योगी प्रवीण आर्य ने उपचुनाव में मतदान कर हर्षोल्लास के साथ मनाया लोकतंत्र का पर्व

मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता ग़ज़िआबाद ) केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष योगी प्रवीण आर्य, प्रेम पुरी और बालू पुरा क्षेत्र निवासी और समाजसेवी एवं लेखक रविन्द्र आर्य ने मतदान किया और दोनों ने शक्ति केंद्र कालका गढ़ी श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर राष्ट्र के पक्ष में भाजपा को वोट दिया। प्रवीण और रविन्द्र का कहना है कि लोकतंत्र का पर्व आत्मनिर्भरता से स्वाभिमान की ओर यात्रा है। सशक्त महिला, समृद्ध समाज।

हमारी माताओं और बेटियों को आर्थिक रूप से अक्षम से सक्षम बनाने का काम मोदी और योगी सरकार ने किया है, तो इसका श्रेय मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार को जाता है।  आपको बता दें कि विधानसभा 56 गाजियाबाद सदर में उपचुनाव के लिए विधानसभा (भाजपा) प्रत्याशी संजीव शर्मा खड़े हैं। देश हित में भाजपा ने कश्मीर में धारा 370, 35 ए, तीन तलाक को मौलिक अधिकार, राम मंदिर निर्माण, समान सिविल कोर्ट के पक्ष में, लोकसभा में एनआरसी, सीएए बिल लाने, बांग्लादेशी घुसपैठ का विरोध, वक्फ बोर्ड का विरोध, सनातन बोर्ड के पक्ष में, नक्सलवाद अभियान, अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल पर नियंत्रण, उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी को समाप्त करने, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने, अपराधियों और गौ हत्यारों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने, प्रेम जाल, जमीन, थूक, मूत्र और वोट जिहादियों के मुद्दों को जोर-शोर से उठाना हमेशा से ही देश हित में भाजपा के एजेंडे का हिस्सा रहा है, जिसमें भाजपा सरकार ने देश हित के पक्ष में कई बिल लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में पारित किए हैं। इन सभी बातों से निष्कर्ष निकालते हुए आर्य बंधु की जोड़ी ने (भाजपा) के पक्ष में मतदान किया। गाजियाबाद महानगर के सोशल मीडिया सह संयोजक एवं नगर विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ता आकाश जैन ने भाजपा को वोट देते हुए भाजपा का एक प्रभावी नारा "बांटोगे तो काटोगे", "एक रहेंगे, नेक रहेंगे" दोहराया जिसे उन्होंने हिंदुओं की एकता का प्रतीक बताया है। उनका संदेश समाज में धर्म और जाति के आधार पर हो रहे विभाजन को रोकने और सामूहिक एकता को बढ़ावा देने की अपील करता है। उपचुनाव में आर्य बंधुओं की एकता को देखकर आकाश जैन कहते हैं कि यह नारा हिंदू समाज के अंदर एकता और अखंडता स्थापित करने के उद्देश्य से दिया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज को विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहना चाहिए और सभी प्रकार के मतभेदों से ऊपर उठकर राजनीतिक दल को देश हित के पक्ष में एक मजबूत और संगठित समाज का निर्माण करना चाहिए। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह