महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन ने 23 वें नि शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता नीरज पांडे :-दिल्ली के महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन एनजीओ द्वारा वेस्ट गोरख पार्क स्थित 23 वें नि शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क जांच शिविर में   नेत्र रोग, रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा की गई। आयोजित जांच शिविर में नेत्र जांच शार्प साइट की प्रशिक्षित टीम तथा रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच बायोसिटी हैल्थ केयर जागृति एन्क्लेव द्वारा कि गई। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगों ने जांच करवाई। जांच में पाया गया कि 6 लोगो को मोतियाबिंद है जल्द ही संस्था द्वारा उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष रोहित जैन ने बताया कि प्रथम तनेजा के सानिध्य में जांच शिविर में मरीजों के जांच कराए गए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी रोगी को जांच कराने में कोई दिक्कत न हो। इस कार्य में प्रथम तनेजा के सहयोगी विजय गुप्ता , पूनम अग्रवाल , हिमानी कपूर , प्रवीण कुमार जैन रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अतिथि डॉ के पी सिंह विधानसभा प्रभारी - आप, विजय गुप्ता विधानसभा प्रचार मंत्री - आप, अतुल शर्मा मंडल कोषाध्यक्ष - भाजपा रहे। अध्यक्ष रोहित जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया और शार्प साइट व बायोसिटी हैल्थ केयर की टीम को धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा  स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना की।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत