योग एवं क्लींजिंग थेरेपी स्वस्थ जीवन जीने की कला :- प्रवीण आर्य

मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :-  "हॉलिस्टिक जीवन धारा फाउंडेशन" गाजियाबाद द्वारा क्लींजिंग थेरेपी द्वारा दवामुक्त जीवन की संकल्पना पर आधारित नि:शुल्क सेमिनार का आयोजन होटल एलाइड, रेलवे रोड, बजरिया (घंटाघर के पास),गाजियाबाद में डॉ पीयूष सक्सेना पी.एच डी.(नेचुरोपैथी) अमेरिका,प्रणेता क्लींजिंग थेरेपी के सानिध्य में एवं सूत्रधार डॉ.यशपाल गुप्ता विशेषज्ञ क्लींजिंग थेरेपी व (कोर्डिनेटर उ.भारत) के नेतृत्व में किया गया।
सत्र का  शुभारंभ ओ३म् की ध्वनि और गायत्री मंत्र से किया। डा. यशपाल गुप्ता ने बताया कि क्लींजिंग थेरेपी एक ऐसी विधा है जिससे ह्रदय रोग,जोड़ों का दर्द,लिवर व किडनी सम्बंधित 90% स्वास्थ्य समस्याओं और गंभीर रोगों का 100% इलाज हो जाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। डा राजन आदर्श ने बताया कि जिस तरह हम टू व्हीलर,फॉर व्हीलर की सर्विस कराते हैं और सर्विस के बाद व्हीकल नए की तरह चलता है उसी सिद्धांथ पर हम शरीर पर कार्य कर रहे हैं।
जीवन में यदि हम आंतरिक अंगों को क्लीन करते हैं तो 90% बीमारी से बचे रहते हैं।इससे एनर्जी लेवल बढ़ेगा,नींद अच्छी आएगी, आंखों के नीचे झाइयां चली जाएंगी, हिमोग्लोबिन का लेवल ठीक होगा, कमर दर्द,गुर्दे की पथरी गल कर निकल जाएगी,महिलाओं की  पीसीओएस आदि समस्याएं ठीक होंगी। योगी प्रवीण आर्य ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं हार्ट को मजबूत करने के योगाभ्यास कराये और कहा कि योग एवं क्लींजिग थेरेपी स्वस्थ जीवन जीने की कला है तथा उन्होने पुरुषार्थ करने से होने वाले लाभोँ की विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री सन्देश मिश्रा, विनोद सिंह, पंकज आर्य, कोमल आर्या, अजय भारती, हेमन्त सिंह एवं डा प्रमोद सक्सेना आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह