योगी प्रवीण आर्य ने उपचुनाव में मतदान कर हर्षोल्लास के साथ मनाया लोकतंत्र का पर्व
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता ग़ज़िआबाद ) केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष योगी प्रवीण आर्य, प्रेम पुरी और बालू पुरा क्षेत्र निवासी और समाजसेवी एवं लेखक रविन्द्र आर्य ने मतदान किया और दोनों ने शक्ति केंद्र कालका गढ़ी श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर राष्ट्र के पक्ष में भाजपा को वोट दिया। प्रवीण और रविन्द्र का कहना है कि लोकतंत्र का पर्व आत्मनिर्भरता से स्वाभिमान की ओर यात्रा है। सशक्त महिला, समृद्ध समाज।