल आर्य,आशा रानी आर्य,सुमन चौहान एवं आदि उपस्थित रहे। मंच का कुशल संचालन यशस्वी मंत्री लक्ष्मण सिंह चौहान ने किया।समाज के प्रधान वीके धामा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।शांतिपाठ एवं ऋषि लंगर के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह