योग एवं क्लींजिंग थेरेपी स्वस्थ जीवन जीने की कला :- प्रवीण आर्य
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- "हॉलिस्टिक जीवन धारा फाउंडेशन" गाजियाबाद द्वारा क्लींजिंग थेरेपी द्वारा दवामुक्त जीवन की संकल्पना पर आधारित नि:शुल्क सेमिनार का आयोजन होटल एलाइड, रेलवे रोड, बजरिया (घंटाघर के पास),गाजियाबाद में डॉ पीयूष सक्सेना पी.एच डी.(नेचुरोपैथी) अमेरिका,प्रणेता क्लींजिंग थेरेपी के सानिध्य में एवं सूत्रधार डॉ.यशपाल गुप्ता विशेषज्ञ क्लींजिंग थेरेपी व (कोर्डिनेटर उ.भारत) के नेतृत्व में किया गया।