यज्ञ, योग करो और देसी गाय का दूध पियो :- ठाकुर विक्रम सिंह
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- आर्य समाज कविनगर का त्रिदिवसीय स्वर्ण जयन्ती महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।आचार्य प्रमोद शास्त्री के ब्रहात्व में महायज्ञ संपन्न हुआ।मुख्य यज्ञमान श्रीमती ईषिता गोयल एवं रचित गोयल श्रीमती शुभा गौतम एवं अमित गौतम रहे। यज्ञोप्रांत आचार्य जी ने यज्ञमानोंको आशीर्वाद दिया और सुखद जीवन की प्रभु से प्रार्थना की।