संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"कश्यप वंशिय समाजहित संस्था रजि•" ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- उत्तरा प्रदेश के ग़ज़िआबाद हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास हिंडन विहार स्थित "कश्यप वंशिय समाजहित संस्था रजि•" के तत्वाधान मे श्रद्धा उपवन भगवान महर्षि कश्यप के प्रांगण मे हर्ष उल्लास से ध्वजारोह कर 76वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सदस्यों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम व कश्यप एकता जिंदाबाद के नारे लाये गये इस मोके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप, मोहित कश्यप, नितिन कश्यप, नरेश कश्यप, प्रकाश कश्यप, आर के कश्यप, रविंद्र कश्यप, डॉ नरेश कश्यप, ओमेन्दर कश्यप, राजेंद्र सिंह कश्यप, चंद्र मोहन कश्यप, राजकुमार कश्यप व पिंकी कश्यप सहित समस्या कश्यप समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे

एनसीसी "राष्ट्रीय ईसाई परिषद" जनगांव जिले के अध्यक्ष बने :- राजकुमार रोड्रिग्स

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ चेतन शर्मा दिल्ली : इस अवसर राजकुमार ने बताया ईसाइयों के खिलाफ हमले और विरोध छोटी सोच वाले हैं और समाज में कई हिंसा, विरोध, बलात्कार और अपमान हैं, तेलंगाना में ईसाई समुदाय के कल्याण की जिम्मेदारी लेना और उन्हें हिंसा से मुक्त करना और अपना सर्वश्रेष्ठ करने का वादा करना पर प्रथम कर्त्यव्य होगा।   उन्होंने बताया तेलंगाना राष्ट्रीय ईसाई परामर्श ने कहा कि हमारे तेलंगाना के 33 जिलों के सभी लोगों को हमारा सहयोग करना चाहिए और हम सभी को ईसाई समुदाय के विकास, सामाजिक कल्याण, आध्यात्मिक और आर्थिक स्थितियों के सभी पहलुओं में आगे रहने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और हम सभी को चाहिए हर चीज में आगे रहने के लिए मिलकर काम करें। आपकी मेहनत और हमारा प्रोत्साहन हमेशा आपके साथ रहेगा और इस अवसर ने प्रदेश के केंद्रीय नेताओं और सभी वरिष्ठ नेताओं को सम्मान दिलाया है उन्होंने खुद को आज़ाद करते समय यथासंभव कड़ी मेहनत करने का वादा किया। इसके अलावा डॉ. प्रीति दयाल को "राष्ट्रीय ईसाई परिषद" के लिए जनगांव जिले का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया इस मौके पर तेलंगाना राष्ट्रीय ईसाई परामर्श ने कहा क...

15 देशो से जुड़ेंगे आर्य बंधु, 24,25, 26 जनवरी को होगा अन्तर्राष्ट्रीय आर्य वेबिनार

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता :- केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के 47 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 24,25, 26 जनवरी 2025 को तीन दिवसीय ऑनलाइन अन्तर्राष्ट्रीय आर्य वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें आर्य समाज के उत्थान के लिए व ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी को सुबह 9 बजे आचार्य अखिलेशवर जी के ब्रह्मत्तव में यज्ञ होगा।दोपहर 12 बजे से आर्य महिला सम्मेलन व शाम 6 बजे आर्य प्रवासी सम्मेलन होगा।दिनांक 25 जनवरी को को महर्षि दयानन्द जी की 200 वीं जयन्ती के संकल्प पर चर्चा होगी और शाम 6 बजे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा।रविवार 26 जनवरी को को युवा शक्ति सम्मेलन व समापन सत्र सहित 9 सत्र रहेंगे। प्रमुख रूप से शिक्षा विद डॉ. अशोक कुमार चौहान,आनंद चौहान, भुवनेश खोसला (अमेरिका), प्रेम हंस (ऑस्ट्रेलिया),अग्निदेव (बांग्लादेश), विमल चढ़ा (नैरोबी), आर्य वटी बुलाकी (मॉरिशस), विमलेश बंसल, एस पी सिंह (बैंकॉक), हरीश सचदेवा (न्यूजीलैंड),नरदेव शास्त्री (नीदरलैंड), रवि मोहन दुबई, रामचंद्र आर्य (पाकिस्तान), विष्णु मित्र वेदा...

छजारसी टोल टेक्स पर हुआ "हिंदू युवा वाहिनी" के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवादाता चेतन शर्मा :- उतर प्रदेश के ग़ज़िआबाद मे 'हिंदू युवा वाहिनी" के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौर के नेतृत्व मे कुंवर सिद्धराज सिंह के "प्रदेश अध्यक्ष' बनाये जाने पर पहली बार ग़ज़िआबाद आगमन पर छजारसी टोल टेक्स पर फूल मलाओ द्वारा एडवोकेट मोहित कुमार व नितिन कश्यप द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं 'हिन्दू युवा वाहिनी' जिन्दबाद के नारे लगये गये इस अवसर पर भारी संख्या मे "हिन्दू युवा वाहिनी' के सदस्य एवं कार्यक्रम मौजूद रहे !